इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना | आवेदन करें

By | January 3, 2023
Indira Gandhi Credit Card Scheme Rajasthan
Indira Gandhi Credit Card Scheme Rajasthan 2023

Indira Gandhi Credit Card Scheme Rajasthan 2023- जी हां दोस्तों अब राजस्थान सरकार बांट रही है 50 हजार रुपए वो भी बिना किसी बिना ब्याज Or सिक्योरिटी के. कोरोना महामारी के चलते छोटे छोटे व्यपारियो को बहुत ज्यादा पेसो की दिकत हुई है. क्यों की लॉकडाउन की वजह से धन्धे खतम से हो गए है. इनको मध्य नजर रखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने छोटे व्यापारियों को बिना किसी गारंटी के और बिना ब्याज के 50 हजार रुपए का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के एक साल तक देने की योजना ले कर आये है. जिसका नाम रखा है “इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना”.

बहुत से लोगों के सवाल है Indira Gandhi Credit Card Scheme 2023 ( इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना) में छोटे व्यपारियो को कैसे पचास हजार मिलेंगे. इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में कैसे आवेदन करे. और इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में किस किस को पचास हजार का लोन मिलेगा. और इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में कैसे ऑनलाइन आवेदन करे. ऐसे विभिन सवालो के जवाब और अधिक जानकारी के लिए इस पेज को अंत तक पढ़े.

इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण का लाभ किसे मिलेगा?(Who will get the benefit of loan under Indira Gandhi Credit Card Scheme?)

राजस्थान में कोरोना संकट से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे छोटे व्यापारियों और बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. क्यों की राजस्थान सरकार अगले 1 साल में प्रदेश में लगभग 5 लाख से ज्यादा खुदरा व्यापारी को 50 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन बिना गारंटी के देगी.

Who will get the benefit of the loan under the Indira Gandhi Credit Card Scheme

  • ऐसे छोटे व्यापारी जिसको को सहरी और निकाय ने प्रमाणपत्र दिया हो.
  • जिनको बेरोजगारी भत्ता न मिल रहा हो और उसकी मासिक आय 15000 से अधिक ना हो उसको भी इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा.
  • निकाय के सर्वे में रह गए व्यापारी डाउन वेंडिंग कमिटी के सिफारिश वाले व्यापारीयो को भी इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा.
  • ऐसा व्यापारी जिसका सर्वे में चयनित तो किया पर प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ हो उनको भी इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा.

Summery

Scheme NameIndira Gandhi Credit Card Scheme
Department Who Has to Release Loan Of Indira Gandhi Credit Card Scheme Implementation Autonomous Government Department Of Rajasthan
StateRajasthan
Loan Amount Without Interest50000/Rupees
IGCCS Scheme Start DateStarted In August 2023
Last Date To Apply for Indira Gandhi Credit Card Scheme 31 March 2023
Total how many will get the loan 5 Lakh And Above Small Business Men

इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना की प्रमुख बातें

इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में छोटे व्यापारी-बेरोजगारों को बिना ब्याज 50 हजार का लोन एक साल के लिए बिना किसी गारंटी ले सकेंगे कर्ज 50 हजार के लोन की क़िस्त आप 3 महीने बाद शुरू कर सकते हो.

बिना ब्याज के ऋण राशि की ये योजना मुख्य रूप से शहरी छोटे व्यपारियो को लिए लायी गयी है जिसमे, नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका शामिल है. सरकार के अनुसार गांव के बेरोजगारों और छोटे व्यपारियो के लिए मनरेगा जैसी योजना पहले से चल रही है.

क्रियान्वयन स्वायत्त शासन विभाग द्वारा इस योजना को लागु किया जायेगा जिसका नोडल अधिकारी जिला कलेक्टर होगा.

इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में कैसे आवेदन करे? (How to apply online

for Indira Gandhi Credit Card Scheme?)

  • सबसे पहले आवेदक को urban.rajasthan.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहाँ नए आदेश और परिपत्र को ध्यान से पढ़ना होगा और उसमे इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के आदेश के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब नया पेज खुलेगा उस में आप को आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आप को सबमिट बटन पर क्लिक करना चाहिए.
  • अब आप का आवेदन नोडल अधिकारी के पास जायेगा और उस को चेक करने के बाद क्लियर होगा आप को कितना पैसा मिलेगा.
  • इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में नोडल अधिकारी जिला कलेक्टर होगा.

Indira Gandhi Credit Card Scheme RajasthanLink To Apply Indira Gandhi Credit Card Scheme Rajasthan 2023

महान संतों की रोचक और अद्भुत जानकारी

आदिगुरु शंकराचार्य जी की जीवनीकृष्णसखा सुदामा जी की जीवनी
भगवान महादानी राजा बालिक की जीवनीमीराबाई की जीवनी
राजा हरिश्चंद्र जी की जीवनीगौतम बुद्ध की जीवनी
संत झूलेलाल जी की जीवनीगुरु नानक की जीवनी और चमत्कार
महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनीश्री जलाराम बापा की जीवनी
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीरानी पद्मिनी की जीवनी
गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनीपन्ना धाय की जीवनी
भक्त पीपा जी की जीवनीमहाराणा कुंभा की जीवनी
गुरुभक्त एकलव्य जी की जीवनीमहाराणा सांगा की जीवनी
वेद व्यास जी की जीवनीराधा स्वामी सत्संग इतिहास और गुरु जीवनी

भारत के राज्य उनका इतिहास और घूमने लायक जगह

जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलहिमाचल प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थल
पंजाब का इतिहास और पर्यटन स्थलहरियाणा का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तराखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलपश्चिम बंगाल का इतिहास और पर्यटन स्थल
झारखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलबिहार का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलराजस्थान का इतिहास और पर्यटन स्थल
मध्य प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ का इतिहास और पर्यटन स्थल
जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलगुजरात का इतिहास और पर्यटन स्थल

Frequently Aksing Question

Q- इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में शहर के छोटे व्यापारियों और बेरोजगारों को भी बिना ब्याज का पैसा मिलेगा?.

Ans-राजस्थान सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में सिर्फ नगरलिका, नगर निगम और नगरपरिषद छेत्र में रहने वाले छोटे बिज़नेस मेन और बेरोजगारों जो मिलेगा.

Q- इंदिरा गांधी शहर क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान में कब तक जारी रहेगी?.

Ans- इंदिरा गांधी शहर क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान में आने वाले सालो तक जारी रहेगी. क्यों की इस योजना में आवेदन कब तक कर सकते है उसकी कोई डेट जारी नहीं हुई है.

Q- इंदिरा गांधी शहर क्रेडिट कार्ड योजना में लोन की राशि कितनी है?.

Ans- इंदिरा गांधी शहर क्रेडिट कार्ड योजना में लोन की राशि 50000 आवेदन कर्ता को मिलते है.

राजस्थान कंप्यूटर टीचर भर्ती 2023 की मुख्य बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *