Biography of Babu Amar Singh | बाबू अमर सिंह कौन थे?

By | December 15, 2023
Biography of Babu Amar Singh
Biography of Babu Amar Singh

दोस्तों हम यहाँ रोचक जानकारी शेयर करने जा रहे है. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक बिहार राज्य के आरा जिले में जगदीशपुर के बाबू अमर सिंह की जीवनी (Biography of Babu Amar Singh). और वो अद्भुत जानकारी जिसके बारे में आप आज से पहले अनजान थे. बाबू कुंवर सिंह की मृत्यु के बाद प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की बागडोर का नेतृत्व अमर सिंह ने किया था. अमर सिंह ने सिंहासन पर बैठने के बाद एक और अंग्रेजों को हराने का निश्चय किया. और दूसरी ओर अपने राज्य में सुदृढ़ शासन प्रबंध स्थापित किया. वीर विनायक दामोदर सावरकर ने लिखा है. बाबू अमर सिंह “कुंवर सिंह” की तरह ही वीर, उदार और पराक्रमी थे.

बाबू अमर सिंह कौन थे?

बाबू अमर सिंह बाबू कुंवर सिंह के सबसे छोटे भाई थे. आपका जन्म जगदीशपुर में हुआ था, आपके पिता जी साहिबजादा थे , जो जगदीशपुर के राजा थे. साहिबजादा जी आपको बहुत प्यार करते थे. बाबू अमर सिंह जी धार्मिक प्रवृत्ति का होने के कारण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण किया था. अमर सिंह के पढ़ने लिखने में रुचि थी, एक इतिहासकार के अनुसार वह रामायण एवं महाभारत का जमकर पाठ करते थे.

1857 ईस्वी की क्रांति में बाबू अमर सिंह क्यों कूदे थे?

दोस्तों बाबू अमर सिंह पहले तो अंग्रेजों से संघर्ष करने के पक्ष में नहीं थे. उनका यह मानना था कि अंग्रेज बहुत शक्तिशाली है. परंतु बाबू कुंवर सिंह ने एक प्रमुख सरदार हरकिशन के परामर्श पर क्रांति में भाग लेने का निश्चय किया. जब बाबू कुंवर सिंह ने अंग्रेजों का विरोध किया, तब अमर सिंह भी उनकी तरफ आकर्षित हुए. दोस्तों पहले तो हरकिशन सिंह ही बाबू कुंवर सिंह के प्रधान परामर्शदाता थे. जब बाबू अमर सिंह ने अपने भाई को अंग्रेजों से लड़ाई करते हुए देखा तो वे भी अंग्रेज विरोधी कैंप में शामिल हो गए. हरकिशन सिंह अमर सिंह से ईशा करते थे,अतः उन्होंने इसे पसंद नहीं किया. बाद में बाबू कुंवर सिंह राजनीतिक सूझबूझ के चलते उन्होंने बाद में निष्ठा के साथ युद्ध किया.

1857 ईस्वी प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
1857 ईस्वी प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम

Summary

नामबाबू अमर सिंह
उपनामजगदीशपुर के बाबू अमर सिंह
जन्म स्थानजगदीशपुर, बिहार
जन्म तारीख
वंशराजपूत
माता का नाम
पिता का नामसाहिबजादा
पत्नी का नाम
उत्तराधिकारीबाबू कुंवर सिंह
भाई/बहनबाबू कुंवर सिंह
प्रसिद्धिस्वतंत्रता सेनानी
रचना
पेशाक्रांतिकारी
पुत्र और पुत्री का नाम
गुरु/शिक्षकसाहिबजादा
देशभारत
राज्य क्षेत्रबिहार
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
भाषाभोजपुरी/हिंदी
मृत्यु1859 ईस्वी
मृत्यु स्थाननेपाल
जीवन काललगभग 65 वर्ष
पोस्ट श्रेणीBiography of Babu Amar Singh (बाबू अमर सिंह की जीवनी)
Biography of Babu Amar Singh

बाबू अमर सिंह का 1857 ईस्वी की क्रांति क्या योगदान था?

जगदीशपुर छोटी रियासत होते हुए भी उसका प्रभाव बिहिया आदि स्थानों पर था. मुंगल सम्राट शाहजहां ने जगदीशपुर के जमीदार को राजा की उपाधि प्रदान की थी. जगदीशपुर के अंतिम शासक राजा अमर सिंह ही थे. कुंवर सिंह के गद्दी छोड़ने के बाद बिहार में अमर सिंह ने 8 महीनों तक क्रांति का नेतृत्व किया था. उस समय कुंवर सिंह उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों में लड़ने में व्यस्त थे.

दोस्तों जब अंग्रेज गवर्नर आयर ने जगदीशपुर पर विजय प्राप्त कर ली. तब अमर सिंह ने पहाड़ी क्षेत्रों में अपना प्रभाव बढ़ाना प्रारंभ किया। और ब्रिटिश कंपनी के विरुद्ध छापामार युद्ध जारी रखा. एवं सासाराम के बीच आवागमन के मार्ग को अमर सिंह ने अवरुद्ध कर दिया.

मिस्टर कोस्टले के अनुसार सासाराम के आसपास के क्षेत्रों पर अमर सिंह का दबदबा बहुत बढ़ गया था. आरा के आसपास के गांवों में भी स्थिति भयावह थी. उन्होंने लिखा है कि इन छेत्रो में पुलिस का कोई प्रभाव नहीं था.

पटना के कमिश्नर ने बंगाल सरकार के सचिव को 6 सितंबर 1857 ईस्वी को एक पत्र लिखा. कि जब तक अमर सिंह आसपास के क्षेत्रों में रहेगा. तब तक आरा जिले में शांति कभी स्थापित नहीं हो सकती. यह भी संभव है कि आरा पर पुनः विद्रोहियों का अधिकार हो जाए.

यदि आरा में पुनः विद्रोही का कबजा हो गया तो वह पटना एवं गया तथा संपूर्ण बिहार के लिए एक सरदर्द हो जाएगा. सरकार ने घोषणा की जो भी अमर सिंह को पकड़वाएगा उसे ₹2000 का पुरस्कार दिया जाएगा. जिसे बाद में बढ़ाकर ₹5000 कर दिया गया था. निशान सिंह और हरकिशन सिंह को पकड़ने के लिए सरकार ने क्रमशः 1000 एवं ₹500 देने की घोषणा की थी.

बाबू अमर सिंह और अंग्रेजो के मध्य शाहाबाद की लड़ाई

ग्रैंड ट्रक रोड के निकट कुरीडीह में अमर सिंह ने टेलीफोन की लाइन काट दी और पहाड़ियों की ओर चले गए. दक्षिण शाहाबाद में कुछ महीनों तक अमर सिंह ने गुरिल्ला युद्ध में अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए. अमर सिंह की रणनीति अंग्रेजों के लिए बहुत घातक सिद्ध हुई. अधिकांश स्थानों पर अमर सिंह ने अंग्रेजों को पराजित किया. यदि उन्हें पता चलता कि अंग्रेजों की विजय निश्चित है. तो वह अपनी सेना को छोटे-छोटे दलों में बाट कर अनेक पूर्व निर्धारित रास्ते में भेज देते.

इस तरह अमर सिंह की सेना देखते ही देखते गायब हो जाती. और अंग्रेज सेना उसका पीछा करके कुछ भी प्राप्त नहीं कर पाती. अंग्रेज हमेशा यही सोचते थे कि सेना का मुकाबला कैसे किया जाए. और लड़ाई में अंग्रेजों को अपनी विजय निश्चित लगती थी, पर विजय प्राप्त नहीं कर पाते थे. इस प्रकार दूसरे स्थल पर उन्हें फिर अमर सिंह की शक्तिशाली सेना से युद्ध करना पड़ता था.

ब्रिटिश आर्मी के अफसर नौकरी क्यों छोड़ी थी?

अमर सिंह के युद्ध कौशल एवं वीरता से निराश होकर ब्रिटिश जनरल ई.लुगार्ड ने 17 जून को त्याग पत्र दे दिया और इंग्लैंड वापस चला गया. उसके स्थान पर जनरल डग्लस को शिफ्ट किया गया, उसकी सेना भी युद्ध क्षेत्र छोड़कर वापस शिविर में चली गई. 28 फरवरी 18 सो 58 ईस्वी को शाहाबाद के मजिस्ट्रेट मिस्टर बैक ने कमिश्नर को लिखा था. कि उसने अमर सिंह की तलाश का बहुत प्रयास किया था.

बाबू अमर सिंह मुठभेड़ ई.लुगार्ड के साथ कोई ई.लुगार्ड ने आरा से रीवा की ओर प्रस्थान किया. जहां बाबू अमर सिंह के कुछ लोगों ने उसे बाधा पहुंचाने का प्रयास किया. पर उसने उन लोगों को जंगल में खदेड़ दिया. अमर सिंह और ई.लुगार्डके बीच पुणे जगदीशपुर में लड़ाई हुई परंतु या भी विद्रोही सेना को जंगल की ओर भागने के लिए विवश होना पड़ा. जगदीशपुर पर अपना प्रभाव बनाए रखने के लिए ई.लुगार्ड ने 4 यूरोपियन सैनिक टुकड़ी और 1 सिखों की कंपनी को कैप्टन नॉर्मन के नेतृत्व में रखा था.

अमर सिंह और अंग्रेजो के मध्य जगदीशपुर की लड़ाई

10 मई 1858 ईस्वी को यह सूचना प्राप्त हुई कि कर्नल कोरफील्ड पिरो आ रहा है. दलीपपुर में भी कुछ मुठभेड़ हुई. 13 मई 1858 ईस्वी को जब लुगार्ड पीरों में विश्राम कर रहा था. तब अमर सिंह की सेना ने अंग्रेज सेना को परास्त करके उनके कैंप में तहलका मचा दिया था. लुगार्ड ने 14 मई को जगदीशपुर से सेना के प्रधान को लिखा, कि अंग्रेज सेना गर्मी से बहुत परेशान हो चुकी है और उसे बहुत क्षति उठानी पड़ी है. अब मैं विद्रोहियों पर अधिकार करने या भगाने में असमर्थ हूं. 15 मई 1858 ईस्वी को अमर सिंह के सैनिकों ने लुगार्ड की सेना पर आक्रमण कर दिया.

परंतु अंग्रेज सैनिक जगदीशपुर के दक्षिण जंगल की ओर भाग गए. 16 मई 1858 ईस्वी को अंग्रेज सैनिकों ने हरकिशन के गांव में आग लगाकर उसे बर्बाद कर दिया. ब्रिटिश सेना ने अमर सिंह के मकान को भी नष्ट कर दिया था. सर लुगार्ड ने एक कैंप लगाया था,ताकि आरा, दुमरांव, बक्सर, भोजपुर तथा सासाराम में विद्रोहियों को शांत कर उन्हें वहां से हटाया जा सके.

पटना पर प्रजा मंडल के आयुक्त ने सरकार को लिखा था कि यथाशीघ्र जगदीशपुर के जंगल को कटवा दिया जाए. ताकि विद्रो जंगल में न छुप सके. 20 मई को लुगार्ड तथा अमर सिंह के मध्य मुठभेड़ हुई जिसमें अंग्रेज सेना ने उन्हें पीछे हटने के लिए विवश किया पर उन पर कब्जा नहीं कर सकी.

29 जुलाई 18 सो 58 ईस्वी को अमर सिंह कारीसाथ आए. 30 जुलाई को महोली में कर्नल वालटर से उनकी मुठभेड़ हुई, जिसमें 750 सैनिक मारे गए. अंग्रेज सेनापति ने 09 अक्टूबर 1858 ईस्वी को दानापुर से क्रांतिकारियों को कुचलने की एक योजना बनाई। जिसके अनुसार जगदीशपुर, चौगाई, पीरों, कारीसाथ में सैनिक भेजे गए.

बाबू अमर सिंह का अंतिम समय

13 अप्रैल 1859 ईसवी को पटना के कमिश्नर मिस्टर फरगुसन ने सरकार को लिखा कि, बहुत से क्रांतिकारी नेपाल की तराईयों में छिपे हुए हैं. बाबू अमर सिंह भी साहस के साथ घूम रहा है. 24 नवंबर 1859 ईस्वी को पलामू जिला के करौंदा गांव में अमर सिंह विशाल सेना के साथ पाए गए. नाना साहब के नेपाल चले जाने के बाद अक्टूबर 1859 ईस्वी में अमर सिंह नेपाल चले गए थे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने नाना साहब की सेना की एक टुकड़ी का नेतृत्व संभाल लिया था.

1857 ईस्वी के महान क्रांतिकारियों की रोचक जानकारी

1857 ईस्वी क्रांति के महान वीरों की गाथा1857 की क्रांति में महान रानियों का योगदान
अजीजन बेगम की जीवनीअकबर खान की जीवनी
अज़ीमुल्लाह खान की जीवनीपृथ्वीराज चौहान III की जीवनी
आनंद सिंह जी की जीवनीअवन्ति बाई लोधी की जीवनी
अमरचंद बांठिया जी की जीवनीस्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी
बंसुरिया बाबा की जीवनीतात्या टोपे की जीवनी
मंगल पांडे की जीवनीमहारानी तपस्विनी की जीवनी
बेगम हजरत महल की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
भास्कर राव बाबासाहेब नरगुंडकर कौन थेकुमारी मैना की जीवनी
महारानी जिंदा कौर की जीवनीवीर सुरेंद्र साय की जीवनी
झलकारी बाई की जीवनीवृंदावन तिवारी की जीवनी
तिलका मांझी की जीवनीसूजा कंवर राजपुरोहित की जीवनी
पीर अली की जीवनीबाबू कुंवर सिंह की जीवनी
ईश्वर कुमारी की जीवनीठाकुर कुशल सिंह की जीवनी
उदमी राम की जीवनीचौहान रानी की जीवनी
जगत सेठ रामजीदास गुड़ वाला की जीवनीजगजोत सिंह की जीवनी
ज़ीनत महल की जीवनीजैतपुर रानी की जीवनी
जोधारा सिंह जी की जीवनीटंट्या भील की जीवनी
ठाकुर रणमत सिंह की जीवनीनरपति सिंह जी की जीवनी
दूदू मियां की जीवनीनाहर सिंह जी की जीवनी
मौलवी अहमदुल्लाह फैजाबादी की जीवनीखान बहादुर खान की जीवनी
गोंड राजा शंकर शाह की जीवनीरंगो बापूजी गुप्ते की जीवनी
बरजोर सिंह की जीवनीराजा बलभद्र सिंह की जीवनी
रानी तेजबाई की जीवनीवीर नारायण सिंह जी की जीवनी
वारिस अली की जीवनीवलीदाद खान की जीवनी
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जीवनीनाना साहब पेशवा की जीवनी
राव तुलाराम की जीवनीBiography of Babu Amar Singh
रिचर्ड विलियम्स की जीवनीबहादुर शाह ज़फ़री की जीवनी
राव रामबख्श सिंह की जीवनीभागीरथ सिलावट की जीवनी
महाराणा बख्तावर सिंह की जीवनीअहमदुल्लाह की जीवनी
Biography of Babu Amar Singh

भारत के महान साधु संतों की जीवनी और रोचक जानकारी

भगवान श्री राम की जीवनीभगवान श्री कृष्ण की जीवनी
भीष्म पितामह की जीवनीराधा स्वामी सत्संग इतिहास और गुरु जीवनी
आदिगुरु शंकराचार्य जी की जीवनीकृष्णसखा सुदामा जी की जीवनी
भगवान महादानी राजा बालिक की जीवनीमीराबाई की जीवनी
राजा हरिश्चंद्र जी की जीवनीगौतम बुद्ध की जीवनी
संत झूलेलाल जी की जीवनीगुरु नानक की जीवनी और चमत्कार
महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनीश्री जलाराम बापा की जीवनी
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीरानी पद्मिनी की जीवनी
गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनीपन्ना धाय की जीवनी
भक्त पीपा जी की जीवनीमहाराणा कुंभा की जीवनी
गुरुभक्त एकलव्य जी की जीवनीमहाराणा सांगा की जीवनी
वेद व्यास जी की जीवनीसमर्थ गुरु रामदास की जीवनी
स्वामी हरिदास जी की जीवनीवेदव्यास जी की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु अर्जुन देव की जीवनी
चैतन्य महाप्रभु की जीवनीदेवनारायण का जीवन परिचय
महर्षि दधीचि की जीवनीमहर्षि रमण का जीवन परिचय
स्वामी दादू दयाल की जीवनीरंतीदेव जी की जीवनी
संत नामदेव की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
सन्त एकनाथ की जीवनीसन्त तुकाराम की जीवनी
संत रैदास की जीवनीसंत गुरु घासीदास जी की जीवनी
संत तिरुवल्लुवर की जीवनीसेवा मूर्ति ठक्कर बापा की जीवनी
स्वामी रामतीर्थ जी की जीवनीसंत माधवाचार्य जी की जीवनी
संत वल्लभाचार्य जी की जीवनीमत्स्येंद्रनाथ जी की जीवनी
राजर्षि अंबरीश की जीवनीदिव्यदृष्टा संजय की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु तेग बहादुर की जीवनी
सप्तऋषियों की जीवनीमलूकदास जी की जीवनी
निम्बार्काचार्य जी की जीवनीसंत शेख सादी की जीवनी
भक्त प्रह्लाद की जीवनीमहारथी कर्ण की जीवनी
भक्त बालक ध्रुव की जीवनीजिज्ञासु नचिकेता की जीवनी
महारथी कर्ण की जीवनीगुरु भक्त अरुणी की जीवनी
भक्त उपमन्यु की जीवनीकृष्ण सखा उद्धव की जीवनी
महावीर स्वामी की जीवनीओशो की जीवनी

भारत के प्रमुख युद्ध

हल्दीघाटी का युद्धहल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईचित्तौड़गढ़ किला
विश्व की प्राचीन सभ्यताएंझेलम का युद्धकलिंग युद्ध का इतिहास
1845 ई. में सिखों और अंग्रेजों का युद्धभारत चीन युद्ध 1962कश्मीर का इतिहास और युद्ध 1947-1948
सोमनाथ का युद्धतराइन का प्रथम युद्धतराइन का दूसरा युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्धपानीपत की दूसरी लड़ाईपानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई
खानवा की लड़ाई 1527नादिरशाह का युद्ध 1739 ईसवीप्लासी का युद्ध 1757 ई
Biography of Babu Amar Singh

भारत के राज्य और उनका इतिहास और पर्यटन स्थल

जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलहिमाचल प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थल
पंजाब का इतिहास और पर्यटन स्थलहरियाणा का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तराखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलपश्चिम बंगाल का इतिहास और पर्यटन स्थल
झारखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलबिहार का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलराजस्थान का इतिहास और पर्यटन स्थल
मध्य प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ का इतिहास और पर्यटन स्थल
उड़ीसा का इतिहास और पर्यटन स्थलगुजरात का इतिहास और पर्यटन स्थल
Biography of Babu Amar Singh

FAQs

Q- बाबू अमर सिंह किसके भाई थे?

Ans- बाबू अमर सिंह जगदीशपुर बिहार के राजा बाबू कुंवर सिंह के छोटे भाई थे, जो उनके बाद जगदीशपुर की गद्दी पर बैठे थे और 1857 की क्रांति में भाग लिया था.

भारत की संस्कृति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *