Biography of Maharana Kumbha || महाराणा कुंभा

By | September 19, 2023
Biography of Maharana Kumbha
The Biography of Maharana Kumbha

Biography of Maharana Kumbha- दोस्तों राजस्थान की पहचान राजपुताना और यहाँ के वीरों के बलिदान के लिए पूरी दुनिया जाना जाता है. यहाँ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से लेकर राणा सांगा और पन्ना धाय, मीरा बाई और अनेक संत और बलिदानियों की भूमि का जन्म स्थल रहा है. यहाँ की हवेलिया, किले, वीर भूमि झुंझुनूं, सीकर,चूरू तो एक तरफ बलिदानो का प्रतीक चित्तौडग़ढ़ है. भारत के सबसे बड़े जौहर रानी पद्मिनी जी की गाथा है तो यही चित्तौडग़ढ़ के पास हल्दीघाटी भी है, जहाँ राणा के विरो ने अकबर को हराया था. तो दोस्तों चलते है, और आज को बताते है वीर महाराणा कुंभा की जीवनी (Biography of Maharana Kumbha) और उनके बहादुरी के किस्से. पाठको से निवेदन है वीर महाराणा कुंभा जी रोचक जानकारी के लिए इस पेज को अंत तक पढ़े.

Biography of Maharana Kumbha (महाराणा कुंभा जी की जीवनी)

राजस्थान की स्थापत्य कला के पिता महाराणा कुंभा का जन्म 1415 ईस्वी के आस-पास में मेवाड़ हुआ था. आपकी माता जी का नाम परमार वंश की राजकुमारी सौभाग्य देवी था. आपके पिता जी मेवाड़ के राजा थे और उनका नाम महाराणा मोकल था. महाराणा कुंभा वर्ष 1433 इसी में केवल 18 वर्ष की आयु में अपने पिता महाराणा मोकल की जनधन हत्या के पश्चात महाराणा कुंभा मेवाड़ के राज गद्दी पर बैठा. उस समय मेवाड़ अनेक विपत्तियों से जूझ रहा था प्रतिकूल परिस्थितियों में अल्प वयस्क महाराणा कुंभा के सामने युद्ध के बादल मंडराते स्पष्ट दिख रहे थे. उसके पिता के हत्यारे महाराणा खेता की पत्नी के पुत्र व उसका समर्थक मेहता पवार स्वतंत्र रूप से घूम रहे थे. और विद्रोह का झंडा खड़ा करके चुनौती दे रहे थे. मेवाड़ का राज दरबार भी सिसोदिया व राठौर दो गुटों में बट हुआ था.

Summary

नामकुम्भकर्ण सिंह सिसोदिया/महाराणा कुंभा
उपनामराजस्थान की स्थापत्य कला के पिता/महाराणा कुंभकर्ण या कुंभकर्ण सिंह
जन्म स्थानमेवाड़
जन्म तारीख1415 ईस्वी
वंशसिसोदिया
माता का नामसौभाग्य देवी
पिता का नाममहाराणा मोकल
पत्नी का नाममीराबाई
पेशाशासक
बेटा और बेटी का नामबेटी रमाबाई, दो बेटे रायमल और उदा (उदयसिंह)
गुरु/शिक्षकमहाराणा मोकल
देशभारत
राज्य छेत्रराजस्थान, मेवाड़
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
किलो का निर्माणमहाराणा कुंभा ने मेवाड़ के 84 दुर्गों में से 32 दुर्गे अकेले उन्होंने ही बनवाए थे
मृत्यु1468 ईस्वी
पोस्ट श्रेणीBiography of Maharana Kumbha (महाराणा कुंभा की जीवनी)
वेबसाइटराजस्थान स्टेट ऑफिसियल वेबसाइट
The Biography of Maharana Kumbha

राजस्थान के जिलों का इतिहास और पर्यटक स्थल और रोचक जानकारी

झुंझुनू जिले का इतिहास और झुंझुनू क्यों प्रसिद्ध हैझुंझुनू के प्रसिद्ध घूमने लायक जगह
चूरू जिले का इतिहास और चूरू क्यों प्रसिद्ध हैचूरू के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
नागौर जिले का इतिहास और नागौर क्यों प्रसिद्ध हैबीकानेर जिले का इतिहास और बीकानेर क्यों प्रसिद्ध है
सीकर जिले का इतिहास और सीकर क्यों प्रसिद्ध हैटोंक जिले का इतिहास और टोंक क्यों प्रसिद्ध है
जोधपुर जिले का इतिहास और जोधपुर क्यों प्रसिद्ध हैकोटा जिले का इतिहास और कोटा क्यों प्रसिद्ध है
अजमेर जिले का इतिहास और अजमेर क्यों प्रसिद्ध हैबूंदी जिले का इतिहास और बूंदी क्यों प्रसिद्ध है
भीलवाड़ा जिले का इतिहास और भीलवाड़ा क्यों प्रसिद्ध हैबारा जिले का इतिहास और बारा क्यों प्रसिद्ध है
झालावाड जिले का इतिहास और झालावाड क्यों प्रसिद्ध हैश्रीगंगानगर जिले का इतिहास और श्रीगंगानगर क्यों प्रसिद्ध है
हनुमानगढ़ जिले का इतिहास और हनुमानगढ़ क्यों प्रसिद्ध हैपाली जिले का इतिहास और पाली क्यों प्रसिद्ध है
सिरोही जिले का इतिहास और सिरोही क्यों प्रसिद्ध हैशेखावाटी का इतिहास
The Biography of Maharana Kumbha

महाराणा कुंभा के पिता की हत्या का प्रतिशोध

महाराणा कुंभा का भाई भी जिसका नाम खेमा था उसकी महत्वाकांक्षा भी मेवाड़ राज्य की गद्दी प्राप्त करने की और लगी हुई थी. जिसकी प्राप्ति के लिए वह मांडू के सुल्तान की शरण में पहुंच कर वहां से सहायता प्राप्त करने के लिए मांडू के सुल्तान की शरण में पहुंच कर वहां से सहायता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा था. और दिल्ली सुल्तान फिरोज़ शाह तुगलक की मृत्यु के बाद दिल्ली की सल्तनत काफी कमजोर हुई थी.

और उसी समय वर्ष 1398 ईसवी में तैमूरी आक्रमण के कारण दिल्ली के केंद्रीय शासक की जड़े हिल गई थी. दिल्ली के तख्त पर उस समय सैयद शासक बैठे थे. जिनक शक्ति को अनेकों शक्तियां चुनौतियां दे रही थी और जिनका राजपाट छोड़कर संकुचित हो चुका था. परिणाम स्वरूप दूरवर्ती प्रदेश जिसमें जौनपुर, मालवा, गुजरात, ग्वालियर, नागौर आदि स्वतंत्र होकर अपना राजा बनाने में लगे हुए थे.

इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए महाराणा कुंभा ने सर्वप्रथम अपनी आंतरिक समस्याओं के समाधान की ओर ध्यान केंद्रित किया. भाग्य से उस समय तीन-चार वर्षों तक मेवाड़ राज्य से लगे हुए उसके पड़ोसी मुस्लिम राज्य मालवा और गुजरात के शासकों की कुदृष्टि मेवाड़ राज्य पर नहीं पड़ी. और इस कारण राणा कुंभा निश्चित होकर अपनी स्थिति को सुदृढ़ कर सका. उसे अपने पिता के हत्यारों की को सजा देना भी जरूरी था.

उसे इस कार्य में मारवाड़ के राव रणमल की सहायता प्राप्त हुई और. वह अपने चाचा और “मेरा” को मृत्यु के घाट उतार का चाचा के लड़के एकता तथा मेहता पवार को भागकर मालवा के सुल्तान की शरण में जाकर जान बचानी पड़ी. अब कुंभा ने अपने शत्रुओं से निवृत्त होकर अपने खोए हुए राज्य को पुनः प्राप्त करने में अपना ध्यान लगाया. जो संकटकालीन समय में मेवाड़ से विलय हो गए थे. कुंभा ने निश्चय किया कि वह उन क्षेत्रों को पुनः हासिल करेगा. अतः उसने अपना विजय अभियान चालू किया और बूंदी अभियान गागरोन, सिरोही इत्यादि अभियानों के द्वारा अपने खोए हुए गांव और क्षेत्र को पुनः विजय करने में सक्षम रहा.

महाराणा कुंभा की विजय (Victory of Maharana Kumbha)

महाराणा कुंभा मालवा और गुजरात के सुल्तानों को हराने के पश्चात कुंभा ने अनेक महत्वपूर्ण विजय कि जैसे कुंभलगढ़ प्रशासित के अनुसार अनेकों प्रदेशों पर विजय प्राप्त की थी. मालवा के सुल्तान मोहम्मद खिलजी ने मेवाड़ पर 5 बार आक्रमण किए किंतु महाराणा कुंभा ने उसे मार कर भगा दिया. महाराणा ने रणथंबोर को पुनः जीत लिया था और अजमेर पर भी विजय प्राप्त की थी. गुजरात के सुल्तान को भी पराजय का स्वाद चखा दिखया था. जिसने बेवजह मेवाड़ पर आक्रमण किया था.

(Maharana ) महाराणा कुंभा द्वारा किले का निर्माण

मित्रों वीर महाराणा कुंभा ने मेवाड़ के 84 दुर्गों में से 32 दुर्गे अकेले उन्होंने ही बनवाए थे. इन निर्माणों में सामरिक महत्व का अधिक ध्यान दिया गया था कुंभलगढ़ के प्रसिद्ध दुर्ग का पुनर्निर्माण करवाया इसके अलावा बसंती दुर्ग मचान का दुर्ग अचलगढ़ का दुर्ग मटका दुर्ग इत्यादि का निर्माण करवाया. कुंभलगढ़ का दुर्ग का निर्माण कार्य 1446 ईस्वी में प्रारंभ किया था जो 1458 इसमें पूर्ण हुआ उन्होंने चित्तौड़गढ़ का दुर्ग भी पुनर्निर्माण करवाया था. जो उनके धवल यश और अनेक गौरवपूर्ण विषयों का सम्मान कर आता है.

जेम्स टॉड के अनुसार महाराणा कुंभा ने अपने राज्य को निश्चिती शुद्र दुर्गों से सुख संपन्न संपन्न करके अपना नाम चिर स्थाई कर दिया. परंतु ऐसे वीर प्रताप ही विद्वान साहित्य अनुरागी ललित कलाओं के संरक्षक और प्रजा वत्सल महाराणा कुंभा का अंत अति दुख और शौक जनक हुआ. उसके ही पुत्र उदा अथवा उदय सिंह ने उसकी हत्या कर दी तथा वह 1468 इसी में सेवा मेवाड़ के राज्य सिंहासन पर बैठा.

जीएस शर्मा के अनुसार महाराणा कुंभा की मृत्यु केवल उसकी जीवन लीला की समाप्ति ही नहीं थी. साथ में संपूर्ण कला साहित्य शौर्य अधिक की परंपरा की गति का विरोध रुकावट भी था. कुंभा के पश्चात इस प्रकार की सर्वोत्तम मुखी उन्नति की परछाई मेवाड़ में नहीं दिखाई देती है. सबसे बड़ी विशेषता जो हम कुंभा के व्यक्तित्व में पाते हैं. वह विजय नीति की वैज्ञानिक चलता वैज्ञानिकता तथा कूटनीति है. धार्मिक क्षेत्र में वह उस समय समय से ऊपर उठा था वास्तव में कुंभा एक महान विजेता था.

Fort of Maharana Kumbha
Fort of Maharana Kumbha

Maharana Kumbha murdered by son (महाराणा कुंभा की बेटे द्वारा हत्या)

इस में कोई दोराहा ही नहीं की महाराणा कुंभा के बाद मेवाड़ की दशा उदास हो गयी थी. दोस्तों कुंभा के बेटे उदय सिंह द्वारा की गई अपने पिता कुंभा की बुरी तरह हत्या के कारण मेवाड़ राज्य की हालत दिनों दिन खराब होती गयी. मित्रो महाराणा कुंभा के समय मेवाड़ उन्नति के जिस शिखर पर पहुंच चूका था. वो अब अवंती की ओर जाना शुरू हो चूका था. उदा को मेवाड़ की जनता शासक स्वीकार करने को कोई तैयार नहीं हुआ. परिणाम स्वरूप उदय सिंह और उसके भाइयों में खून रक्त पूर्ण उत्तराधिकार संघर्ष हुआ. जिसमें उसके भाई रायमल ने सिंहासन प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की. और मेवाड़ का शासक बना दुष्ट उदय सिंह पराजित और अपमानित होकर अपने कुल की मर्यादा के विपरीत मालवा के सुल्तान की शरण में सहायता प्राप्त करने के उद्देश्य से पहुंचा.

मेवाड़ की इस अराजकता पूर्ण स्थिति का लाभ पड़ोसी राज्यों ने उठाया और मेवाड़ राज्य के बड़े हिस्से पर उन्होंने कब्जा कर लिया परंतु रायमल ने भी योग्यता पूर्ण ढंग से शासन किया. और मेवाड़ की शत्रु के आक्रमण से अनेकों बार रक्षा की और शत्रु खदेड़ दिए गए. जोधपुर के राठौड़ों से उसने मित्रता की और हाडा राजाओ से भी मधुर संबंध बनाए. और अपनी स्थिति को सुदृढ़ किया किंतु इसी बीच उसके पुत्रों में झगड़ा प्रारंभ होने और दो पुत्रों की असमय मृत्यु हो जाने. तथा संघ का मेवाड़ प्रति आकर चले जाने के कारण उसका अंतिम समय दुख दुख में हो गया था.

परंतु उसकी मृत्यु के पूर्व सांगा वापस मेवाड़ चला आया अतः रायमल ने उसे अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. राजमल की मृत्यु के पश्चात वर्ष 1508 इसी में सांगा मेवाड़ के गद्दी पर बैठा राणा सांगा के गद्दी पर बैठने के पश्चात ही मेवाड़ राज्य का उत्कर्ष उत्कर्ष काल पुनः प्रारंभ हो जाता है.

महाराणा कुंभा द्वारा रचित कृतियां

आपके द्वारा लिखित प्रमुख कृतियां इस प्रकार है, संगीत मीमांसा, गीतगोविन्द, चंडीशतक व्रती, सूड़प्रबंध, संगीतसुधा, संगीतरत्नाकर टीका, संगीतक्रम दीपिका, कामराज रतिसार, दर्शनशास्त्र, हरिवतिक्रमं, वाध प्रबंधन, संगीत सुधा, नाटकराज, शिल्पशास्त्र थी.

महान संत महापुरुषों की जीवनी

भगवान श्री राम की जीवनीभगवान श्री कृष्ण की जीवनी
भीष्म पितामह की जीवनीराधा स्वामी सत्संग इतिहास और गुरु जीवनी
आदिगुरु शंकराचार्य जी की जीवनीकृष्णसखा सुदामा जी की जीवनी
भगवान महादानी राजा बालिक की जीवनीमीराबाई की जीवनी
राजा हरिश्चंद्र जी की जीवनीगौतम बुद्ध की जीवनी
संत झूलेलाल जी की जीवनीगुरु नानक की जीवनी और चमत्कार
महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनीश्री जलाराम बापा की जीवनी
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीरानी पद्मिनी की जीवनी
गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनीपन्ना धाय की जीवनी
भक्त पीपा जी की जीवनीमहाराणा कुंभा की जीवनी
गुरुभक्त एकलव्य जी की जीवनीमहाराणा सांगा की जीवनी
वेद व्यास जी की जीवनीसमर्थ गुरु रामदास की जीवनी
स्वामी हरिदास जी की जीवनीवेदव्यास जी की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु अर्जुन देव की जीवनी
चैतन्य महाप्रभु की जीवनीदेवनारायण का जीवन परिचय
महर्षि दधीचि की जीवनीमहर्षि रमण का जीवन परिचय
स्वामी दादू दयाल की जीवनीरंतीदेव जी की जीवनी
संत नामदेव की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
सन्त एकनाथ की जीवनीसन्त तुकाराम की जीवनी
संत रैदास की जीवनीसंत गुरु घासीदास जी की जीवनी
संत तिरुवल्लुवर की जीवनीसेवा मूर्ति ठक्कर बापा की जीवनी
स्वामी रामतीर्थ जी की जीवनीसंत माधवाचार्य जी की जीवनी
संत वल्लभाचार्य जी की जीवनीमत्स्येंद्रनाथ जी की जीवनी
राजर्षि अंबरीश की जीवनीदिव्यदृष्टा संजय की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु तेग बहादुर की जीवनी
सप्तऋषियों की जीवनीमलूकदास जी की जीवनी
निम्बार्काचार्य जी की जीवनीसंत शेख सादी की जीवनी
भक्त प्रह्लाद की जीवनीमहारथी कर्ण की जीवनी
भक्त बालक ध्रुव की जीवनीजिज्ञासु नचिकेता की जीवनी
महारथी कर्ण की जीवनीगुरु भक्त अरुणी की जीवनी
भक्त उपमन्यु की जीवनीकृष्ण सखा उद्धव की जीवनी
महावीर स्वामी की जीवनीओशो की जीवनी

1857 ईस्वी की क्रांति के महान वीरों का जीवन परिचय और रोचक जानकारी

1857 ईस्वी क्रांति के महान वीरों की गाथा1857 की क्रांति में महान रानियों का योगदान
अजीजन बेगम की जीवनीअकबर खान की जीवनी
अज़ीमुल्लाह खान की जीवनीपृथ्वीराज चौहान III की जीवनी
आनंद सिंह जी की जीवनीअवन्ति बाई लोधी की जीवनी
अमरचंद बांठिया जी की जीवनीस्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी
बंसुरिया बाबा की जीवनीतात्या टोपे की जीवनी
मंगल पांडे की जीवनीमहारानी तपस्विनी की जीवनी
बेगम हजरत महल की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
भास्कर राव बाबासाहेब नरगुंडकर कौन थेकुमारी मैना की जीवनी
महारानी जिंदा कौर की जीवनीवीर सुरेंद्र साय की जीवनी
झलकारी बाई की जीवनीवृंदावन तिवारी की जीवनी
तिलका मांझी की जीवनीसूजा कंवर राजपुरोहित की जीवनी
पीर अली की जीवनीबाबू कुंवर सिंह की जीवनी
ईश्वर कुमारी की जीवनीठाकुर कुशल सिंह की जीवनी
उदमी राम की जीवनीचौहान रानी की जीवनी
जगत सेठ रामजीदास गुड़ वाला की जीवनीजगजोत सिंह की जीवनी
ज़ीनत महल की जीवनीजैतपुर रानी की जीवनी
जोधारा सिंह जी की जीवनीटंट्या भील की जीवनी
ठाकुर रणमत सिंह की जीवनीनरपति सिंह जी की जीवनी
दूदू मियां की जीवनीनाहर सिंह जी की जीवनी
मौलवी अहमदुल्लाह फैजाबादी की जीवनीखान बहादुर खान की जीवनी
गोंड राजा शंकर शाह की जीवनीरंगो बापूजी गुप्ते की जीवनी
बरजोर सिंह की जीवनीराजा बलभद्र सिंह की जीवनी
रानी तेजबाई की जीवनीवीर नारायण सिंह जी की जीवनी
वारिस अली की जीवनीवलीदाद खान की जीवनी
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जीवनीनाना साहब पेशवा की जीवनी
राव तुलाराम की जीवनीबाबू अमर सिंह जी की जीवनी
रिचर्ड विलियम्स की जीवनीबहादुर शाह ज़फ़री की जीवनी
राव रामबख्श सिंह की जीवनीभागीरथ सिलावट की जीवनी
महाराणा बख्तावर सिंह की जीवनीअहमदुल्लाह की जीवनी
Biography of Maharana Kumbha

भारत के प्रमुख युद्ध

हल्दीघाटी का युद्धहल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईचित्तौड़गढ़ किला
विश्व की प्राचीन सभ्यताएंझेलम का युद्धकलिंग युद्ध का इतिहास
1845 ई. में सिखों और अंग्रेजों का युद्धभारत चीन युद्ध 1962कश्मीर का इतिहास और युद्ध 1947-1948
सोमनाथ का युद्धतराइन का प्रथम युद्धतराइन का दूसरा युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्धपानीपत की दूसरी लड़ाईपानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई
खानवा की लड़ाई 1527नादिरशाह का युद्ध 1739 ईसवीप्लासी का युद्ध 1757 ई
Biography of Maharana Kumbha

भारत के राज्य और उनका इतिहास और पर्यटन स्थल

जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलहिमाचल प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थल
पंजाब का इतिहास और पर्यटन स्थलहरियाणा का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तराखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलपश्चिम बंगाल का इतिहास और पर्यटन स्थल
झारखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलबिहार का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलराजस्थान का इतिहास और पर्यटन स्थल
मध्य प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ का इतिहास और पर्यटन स्थल
उड़ीसा का इतिहास और पर्यटन स्थलगुजरात का इतिहास और पर्यटन स्थल
Biography of Maharana Kumbha

Youtube Videos Links

आदिगुरु शंकराचार्य की जीवनीhttps://youtu.be/ChQNNnW5BpI
महादानी राजा बलि की जीवनीhttps://youtu.be/Xar_Ij4n2Bs
राजा हरिश्चंद्र की जीवनीhttps://youtu.be/VUfkrLWVnRY
संत झूलेलाल की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=oFiudeSc7vw&t=4s
महर्षि वाल्मीकि की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=PRg2D0b7Ryg&t=206s
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=-zo8M3i3Yys&t=38s
गुरु गोबिंद सिंह की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=amNaYHZm_TU&t=11s
भक्त पीपा जी की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=5MEJPD1gIJw
गुरुभक्त एकलव्य की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=jP5bUP6c2kI&t=232s
कृष्णसखा सुदामा की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=Y2hAmKzRKt4&t=217s
मीराबाई की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=d6Qe3dGN27M&t=3s
गौतम बुद्ध की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=ookD7xnURfw&t=4s
गुरु नानक जी की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=mHui7KiZtRg&t=21s
श्री कृष्ण की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=9bSOn2TiAEg&t=1s
भगवान श्री राम की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=aEaSpTMazEU&t=52s
मलूकदास जी की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=ALYqc0ByQ8g
श्री जलाराम बापा की जीवनीhttps://www.youtube.com/watch?v=s2xbAViUlfI&t=6s
Biography of Maharana Kumbha

FAQs

Q- महाराणा कुंभा की हत्या कब और किसने की थी?

Ans-महाराणा कुंभा की हत्या 1468 में उसके पुत्र उदा (उदयसिंह ) ने की थी.

Q- महाराणा कुंभा के माता और पिता के क्या नाम है?

Ans- महाराणा कुंभा की माता का नाम सौभाग्य देवी और आपके पिता जी का नाम महाराणा मोकल था.

Q- राजस्थान की स्थापत्य कला के पिता किसे कहाँ जाता है?

Ans-राजस्थान की स्थापत्य कला के पिता महाराणा कुंभा को कहा जाता है.

नोट- We have collected the information recorded in this article on the Biography of Maharana Kumbha from online websites, newspapers, and various books. We hope the information available here will help the students with the questions coming in the competitive examination. We request our readers. does not verify the correctness of the information provided here. Therefore, students should search for official information to know the truth. (Biography of Maharana Kumbha)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *