India china war 1962 || भारत चीन युद्ध 1962

By | September 11, 2023
India china war 1962
India china war 1962

India china war 1962- भारत और चीन का युद्ध होना था उसकी पृष्ठभूमि 23 मई 1951 को तैयार होनी शुरू हो गई थी. भारत और चीन का यह युद्ध वास्तव में सन् 1962 की आरंभ हो गया था. इस युद्ध के पीछे मुख्य कारण चीन की कूटनीति थी और इसी नीति ने चीन को भारत के विरुद्ध कर दिया था. इस समझौते के तहत चीन ने तिब्बत को एक स्वायत्त शासन दे दिया था. तथा वहां भारतीय हितों को संरक्षण का भी आश्वासन दिया था. इस समझौते को भारत सरकार ने भी मान्यता प्रदान कर दी थी. चीन ने यह समझौता भंग करते हुए फरवरी 1952 में तिब्बत की राजधानी ल्हासा में सैन्य मुख्यालय स्थापित कर लिया था. और चीन की सीमा भारत के साथ जुड़ गई तथा सीमा विवाद का रूप इस युद्ध का एक प्रमुख कारण बना.

विवाद को खत्म करने के उद्देश्य से भारत ने दिंसबर 1903 में अपना एक समुदाय जो कि शिष्ट मंडल के नाम से जाना जाता है. उसे चीन की राजधानी भेजा. इस पहल के परिणाम स्वरूप 29 अप्रैल, 1954 को दोनों राष्ट्रों के मध्य पंचशील समझौता हुआ. इस इस समझौते के तरत भारत ने तिब्बत पर चीन के प्रभुत्व को स्वीकार करते हुए एक-दूसरे की प्रभुसत्ता का सम्मान, आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने, एक-दूसरे पर आक्रमण न करने के सिद्धांत का अनुसरण करने का वचन दिया. इस समझौते की आड़ में चीन ने अपनी चालें चलनी शुरू कर दी थी.

इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब जुलाई 1958 में चीन द्वारा प्रकाशित एक मानचित्र में नेफा के असम तक. लद्दाख की ओर चुशूल तथा अक्साई चिन व उत्तर प्रदेश के बाराहोती तथा निति दर्रा तक का क्षेत्र उसने अपनी राष्ट्रीय सीमा के अंतर्गत दिखाया. इसी के साथ उसने अपनी सैनिक गतिविधियां भी तेज कर दी थीं. हमारी सरकार को इसे सुधारने के लिए समय ही नहीं मिल पाया है। इसके साथ ही चीन अपनी कूटनीतिक चालों को चलता रहा तथा सैनिक महत्त्व की दृष्टि से चौकियों तथा रास्तों का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया.

जब चीन ने मैकमोहन सीमारेखा लाँधि

दिसंबर 1958 में भारत सरकार ने पुनः इसका विरोध किया तो चीन ने प्रतिक्रिया स्वरूप कहा, चीन ब्रिटेन द्वारा निर्धारित मैकमोहन सीमारेखा को मान्यता नहीं देता. और भारत द्वारा प्रदत्त सीमारेखा में 50,000 वर्ग मील से भी अधिक क्षेत्र चीन का है. जिसमें लगभग 15,000 वर्ग मील क्षेत्र लद्दाख की ओर 32,000 वर्ग मील क्षेत्र नेफा की ओर तथा शेष 3,000 वर्ग मील क्षेत्र मध्यवर्ती भागों में स्थित है. भारत को चीन से ऐसी आशा नही थी जैसा कि चीन ने किया चीन के इस व्यवहार ने भारत को बहुत आधरण पहुँचाया. तथा हिन्दू, चीनी का जो भाई-भाई का संदेश भेज रहा था अब तो वह भी व्यर्थ लग रहा था.

जिस समय चीन ने तिब्बत पर अपना प्रभाव जमाना शुरू किया तो उन्होंने तिब्बती लोगों पर दमन नीति भी अपनाई. 31 मार्च, 1959 को तिब्बती नेता दलाई लामा तथा असंख्य तिब्बती लोगों ने भागकर भारत में शरण ली. भारत द्वारा तिब्बती लोगों को शरण देने से चीन खुलकर विरोध में आ गया. साथ ही उसने नेफा तथा असम के क्षेत्रों में तिब्बती शरणार्थियों के वेश में जासूस भेजकर वस्तुस्थिति का जायता लिया और भारत-विरोधी कार्यवाही तेज कर दी.

India china war 1962

इसी के साथ चीन में भारत पर आरोप लगया कि वह तिब्बत के सशस्त्र विद्रोहियों को संरक्षण प्रदान कर रहा है. इस आरोप के बहाने चीन के सशस्त्र सैनिकों ने भारत सीमा में 10 से 15 मील तक प्रवेश करके चौकियों पर आक्रमण आरंभ कर दिया. इस आक्रमण में केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवान शहीद हुए. 20 अक्टूबर, 1959 को चीनी सैनिकों ने घात लगाकर पेट्रोलिंग करते समय आक्रमण किया था. आज भी 20 अक्टूबर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ‘पुलिस स्मृति बल ‘दिवस’ के रूप में मनाता है.

भरत तो सदैव ही शांति चाहता था. चीन के रूढ़ स्वभाव दिखाने पर भी भारत पीछे नही हटा उसने 1959 नंवबर में चीन को समझने समझोते के लिए प्रस्ताव रखा. जिसमें भारत में चीन से यह आवंदन किया कि वह भारत की सीमाओं व क्षेत्र से अपना अधिकार हष ले व उन्हे मुक्त कर दे. चीन कसे इन शांति प्रस्तावों की परवाह नहीं थी उसने अपनी सेनाओं को आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा.

इसके साथ ही अक्साई चिन के दक्षिणी एवं पश्चिमी क्षेत्रों पर मार्गों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया. इधर भारत के लगातार शांति प्रयासों के परिणामस्वरूप अप्रैल 1960 में चीन ने प्रधानमंत्री चाऊ-एन-लाई दिल्ली आए और लगभग 6 दिन तक शांतिवार्त्ता चली, परंतु यह भी सफल नहीं रही. इसके बाद दोनों देशों के विशेषज्ञों की बैठक भी हुई, जिसमें चीन ने कश्मीर के क्षेत्र को भारत के क्षेत्र के रूप में स्वीकार नहीं किया. तथा भूटान व सिक्किम के उत्तर में तिब्बत सीमा पर वात्ता करना भी उन्हें स्वीकार नहीं हुआ. अतः सभी वार्त्ताओं का परिणाम शून्य ही रहा.

चीन और पाकिस्तान की कूटनीति योजना

चीन ने अपनी कूटयोजना के तहत मई 1962 में पाकिस्तान के साथ एक समझौता करके कराकोरम क्षेत्र के उत्तर में कश्मीर का 300 वर्ग मील क्षेत्र अपने अधिकार में ले लिया. जिससे उसकी योजना के लिए एक नया रास्ता खुल गया. भारत ने इसका विरोध किया, परंतु नागरिक यातायात के लिए अक्साई चिन सड़क का उपयोग उचित करार दिया. वह भारत के उत्तरी क्षेत्र में अपना कूटनीतिक एवं सैनिक जाल लगातार बिछाता जा रहा था. जिसमें भारत अपनी शांतिप्रियता के कारण स्वयं ही फंसता गया. 1962 के आरंभ में चीन ने अपनी सैनिक कार्यवाहियों में तेजी लानी शुरू कर दी थी. जून में ‘पंचशील समझौते’ की अवधि भी समाप्त हो गई थी. अतः उसने सभी परिस्थितियों को अनुकूल बना लिया था.

चीन ने अपनी आरंभिक लड़ाई के लिए भारत, तिब्बत व भूटान से लगे हुए थागला क्षेत्र को चुना और सितंबर 1961 में सीमा चौकियों में छिटपुट सैनिक कार्यवाही आरंभ कर दी. भारत अपनी प्रतिरक्षात्मक नीति के कारण दबाव में आता गया और 10 अक्टूबर, 1962 को चीन के नमकाचू नामक ‘भारतीय सीमा चौकी पर आक्रमण कर दिया, जिससे भारत को भारी आघात पहुंचा, क्योंकि चीन के पहले से ही अपनी आपूर्ति व्यवस्था के संपूर्ण साधन जुटा लिये थे. जबकि भारत की सेना बड़ी कठिनाई के साथ वहां पहुंच पा रही थी. भारतीय सेना ने इस आक्रमण के जवाब में चीन ने नेफा के ढोला क्षेत्र में स्थिति मजबूत बना ली थी.

भारत चीन सेनाओं के मध्य शक्ति का मापन

भारत एवं चीन के मध्य लड़े गए इस युद्ध में शाक्ति एवं संख्या के दृष्टिकोण से चीन की सेना भारत से कहीं अधिक श्रेष्ठ थी. चीन के पास जहां सैनिक संख्या बहुत अधिक थी, वहां उसकी सेना अत्यंत सुसंगठित, सुप्रशिक्षित एवं शास्त्रास्त्रों से सज्जित भी थी. एक तरह से चीन की सेना संसार की सबसे बड़ी थलसेना के रूप में थी. 1962 में केवल तिब्बत में चीन की 14 डिवीजन सेना थी, जबकि कुल भारतीय सेना में डिवीजनों की संख्या 10 से भी कम थी.

चीन की सेना इस प्रकार थी-वायुसेना लड़ाकू विमान- 4,000, अन्य विमान- 3,000, कुल विमान 7,000. थलसेना-माओ-त्से-तुंग की लाल सेना – 2,35,00,000, ख. चीन की नियमित सेना – 40,50,000.

भारत की सेना में व्यक्तियों को संख्या तो पहले से ही कम थी. साथ ही उनके पास युद्ध में खड़े रहने के लिए मार्गो का भी अभाव था. उनके पास न तो साधन थे और न ही अस्त्र शस्त्र. भारत को काफी क्षति हुई जब चीन ने अचानक हमला कर दिया. लद्दाख क्षेत्र इस क्षेत्र में 114 पैदल ब्रिगेड को नियुक्त किया गया था. सितंबर 1962 में एक और बटालियन 13 कुमाऊँक को भी लद्दाख में तैनात किया गया. अस्थायी तौर पर लेह में स्थित था. इस प्रकार अब 114 ब्रिगेड में 5 बटालियन हो गए.

लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश पर चीन का आक्रमण

20 अक्टूबर को चीन ने भारत के उत्तर-पश्चिम लद्दाख के चिपचैप क्षेत्र से लेकर उत्तर-पूर्व सीमांत एजेंसी (नेफा) अथवा अब के अरुणाचल प्रदेश के खिंजमान व ढोला चौकी के बीच अनेक भारतीय चौकियों पर आकस्मिक धावा बोलकर उन्हें अपने अधिकार में कर लिया. जब भारत पर अचानक यह हमला हुआ तो वह स्वयं को संभाल नही पाया और उसे बहुत हानि उठानी पड़ी. लेकिन चीन में तुरन्त इसका फायदा उठाया भारत अपनी सैन्य शक्ति में कभी के कारण कुशलत्य पूर्वक अपने ऊपर हुए आक्रमण का जवाब नही दे पाया.

21 अक्टूबर को प्रातःकाल लगभग 5 बजे चीनियों ने त्सांगघर में स्थित भारतीय सेना के सातवें ब्रिगेड मुख्यालय पर भी अपना अधिकार जमा लिया और ब्रिगेडियर सहित अनेक तैन्याधिकारियों को बंदी बनाने में सफल हुए. साथ ही चीन ने बूमला में सिक्ख रेजीमेंट पर हमला कर दिया, जहां एक संघर्ष के पश्चात् पुनः चीनी सैनिकों को सफलता प्राप्त हो गई. बूमला का अधिकार हो जाने से चीन की अब तवांग के लिए भी रास्ता प्राप्त हो गया.

नेफा क्षेत्र की कार्यवाही

22 अक्टूबर 1962 को चीनी सेना ने अपनी निर्धारित योजना के अनुसार तवांग पर भी धावा बोल दिया तथा तीन ओर से भारत की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. योजनानुसार चीनी सेना मैकमोहन सीमारेखा को लांघते हुए आगे बढ़ने लगी भारतीयसेना ने उसका विरोध किया. 24 अक्टूबर को चीन ने अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र में दो ओर से हमला कर दिया. तवांग की ओर तेजी से साथ बढ़ती हुई चीनी सेना ने बोमडीला, कीबूतु, लुंपू तथा ससाफौला आदि भारतीय चौकियों पर अपना कब्जा जमा लिया. इस क्षेत्र में चीनी आक्रमण अत्यंत प्रभावशालरी सिद्ध हुआ. 4 तथा 25 अक्टूबर को चीन ने तवांग क्षेत्र पर तीन ओर से हमला करके उसे अपने अधिकार में कर लिया.

उस दिन की घटना ने भारतीय सेना को शस्त्रास्त्रों के अभाव में वहां से हटना पड़ा. उसमें लद्दाख क्षेत्र के चुशूल पर भी कब्जा कर लिया। 30 अक्टूबर को पुनः एक हमला करके जाराला तथा दमचोक चौकियों पर भी चीन का कब्जा हो गया तथा वालोंग तक पहुंचने में उसे सफलता हासिर हो गई. 3 नवंबर को चीन ने अपनी सेना को पुनर्गठित किया तथा सिक्किम व भूटान के बीच स्थित चुंबी घाटी में लगभग 18,000 सैनिक उत्तार दिए. उस समय चीन ने लद्दाख के क्षेत्र में लगभग 2,300 वर्ग मील का क्षेत्र अपने अधीन कर लिया था. इस दौरान भारतीय सेना के साथ कड़ा संघर्ष होता रहा.

राजस्थान के जिलों का इतिहास और पर्यटन स्थल और रोचक जानकारी

झुंझुनू जिले का इतिहास और झुंझुनू क्यों प्रसिद्ध हैझुंझुनू के प्रसिद्ध घूमने लायक जगह
चूरू जिले का इतिहास और चूरू क्यों प्रसिद्ध हैचूरू के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
नागौर जिले का इतिहास और नागौर क्यों प्रसिद्ध हैबीकानेर जिले का इतिहास और बीकानेर क्यों प्रसिद्ध है
सीकर जिले का इतिहास और सीकर क्यों प्रसिद्ध हैटोंक जिले का इतिहास और टोंक क्यों प्रसिद्ध है
जोधपुर जिले का इतिहास और जोधपुर क्यों प्रसिद्ध हैकोटा जिले का इतिहास और कोटा क्यों प्रसिद्ध है
अजमेर जिले का इतिहास और अजमेर क्यों प्रसिद्ध हैबूंदी जिले का इतिहास और बूंदी क्यों प्रसिद्ध है
भीलवाड़ा जिले का इतिहास और भीलवाड़ा क्यों प्रसिद्ध हैबारा जिले का इतिहास और बारा क्यों प्रसिद्ध है
झालावाड जिले का इतिहास और झालावाड क्यों प्रसिद्ध हैश्रीगंगानगर जिले का इतिहास और श्रीगंगानगर क्यों प्रसिद्ध है
हनुमानगढ़ जिले का इतिहास और हनुमानगढ़ क्यों प्रसिद्ध हैपाली जिले का इतिहास और पाली क्यों प्रसिद्ध है
सिरोही जिले का इतिहास और सिरोही क्यों प्रसिद्ध हैशेखावाटी का इतिहास
India china war 1962

India china war 1962

चीन ने नेफा क्षेत्र पर हमला किया तथा 10 नवंबर को उनकी वालोंग चौकी पर तथा 18 नंवबर को सेला पहाड़ी पर अपना कब्जा कर लिया, इसके साथ ही उन्हे दिरांग तथा बोमडीला दरों पर भी अपना प्रभुत्व जमाने का रास्ता मिल गया. परंतु 15 नवंबर को चीनी सेना वालोंग के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक महत्त्वपूर्ण पहाड़ी पर अना अधिकार जमा लिया. 15 नवंबर को नेफा के क्षेत्र में ही ‘जंग’ नामक स्थान पर भारतीय सेनाओं ने चीनी सेना के विरुद्ध जोरदार संघर्ष किया, फिर भी चीन के लगभग 5 ब्रिगेड तवांब-चू नदी को ‘जंग’ नामक स्थान से पार करने में सफल हो गए. 17 नवंबर को वालोंग के क्षेत्र में दोनों के मध्य जोरदार युद्ध हुआ, अंततः इस क्षेत्र पर चीनियों का अधिकार हो गया.

18 नवंबर को चीनी सेनाओं ने सेला पहाड़ी पर भी अपना अधिकार कर लिया, जिससे उसे दिरांग तथा बोमडीला दरों पर अधिकार करने का एक अच्छा मौका मिल गया. इस प्रकार 20 नवंबर तक चीन के कामेंग सीमांता डिवीजन से भारत को निकालने का लक्ष्य पूरा कर लिया. जब दोनों पक्षों के मध्य घमासान लड़ाई जारी थी, चीन ने 20 नवंबर, 1962 की आधी रात को नाटकीय ढंग से एकतरफा युद्ध विराम की घोषणा करके दिसंबर से सेनाएं हटाने का आश्वासन दिया. इसके बावजूद अपनी कूट चालों द्वारा संपूर्ण उत्तरी-पूर्वी सीमांत पर आक्रमण जारी रखकर अपना अधिकार जमाने का अभियान भी बनाए रखा.

इससे भारतीय सीमा के इस क्षेत्र में एक भीषण संकट उत्पन्न को गया. इसी कारण भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल पी.ए. थापर के स्थान पर लेफ्टीनेंट जनरल जे. एन. चौधरी को कार्यवाहक सेनापति बनाया गया. जनरल चौधरी ने ‘शत्रु को भारतीय सीमा से खदेड़ने का संकल्प लिया तथा जोरदार प्रयास आरंभ किए, परंतु इसी दौरान चीन ने पुनः युद्ध विराम की घोषणा की.

भारत-चीन सीमा समस्या के हल के लिए 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक कोलंबो सम्मेलन हुआ. भारत को अमेरिकी सैनिक सहायता भी इसी दौरान मिल चुकी थी, जिससे भारतीय सेनाओं ने लाभ उठाया और चीनी सेना के हरजाने के कारण सामरिम महत्त्व के क्षेत्र वालोंग, बोमडीला तथा मंचुका आदि पुनः प्राप्त कर लेने में सफल हो गई. इस प्रकार उत्तरी-पूर्वी सीमांत क्षेत्र का यह एक संक्षिप्त घटनाक्रम था.

चीन की लद्दाख क्षेत्र की कार्यवाही

लद्दाख क्षेत्र में सैनकों ने अपनी शक्तिशाली टेढी चाले चलाकर क्षेत्र में जो कायवाही हो रही थी वे अवश्य था. क्योंकि सैनिक अपने रक्षा करने के लिए वे कार्यवाही कर रहे थे इसलिए लद्दाख आतंकवादियों ने अपनी चाले चली. चीन का लद्दाख के क्षेत्र में कार्यवाही का प्रथम चरण 20 अक्टूबर को कराकोरम दर्रे के अधिकार से शुरू हुआ. फिर चीन ने अक्साई चिन का क्षेत्र हथियाना आरंभ कर दिया. इस क्षेत्र में जहां भारतीय सैनिक अपने राष्ट्र की शान के लिए बलिदान दे रहे थे, वहां व्यवस्था एवं साधन के अभाव में उन्हें भीषण एवं भयानक आघात सहने पड़ रहे थे. बिना तैयारी एवं बिना साधन के हमारी सेना ने जो मुकाबला किया, वह सैन्य-इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है.

27 अक्टूबर को चीनी सेना ने दमचोक चौकी पर अधिकार कर लिया. इस तरह अपना अधिकार अभियान चीन लगातार तेज करता जा रहा था. 5 नवंबर, 1962 तक चीन के इस क्षेत्र के उन सभी महत्त्वपूर्ण ठिकानों पर अधिकार कर लिया, जिन्हें वह अपना मानकर दावा पेश कर रहा था. इस मोरचे में नायक रामकुमार यादव की भूमिका भी विशेष रूप से उल्लेखनीया रही थी. इस मोरचे में लगभग 120 भारतीय सैनिक शहीद हुए जबकि उन्होंने 1,800 चीनी सैनिकों को अपना शिकार बनाया था. इस अभियान में तेरहवीं बटालियन कुमाऊँ रेजीमेंट के अद्भुत वीरता का प्रदर्शन किया. मेजर शैतान सिंह तथा नायक रामकुमार यादव को सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘परमवीर चक्र’ प्रदान करके सम्मान दिया गया.

भारत चीन युद्ध में भारत का साथ किस देश ने दिया?

इस प्रकार हिमालय के इस मोरचे पर चीन के लगातार प्रहार जारी रहे. जिसका मुकाबला भारतीय सेनाओं ने साधन एवं आपूर्ति के अभाव में करके विश्व को आश्चर्य में डाल दिया, परंतु चीन के लगातार आक्रमण एवं विशाल शक्ति भारत के देशों से सहायता का प्रयास किया वे सहायता नही मिली. क्योंकि प्रधान मत्री खुश्लेख ने इसीलए ऐसे कहां क्योंकि वे अपने भारत हमारा मित्र और चीन हमारा भाई है ताकि ये दोनो क्योकि उस समय इन दोनो देशों में लगातार आक्रमण हो रहा था. क्योंकि वे अपने दोनो देशों को अपना मानते थे.

अतः रूस दोनों के विवाद में किसी को कोई सहायता नहीं दे सका. रूस ने युद्ध के पूर्व हुए विमानों के सौदे को भी रोक लिया और भारत के विशेष अनुरोध पर ही समुद्र के रास्ते प्राप्त करने की इजाजत दी. केवल संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन तथा उसके प्रभाव क्षेत्र के कुछ पश्चिमी राष्ट्रों ने भारत की सहायता की. जिस समय अमेरिका का नौसैकिक बेड़ा हिन्द महासागर में प्रवेश कर गया था तथा शस्त्रास्त्रों य आवश्यक सैनिक सामग्री की आपूर्ति भी आरंभ हो गई थी. उसी समय चीन के बदलती हुई परिस्थितियों का अनुमान लगाकर 21 नवंबर, 1962 को युद्ध विराम की घोषणा कर दी. और मैकमोहन रेखा के दक्षिण में 20 किलोमीटर चौड़े क्षेत्र को असैनिक क्षेत्र घोषित करके अपनी सेनाएं वापस बुला लीं.

लद्दाख के क्षेत्र में उसने अक्साई चिन के अतिरिक्त पशूल हवाई अड्डे के निकट तक का बलात् अधिकृत इलाका अपने अधीर रखा. उसने इस क्षेत्र तथा भारतीय क्षेत्र के बीच 20 किलोमीटर चौड़ी पट्टी को असैनिक क्षेत्र घोषित कर दिया. इस प्रकार भारत का लद्दाख में लगभग 14,000 वर्ग मील क्षेत्र पूर्व रूपेण उसके सैनिक अधिकार में चला गया.

The India china war 1962

इस क्षेत्र में चीन अभी और आगे बढ़ना चाहता था. परंतु भारतीय शीर्ष-पराक्रम के उसके लगाम लगा दी थी. चीनियों की युद्ध सफलता एवं आकस्मिक एकपक्षीय युद्ध विराम एक विस्मयकारी घटना थी. इसके पीछे निम्नलिखित महत्त्वपूर्ण कारण छिपे थे-

  • चीन अपने महत्त्व के ठिकानों पर पूर्ण अधिकार तथा भारत की पराजयस का स्थायी लाभ उठाना चाहता था.
  • जहाँ चीन को सैनिक सफलता प्राप्त हुई थी, वहां नागरिक विफलता के रूप में भारत के कम्यूनिस्ट पार्टी का नाम सदा के लिए मिटने से उसे बचाना था.
  • अमेरिका द्वारा कम्यूनिस्ट के बढ़ते कदम को अंकुश लगाने के लिए आगे आ जाना था, क्योंकि चीन अमेरिका के सामने नहीं टिक पाता और बदनाम हो जाता.
  • विश्व के अधिकांश देश चीन की इस कार्यवाही का खुलकर विरोध एवं भर्त्सना कर रहे थे। पश्चिमी राष्ट्र-ब्रिटेन एवं अमेरिका तो तत्काल सैनिक सहायता देकर भारत की ओर से जुटने लगे थे.
  • उसकी सभी ख्वाहिश अब जो कि उसने सोवियत संघ से पूरे होने की सोची थी अब वह शुरू के चंगुल में आ गई थी.
  • उन्हें अपनी इज्जत बचाने व गरिमा को अंतराष्ट्रीय स्तर तक बनाए रखने का मौका मिल गया था.
  • उन्हें अपनी इज्जत बचाने व गरिमा को अंतराष्ट्रीय स्तर तक बनाए रखने का मौका मिल गया था.
  • नेफा तथा लद्दाख के महत्त्वपूर्ण सामरिक दरों का अधिकार हो जाने पर भारत के ऊपर सैनिक दबाव डालने का रास्ता खुल गया और भारत की प्रतिष्ठा भी संसार के देशों में गिर गई थी.
  • भारतीय एकता एवं अखंडता के कारण चीन को अनी योजना विफल होती दिखाई दी, क्योंकि कम्यूनिस्अ पार्टी के भारतीयों ने भी चीन की इस कार्यवाहीस का विरोध किया, जिसकी उसे तनिक भी आशा नहीं थी.
  • चीन की सेना दरों में बंद हो सकती थी क्योंकि शीत ऋतु में वहां बहुत कम पड़ती है। और दर्रे के लिए मध्य का रास्ता बंद हो जाता है जोकि कम से कम 4 माह तक नहीं खुलता.

भारत चीन युद्ध में भारत की पराजय के मुख्य कारण क्या थे?

  • भारतीय सेना को इस बाता का अनुमान नहीं था कि बर्फ से ढकी ऊँची पर्वत श्रृंखलाओं में भी युद्ध लड़ना पड़ सकता है। राजनीतिक नेतृत्व का कर्त्तव्य था कि वह सेना को उत्तर की ओर से चीन के इस बढ़ते हुए खतरे से अवगत कराता रहता और सेना को मानसिक रूप से तैयार रखता.
  • भारतीय सेना के पास ऊँचे एवं बर्फीले क्षेत्र में लड़ने के लिए उपयुक्त साधन, शस्त्रास्त्र एवं संचार व्यवस्था नहीं थी.
  • चीन को तिब्बत की ओर से चढ़ने में केवल 1 या 2 हजार फीट की चढ़ाई चढ़नी पड़ती है. जबकि उत्तर भारत के मैदानों से इसकी चढ़ाई 12 हजार फीट पर चढ़नी पड़ती है, जिससे हमारे सैनिक शारीरिक रूप से अधिक थकावट अनुभव करते थे.
  • भारतीय जासूसी व्यवस्था कमजोर थी. इसी कारण उन्हें चीन की सैनिक गतिविधियों का सही अनुमान ही नहीं था.
  • भारतीय नेतृत्व में कुशलता का अभाव था, जिसके कारण हमारे सैनिक भी सही प्रदर्शन हीं एक पाए और संकट की घड़ियों में हमारे सैनिकों को सही लक्ष्य नहीं निर्देशित किया जा सका.
  • सेना द्वारा युद्ध के नियमों का पालन नही किया तथा सेनिकों को आदेश निर्देश भी केवल नाम के लिए ही दिए जाते रहे यही कारण भारत चीन से ये युद्ध हार गया था.

भारत के प्रमुख युद्ध

हल्दीघाटी का युद्धहल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईचित्तौड़गढ़ किला
विश्व की प्राचीन सभ्यताएंझेलम का युद्धकलिंग युद्ध का इतिहास
1845 ई. में सिखों और अंग्रेजों का युद्धभारत चीन युद्ध 1962कश्मीर का इतिहास और युद्ध 1947-1948
सोमनाथ का युद्धतराइन का प्रथम युद्धतराइन का दूसरा युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्धपानीपत की दूसरी लड़ाईपानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई
खानवा की लड़ाई 1527नादिरशाह का युद्ध 1739 ईसवीप्लासी का युद्ध 1757 ई
India china war 1962

भारत के महान साधु संतों की जीवनी और रोचक जानकारी

भगवान श्री राम की जीवनीभगवान श्री कृष्ण की जीवनी
भीष्म पितामह की जीवनीराधा स्वामी सत्संग इतिहास और गुरु जीवनी
आदिगुरु शंकराचार्य जी की जीवनीकृष्णसखा सुदामा जी की जीवनी
भगवान महादानी राजा बालिक की जीवनीमीराबाई की जीवनी
राजा हरिश्चंद्र जी की जीवनीगौतम बुद्ध की जीवनी
संत झूलेलाल जी की जीवनीगुरु नानक की जीवनी और चमत्कार
महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनीश्री जलाराम बापा की जीवनी
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीरानी पद्मिनी की जीवनी
गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनीपन्ना धाय की जीवनी
भक्त पीपा जी की जीवनीमहाराणा कुंभा की जीवनी
गुरुभक्त एकलव्य जी की जीवनीमहाराणा सांगा की जीवनी
वेद व्यास जी की जीवनीसमर्थ गुरु रामदास की जीवनी
स्वामी हरिदास जी की जीवनीवेदव्यास जी की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु अर्जन देव की जीवनी
चैतन्य महाप्रभु की जीवनीदेवनारायण का जीवन परिचय
महर्षि दधीचि की जीवनीमहर्षि रमण का जीवन परिचय
स्वामी दादू दयाल की जीवनीरंतीदेव जी की जीवनी
संत नामदेव की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
सन्त एकनाथ की जीवनीसन्त तुकाराम की जीवनी
संत रैदास की जीवनीसंत गुरु घासीदास जी की जीवनी
संत तिरुवल्लुवर की जीवनीसेवा मूर्ति ठक्कर बापा की जीवनी
स्वामी रामतीर्थ जी की जीवनीसंत माधवाचार्य जी की जीवनी
संत वल्लभाचार्य जी की जीवनीमत्स्येंद्रनाथ जी की जीवनी
राजर्षि अंबरीश की जीवनीदिव्यदृष्टा संजय की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु तेग बहादुर की जीवनी
सप्तऋषियों की जीवनीमलूकदास जी की जीवनी
निम्बार्काचार्य जी की जीवनीसंत शेख सादी की जीवनी
भक्त प्रह्लाद की जीवनीमहारथी कर्ण की जीवनी
भक्त बालक ध्रुव की जीवनीजिज्ञासु नचिकेता की जीवनी
महारथी कर्ण की जीवनीगुरु भक्त अरुणी की जीवनी
भक्त उपमन्यु की जीवनीकृष्ण सखा उद्धव की जीवनी
महावीर स्वामी की जीवनीओशो की जीवनी
India china war 1962

1857 ईस्वी क्रांति और उसके महान क्रांतिकारी

1857 ईस्वी क्रांति के महान वीरों की गाथा1857 की क्रांति में महान रानियों का योगदान
अजीजन बेगम की जीवनीअकबर खान की जीवनी
अज़ीमुल्लाह खान की जीवनीपृथ्वीराज चौहान III की जीवनी
आनंद सिंह जी की जीवनीअवन्ति बाई लोधी की जीवनी
अमरचंद बांठिया जी की जीवनीस्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी
बंसुरिया बाबा की जीवनीतात्या टोपे की जीवनी
मंगल पांडे की जीवनीमहारानी तपस्विनी की जीवनी
बेगम हजरत महल की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
भास्कर राव बाबासाहेब नरगुंडकर कौन थेकुमारी मैना की जीवनी
महारानी जिंदा कौर की जीवनीवीर सुरेंद्र साय की जीवनी
झलकारी बाई की जीवनीवृंदावन तिवारी की जीवनी
तिलका मांझी की जीवनीसूजा कंवर राजपुरोहित की जीवनी
पीर अली की जीवनीबाबू कुंवर सिंह की जीवनी
ईश्वर कुमारी की जीवनीठाकुर कुशल सिंह की जीवनी
उदमी राम की जीवनीचौहान रानी की जीवनी
जगत सेठ रामजीदास गुड़ वाला की जीवनीजगजोत सिंह की जीवनी
ज़ीनत महल की जीवनीजैतपुर रानी की जीवनी
जोधारा सिंह जी की जीवनीटंट्या भील की जीवनी
ठाकुर रणमत सिंह की जीवनीनरपति सिंह जी की जीवनी
दूदू मियां की जीवनीनाहर सिंह जी की जीवनी
मौलवी अहमदुल्लाह फैजाबादी की जीवनीखान बहादुर खान की जीवनी
गोंड राजा शंकर शाह की जीवनीरंगो बापूजी गुप्ते की जीवनी
बरजोर सिंह की जीवनीराजा बलभद्र सिंह की जीवनी
रानी तेजबाई की जीवनीवीर नारायण सिंह जी की जीवनी
वारिस अली की जीवनीवलीदाद खान की जीवनी
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जीवनीनाना साहब पेशवा की जीवनी
राव तुलाराम की जीवनीबाबू अमर सिंह जी की जीवनी
रिचर्ड विलियम्स की जीवनीबहादुर शाह ज़फ़री की जीवनी
राव रामबख्श सिंह की जीवनीभागीरथ सिलावट की जीवनी
महाराणा बख्तावर सिंह की जीवनीअहमदुल्लाह की जीवनी
India china war 1962

भारत के राज्य और उनका इतिहास और पर्यटन स्थल

जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलहिमाचल प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थल
पंजाब का इतिहास और पर्यटन स्थलहरियाणा का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तराखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलपश्चिम बंगाल का इतिहास और पर्यटन स्थल
झारखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलबिहार का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलराजस्थान का इतिहास और पर्यटन स्थल
मध्य प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ का इतिहास और पर्यटन स्थल
उड़ीसा का इतिहास और पर्यटन स्थलगुजरात का इतिहास और पर्यटन स्थल
India china war 1962

FAQs

Q- भारत चीन युद्ध कब शुरू हुआ था?

Ans- भारत चीन युद्ध 20-10-1962 में शुरू हुआ था. इस युद्ध में चीन की सेना विजय रही.

India’s External Affairs Department

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *