Biography Of Guru Gobind Singh || गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन परिचय

By | December 17, 2023
Biography Of Guru Gobind Singh
Biography Of Guru Gobind Singh

दोस्तों हम यहाँ सिखों के अंतिम गुरु गोविन्द सिंह जी की जीवनी पर बहुत ही रोचक जानकारी शेयर करने जा रहे है. इस लिए सभी पाठको से निवेदन है. गुरु गोविन्द सिंह जी की लाइफ की रोचक और अद्धभुत जानकारी के लिए इस पेज को अंत तक पढ़े. Biography Of Guru Gobind Singh- गुरु गोविन्द सिंह जी सिखो के दसवें सिख गुरु होने के साथ साथ एक योद्धा, कवि और दार्शनिक थे. आप सिखो के नौवे सिख गुरु तेग बहादुर के पुत्र थे जिनकी हत्या मुंगल सम्राट औरंगजेब द्वारा दिल्ली के लाल किले के पास सर कलम कर के कर दी गई थी. गुरु तेग बहादुर के पुत्र गोविंदराय भी अपने पिता की तरह धर्मात्मा और संतपुरुष थे. गुरु गोविंद सिंह जी ने भी धर्म की रक्षार्थ अपने आँखों के तारे चार बेटो की कुर्बानी दी थी.

आप पर ओरंगजेब जैसे क्रूर, अन्यायी, कटर और एक सनकी राजा ने अनेक कठोर यातनाये देकर धर्म पंथ से विचलित करना चाहा. वाह रे सत्पुरुष! आपने कभी समझौता नहीं किया. आप खालसा पंथ के पर्वतक के रूप में सिख धर्म में आदर के साथ पूजे जाते है. हालांकि आपने उनके समय उनको न पूज कर मानव की सेवा ही सच्चा धर्म का पाठ पढ़ाया था. आप सिखों के दसवें गुरु कहलाते है.

“सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं,

तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं”

गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनी (Biography Of Guru Gobind Singh)

आपका जन्म वर्तमान बिहार की राजधानी पटना में 22 दिसम्बर सन 1666 में माता गुजरी और पिता गुरु तेग बहादुर की इकलौती संतान के रूप में हुआ था. सच्चे गुरु आपका बचपन का नाम गोविन्द राय था. आपके पिता सिखों के नौवें गुरु थे. दोस्तों इनके जन्म के समय इनके पिता जी असम, बंगाल में एक धर्म प्रचार यात्रा पर थे. आपके पिता को हमेशा ही प्रचार अभियान के लिए विभिन्न जगहों का दौरा करना पड़ता था. सन् 1671 में गोबिंद राय अपने परिवार के साथ दानापुर की यात्रा पर गए और अपनी शुरुआती शिक्षा वहीं से प्राप्त की थी. गोविन्द राय जी ने संस्कृत, फारसी और मार्शल आर्ट भी सीखा. इसके बाद 1672 में उनकी आगे की शिक्षा लुधियाना के उत्तर-पूर्व में आनंदपुर में शुरू हुई थी.

आपके पिता जी की मृत्यु के बाद मात्र नौ साल में इन्हे सिख धर्म का दसवां एवं अंतिम गुरु बनाया गया था. साल 1699 की सभा में, गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा वाणी की स्थापना की – “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह”. और आपने गुरुग्रंथ साहब को ही आगे गुरु मानने का आदेश दिया था. इस लिए दोस्तों गुरु गोविन्द सिंह जी के बाद सिखों का गुरु “गुरुग्रंथ साहब” ग्रंथ ही गुरु माना जाता है.

आदिगुरु शंकराचार्य की जीवनी

गुरु गोबिंद सिंह का इतिहास / सारांश

नामगुरु गोविन्द (राय) सिंह
उपनामखालसा नानक,हिंद का पीर और भारत का संत
जन्म स्थानपटना बिहार
जन्म तारीख05-01-1666 (05 जनवरी 1666)
वंशसोढ़ी खत्री
माता का नाममाता गुजरी जी
पिता का नामगुरु तेग बहादुर जी
पत्नी का नाममाता जीतो, माता सुंदरी, माता साहिब देवन
बेटा और बेटी का नामजुझार सिंह ,जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह, अजीत सिंह
गुरु/शिक्षकगुरु तेग बहादुर जी
देशभारत
राज्य छेत्रपंजाब, हिमाचल, बिहार, हरयाणा, दिल्ली और नांदेड़ भारत
धर्मसिख
राष्ट्रीयताभारतीय
मृत्यु सन 07-10-1708 (7 अक्टूबर 1708)
मृत्यु स्थान नांदेड़ महाराष्ट्र
पोस्ट श्रेणीगुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनी
पूर्वाधिकारीगुरु तेग बहादुर
उत्तराधिकारीगुरु ग्रंथ साहिब
लड़ाईयाभंगानी,नादौन, गुलेर, आनंदपुर की लड़ाई (1700), आनंदपुर (1701 & 1704), निर्मोहगढ़, बसोली, चमकौर का प्रथम युद्ध (1702), सरसा नदी की लड़ाई (1704),चमकौर दूसरी लड़ाई
Biography Of Guru Gobind Singh

संत झूलेलाल जी की जीवनी

गुरु गोबिंद सिंह जी की लिखी गयी पवित्र सिख धर्म ग्रंथ और रचनाएँ

आपके द्वारा रचियत प्रमुख रचनाये इस प्रकार है, खालसा महिमा, चण्डी चरित्र, जाप साहिब, अकाल उस्तत, बचित्र नाटक, शास्त्र नाम माला, अथ पख्याँ चरित्र लिख्यते, ज़फ़रनामा है. आपने पांचवें सिख गुरु,गुरु अर्जन देव जी के द्वारा लिखित आदि ग्रंथ के नाम से सिख ग्रंथ को पूरा किया था. इसमें पिछले गुरुओं और संतों के भजन शामिल थे. दोस्तों इनके द्वारा आदि ग्रंथ को बाद में गुरु ग्रंथ साहिब के रूप में विस्तारित किया गया था.

मित्रो गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने अंतिम सालो में (1706) एक सलोक, दोहरा महला नौ अंग, और अपने पिता गुरु तेग बहादुर के सभी 115 भजनों के साथ धार्मिक ग्रंथ का दूसरा संस्करण जारी किया. गायन को अब श्री गुरु ग्रंथ साहिब कहा जाता था. श्री गुरु ग्रंथ साहिब की रचना पिछले सभी गुरुओं द्वारा की गई थी और इसमें कबीर आदि भारतीय अनेक संतों की परंपराएं और शिक्षाएं भी शामिल थीं.

दमदमा साहिब में आपने अपनी याद शक्ति और ब्रहमबल से श्री गुरूग्रंथ साहिब का उच्चारण किया और लिखारी भाई मनी सिंह ने गुरूबाणी को लिखा. गुरु गोबिंद सिंह जी रोज गुरूबाणी का उच्चारण करते थे और श्रद्धालुओं को गुरुबाणी के अर्थ बताते जाते और भाई मनी सिंह जी लिखते जाते. इस प्रकार लगभग पांच महीनों में लिखाई के साथ-साथ गुरुबाणी की जुबानी व्याख्या भी संपूर्ण हो गई.

खालसा पंथ की स्थापना कब और किसने एवं क्यों की थी?

When and by whom and why was the Khalsa Panth founded?. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” साल 1699 में गुरु गोविन्द सिंह जी ने 30 मार्च 1699 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ (पन्थ) की स्थापना की जो सिखों के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. दरअसल 1675 में, गुरु गोबिंद सिंह जी के पिता जी गुरु तेग बहादुर जी के पास कश्मीर पंडितों के एक दल ने मुगल सम्राट औरंगजेब के अधीन गवर्नर इफ्तिकार खान के उत्पीड़न से बचाने के लिए कहा. गुरु तेग बहादुर ने पंडितों की रक्षा करना स्वीकार किया. इसलिए उन्होंने औरंगजेब की क्रूरता के खिलाफ विद्रोह किया. औरंगजेब ने उन्हें दिल्ली बुलाया और आगमन पर, तेग बहादुर को इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए कहा गया.

गुरु तेग बहादुर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उन्हें और उनके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था. और 11 नवंबर, 1675 को दिल्ली के चांदनी चौक के पास अब शीशगंज गुरुद्वारा है के समीप सार्वजनिक रूप से उनका सिर कलम कर दिया गया था.

गुरु गोबिंद सिंह जी के पिता की अचानक मृत्यु ने उनको मजबूत बना दिया. क्योंकि वे सिख और हिन्दू समुदाय पर औरंगजेब द्वारा दिखाई गई क्रूरता के खिलाफ लड़ने के लिए दृढ़ थे. यह लड़ाई उनके बुनियादी मानवाधिकारों और सिख Hindu समुदाय के गौरव की रक्षा के लिए की गई थी.

खालसा पंथ (खालसा पंथ) की स्थापना कब की थी?

आपने धर्म एवं समाज की रक्षा हेतु ही 30 मार्च 1699 ई. में खालसा पंथ (Khalsa panth) की स्थापना की. आपने एक बलिदान की परीक्षा पास करवाकर पांच प्यारे के नाम के आगे सिंह का टाइटल दिया जिसका मतलब होता है शेर, बनाकर उन्हें गुरु का दर्जा देकर स्वयं उनके शिष्य बन जाते हैं. और कहते हैं-जहां पांच सिख इकट्ठे होंगे, वहीं मैं निवास करूगा. उन्होंने सभी जातियों के भेद-भाव को समाप्त करके समानता स्थापित की और उनमें आत्म-सम्मान की भावना भी पैदा की.

गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन संघर्ष और लड़ाईया

अपनी छोटी ही उम्र में अपने पिता जी गुरु तेग बहादुर जी को खोने के बाद आप सन 1675 को आप गुरु गद्दी पर विराजमान हुए। आपके दो बेटे साहिबजादा अजीत सिंह,साहिबजादा जुझार सिंह जी चमकौर की लड़ाई (1705) में शहीदी प्राप्र्त कर गए थे. आपके दो बेटे जोरावर सिंह और उनके छोटे भाई फतेह सिंह को आपकी माँ गुजरी के सामने दीवार में चीना दिया गया था. यह देख कर आपकी माँ गुजरी जी अपने पोतो का दर्द देख नहीं सकी और उन्होंने वही प्राण त्याग दिए थे.

Guru Gobind Singh ji with Sons
Guru Gobind Singh ji with Sons

और आपने धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की इस्थापना की. गुरु गोबिंद सिंह जी ने अनेक लड़ाई लड़ी जिसमे, भंगानी की लड़ाई (1688), नादौन की लड़ाई (1691), गुलेर की लड़ाई (1696), आनंदपुर की लड़ाई (1700), आनंदपुर (1701) की लड़ाई, निर्मोहगढ़ (1702) की लड़ाई, बसोली की लड़ाई (1702). और चमकौर का प्रथम युद्ध (1702), आनंदपुर लड़ाई (1704), सरसा नदी के पास की लड़ाई (1704), चमकौर की लड़ाई (1705) प्रमुख है. इसके आलावा आप हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी राजाओ से भी छोटी छोटी लड़ाईया लड़ी और उनको हराया भी.

सिखों के पांच “ककार” “के” नाम का क्या अर्थ होता है?

आप गुरु गोबिंद सिंह ने सिखों को हर समय पांच वस्तुओं को पहनने की आज्ञा दी थी जिसमें केश, कंघा, कड़ा, कच्छा और कृपाण शामिल हैं. जिसका पालन एक सच्चे खालसा को करना होता है.

  • कारा (कड़ा)- हाथ में पहने जाने वाला कड़ा
  • केश- बाल
  • कछेरा (कच्छा)-छोटा कच्छा
  • कंघा- लकड़ी से बनी बाल संवारने वाली कंघी
  • कृपाण- तलवार, छोटा चाकू

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पंज प्यारों के नाम क्या है!

  • दया राम-आप लाहौर के एक खत्री परिवार से थे और गुरु के लिए बलिदान के लिए सबसे पहले आगे आये थे.
  • धर्म दास- आप दिल्ली के एक जाट परिवार से ताल्लुक रखते थे और आप गुरु के बलिदान के लिए दो नंबर पर आये.
  • मोहकम चंद- आप द्वारका के एक दर्जी परिवार से थे.
  • हिम्मत चंद- आप जगन नाथ पुरी के रहने वाले थे और आप रसोइया का रोजगार करते थे.
  • साहिब चंद-आप बीदर कर्णाटक के रहने वाले थे और आपको संगत का पहला सिख भी पुकारा जाता है.
  • इन पांच सिख स्वयंसेवकों को गुरु ने पंज प्यारे या ‘पांच प्यारे’ के रूप में नामित किया था.

गुरु गोविंद सिंह जी का अंतिम समय और मृत्यु

नवाब वजीत खाँ ने दो पठान हत्यारों जमशेद खान और वसील बेग को गुरु के विश्राम स्थल नांदेड़ महाराष्ट्र में अपनी नींद के दौरान गुरु पर हमला करने के लिए भेजा. उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी को सोते हुए को चाकू मार दिया था. गुरु गोबिंद सिंह जी ने एक हमलावर जमशेद को अपनी तलवार से मार गिराया और दूसरे को संगत के सीखो ने मार दिया. दोस्तों कहाँ जाता है, दिल के पास घाव होने की वजह से गुरु गोबिंद सिंह जी ने 7 अक्टूबर 1708 नांदेड साहिब महाराष्ट्र में दिव्य ज्योति में लीन हो गए.

आप धर्म संस्कृति और देश की आन-बान और शान के लिए पूरा परिवार कुर्बान करके नांदेड महाराष्ट्र में श्री हुजूर साहिबद्ध में गुरुग्रंथ साहिब को गुरु का दर्जा देते हुए इसका श्रेय भी प्रभु को देते हुए कहते हैं. “आज्ञा भई अकाल की तभी चलाइयों पंथ, सब सिक्खन को हुक्म है गुरु मान्यों ग्रंथ”. गुरु गोबिंद सिंह जी ने 42 वर्ष तक जुल्म के खिलाफ डटकर मुकाबला करते हुए सन् 1708 को नांदेड में ही सचखंड गमन कर गए.

भारत के महान सन्त एवं महात्माओ की जीवनी

भगवान श्री राम की जीवनीभगवान श्री कृष्ण की जीवनी
भीष्म पितामह की जीवनीराधा स्वामी सत्संग इतिहास और गुरु जीवनी
आदिगुरु शंकराचार्य जी की जीवनीकृष्णसखा सुदामा जी की जीवनी
भगवान महादानी राजा बालिक की जीवनीमीराबाई की जीवनी
राजा हरिश्चंद्र जी की जीवनीगौतम बुद्ध की जीवनी
संत झूलेलाल जी की जीवनीगुरु नानक की जीवनी और चमत्कार
महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनीश्री जलाराम बापा की जीवनी
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीरानी पद्मिनी की जीवनी
Biography Of Guru Gobind Singhपन्ना धाय की जीवनी
भक्त पीपा जी की जीवनीमहाराणा कुंभा की जीवनी
गुरुभक्त एकलव्य जी की जीवनीमहाराणा सांगा की जीवनी
वेद व्यास जी की जीवनीसमर्थ गुरु रामदास की जीवनी
स्वामी हरिदास जी की जीवनीवेदव्यास जी की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु अर्जुन देव की जीवनी
चैतन्य महाप्रभु की जीवनीदेवनारायण का जीवन परिचय
महर्षि दधीचि की जीवनीमहर्षि रमण का जीवन परिचय
स्वामी दादू दयाल की जीवनीरंतीदेव जी की जीवनी
संत नामदेव की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
सन्त एकनाथ की जीवनीसन्त तुकाराम की जीवनी
संत रैदास की जीवनीसंत गुरु घासीदास जी की जीवनी
संत तिरुवल्लुवर की जीवनीसेवा मूर्ति ठक्कर बापा की जीवनी
स्वामी रामतीर्थ जी की जीवनीसंत माधवाचार्य जी की जीवनी
संत वल्लभाचार्य जी की जीवनीमत्स्येंद्रनाथ जी की जीवनी
राजर्षि अंबरीश की जीवनीदिव्यदृष्टा संजय की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु तेग बहादुर की जीवनी
सप्तऋषियों की जीवनीमलूकदास जी की जीवनी
निम्बार्काचार्य जी की जीवनीसंत शेख सादी की जीवनी
भक्त प्रह्लाद की जीवनीमहारथी कर्ण की जीवनी
भक्त बालक ध्रुव की जीवनीजिज्ञासु नचिकेता की जीवनी
महारथी कर्ण की जीवनीगुरु भक्त अरुणी की जीवनी
भक्त उपमन्यु की जीवनीकृष्ण सखा उद्धव की जीवनी
महावीर स्वामी की जीवनीओशो की जीवनी

1857 ईस्वी की क्रांति और उसके महान वीरों की रोचक जानकारी

1857 ईस्वी क्रांति के महान वीरों की गाथा1857 की क्रांति में महान रानियों का योगदान
अजीजन बेगम की जीवनीअकबर खान की जीवनी
अज़ीमुल्लाह खान की जीवनीपृथ्वीराज चौहान III की जीवनी
आनंद सिंह जी की जीवनीअवन्ति बाई लोधी की जीवनी
अमरचंद बांठिया जी की जीवनीस्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी
बंसुरिया बाबा की जीवनीतात्या टोपे की जीवनी
मंगल पांडे की जीवनीमहारानी तपस्विनी की जीवनी
बेगम हजरत महल की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
भास्कर राव बाबासाहेब नरगुंडकर कौन थेकुमारी मैना की जीवनी
महारानी जिंदा कौर की जीवनीवीर सुरेंद्र साय की जीवनी
झलकारी बाई की जीवनीवृंदावन तिवारी की जीवनी
तिलका मांझी की जीवनीसूजा कंवर राजपुरोहित की जीवनी
पीर अली की जीवनीबाबू कुंवर सिंह की जीवनी
ईश्वर कुमारी की जीवनीठाकुर कुशल सिंह की जीवनी
उदमी राम की जीवनीचौहान रानी की जीवनी
जगत सेठ रामजीदास गुड़ वाला की जीवनीजगजोत सिंह की जीवनी
ज़ीनत महल की जीवनीजैतपुर रानी की जीवनी
जोधारा सिंह जी की जीवनीटंट्या भील की जीवनी
ठाकुर रणमत सिंह की जीवनीनरपति सिंह जी की जीवनी
दूदू मियां की जीवनीनाहर सिंह जी की जीवनी
मौलवी अहमदुल्लाह फैजाबादी की जीवनीखान बहादुर खान की जीवनी
गोंड राजा शंकर शाह की जीवनीरंगो बापूजी गुप्ते की जीवनी
बरजोर सिंह की जीवनीराजा बलभद्र सिंह की जीवनी
रानी तेजबाई की जीवनीवीर नारायण सिंह जी की जीवनी
वारिस अली की जीवनीवलीदाद खान की जीवनी
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जीवनीनाना साहब पेशवा की जीवनी
राव तुलाराम की जीवनीबाबू अमर सिंह जी की जीवनी
रिचर्ड विलियम्स की जीवनीबहादुर शाह ज़फ़री की जीवनी
राव रामबख्श सिंह की जीवनीभागीरथ सिलावट की जीवनी
महाराणा बख्तावर सिंह की जीवनीअहमदुल्लाह की जीवनी
Biography Of Guru Gobind Singh

भारत के प्रमुख युद्ध

हल्दीघाटी का युद्धहल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईचित्तौड़गढ़ किला
विश्व की प्राचीन सभ्यताएंझेलम का युद्धकलिंग युद्ध का इतिहास
1845 ई. में सिखों और अंग्रेजों का युद्धभारत चीन युद्ध 1962कश्मीर का इतिहास और युद्ध 1947-1948
सोमनाथ का युद्धतराइन का प्रथम युद्धतराइन का दूसरा युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्धपानीपत की दूसरी लड़ाईपानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई
खानवा की लड़ाई 1527नादिरशाह का युद्ध 1739 ईसवीप्लासी का युद्ध 1757 ई
Biography Of Guru Gobind Singh

भारत के राज्य और उनका इतिहास और पर्यटन स्थल

जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलहिमाचल प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थल
पंजाब का इतिहास और पर्यटन स्थलहरियाणा का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तराखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलपश्चिम बंगाल का इतिहास और पर्यटन स्थल
झारखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलबिहार का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलराजस्थान का इतिहास और पर्यटन स्थल
मध्य प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ का इतिहास और पर्यटन स्थल
उड़ीसा का इतिहास और पर्यटन स्थलगुजरात का इतिहास और पर्यटन स्थल
Biography Of Guru Gobind Singh

FAQs

Q- गुरु गोविंद सिंह जी सीखो के कोनसे गुरु थे?

Ans- श्री गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के दसवें और अंतिम संत सतगुरु थे.

Q- खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी?

Ans- 30 मार्च 1699 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ (पन्थ) की स्थापना सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह जी ने की थी.

Q- गुरु गोबिंद सिंह जी ने कौन कौन सी लड़ाइयां लड़ी थी?

Ans- सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह जी ने भंगानी की लड़ाई (1688), नादौन की लड़ाई (1691), गुलेर की लड़ाई (1696), आनंदपुर की लड़ाई (1700), आनंदपुर (1701) की लड़ाई, निर्मोहगढ़ (1702) की लड़ाई, बसोली की लड़ाई (1702). और चमकौर का प्रथम युद्ध (1702), आनंदपुर लड़ाई (1704), सरसा नदी के पास की लड़ाई (1704), चमकौर की लड़ाई (1705) प्रमुख है. इनके आलावा भी इन्होने हिमाचल के राजाओ को भी हराया था.

Sikh Dharma Official Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *