Biography of Samarth Guru Ramdas | समर्थ रामदास जी

By | December 17, 2023
छत्रपति शिवाजी और समर्थ रामदास जी
Biography of Samarth Guru Ramdas

दोस्तों हम यहाँ शेयर करने जा रहे है, समर्थ गुरु रामदास जी की जीवनी (Biography of Samarth Guru Ramdas) और उनके जीवन से जुड़ी आचार्यजनक जानकारी. जिसकों पढ़ कर आप के रोंगटे खड़े हो जायेगे. हम उम्मीद करते है, आज से पहले ऐसी जानकारी आपने और कही नहीं पढ़ी होगी. तो दोस्तों चलते है, और जानते है समर्थ गुरु रामदास जी की रोचक जानकारी.

दोस्तों सन्त समर्थ गुरु रामदास स्वामी महाराष्ट्र ही नै अपितु पुरे भारत वर्ष में सनातन धर्म के सच्चे शिरोमणि कहलाते हैं. धर्म, समाज, राजनीति तथा मानवमात्र की सेवा के लिए उन्होंने जो कुछ किया, वह नि:सन्देह सभी के लिए प्रेरणास्पद रहेगा, किसी ने सच ही कहाँ है संत जन्म लेते ही हैं परमार्थ के लिए.

मित्रों महाराष्ट्र के इन महान् सन्त स्वामी समर्थ गुरु रामदास बड़े महात्मा, साधु ही नहीं, अपितु विद्वान् कवि, राजनीतिज्ञ और संगठनकर्ता भी थे. तत्कालीन सामाजिक एवं राजनीतिक बुराइयों को दूर करने में. तथा सामान्य जनता के लिए सचाई का मार्ग प्रशस्त करने में उनकी महती भूमिका रही थी. हिन्दू धर्म के लिए किये गए उनके कार्य को आज भी को सच्चा सनातनी नकार नहीं सकता है.

समर्थ गुरु रामदास स्वामी कौन थे?

समर्थ गुरु रामदास स्वामी छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु थे. और उन्हें महाराष्ट्र के अलावा पुरे भारत के संतो में महान संत के रूप में माना जाता हैं. समर्थ गुरु रामदास जी बचपन से ही राम भक्ति में जुड़ गए थे. और 12 वर्ष की आयु से 24 वर्ष की आयु तक लगभग 12 सालो तक. आपने मर्यादा पुर्षोतम राम की तपस्या की. और जिसके बाद उन्होंने शिवाजी के साम्राज्य में हिन्दू धर्मं में प्रचार-प्रसार किया.

दक्षिण भारत में आपको आज भी प्रत्यक्ष भगवान हनुमान का अवतार मानकर पूजा जाता हैं. उन्होंने कई पुस्तकों को लेखन लिया था. समर्थ गुरु रामदास ने तीन ग्रंथो की रचना की थी, जिनके नाम इस प्रकार है. दासबोध, आत्माराम, मनोबोध जिसमे से प्रमुख पुस्तक “दासबोध” हैं. जो कि मराठी भाषा में लिखी गयी हैं. समर्थ गुरु रामदास के समाधी दिवस को “दास नवमी” के रूप में मनाया जाता हैं.

Summary

नामनारायण सूर्याजीपंत कुलकर्णी
उपनामसमर्थ गुरु रामदास स्वामी
जन्म स्थानऔरंगाबाद महाराष्ट्र
जन्म तारीख1608 ईस्वी
वंशकुलकर्णी
माता का नामराणुबाई
पिता का नामसूर्याजीपंत ठोसर
पत्नी का नामअविवाहित
प्रसिद्धिकश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कुल 1100 मठ और अखाड़ों की स्थापना की थी
पेशासंत, विद्वान् कवि, राजनीतिज्ञ और संगठनकर्ता
बेटा और बेटी का नामअविवाहित
गुरु/शिक्षक
देशभारत
राज्य छेत्रऔरंगाबाद महाराष्ट्र
धर्महिन्दू सनातन
राष्ट्रीयताभारतीय
मृत्यु1682 ईस्वी महाराष्ट्र में सतारा के पास परली के किले मे
पोस्ट श्रेणीBiography of Samarth Guru Ramdas (समर्थ गुरु रामदास की जीवनी)
Biography of Samarth Guru Ramdas

समर्थ रामदास जी का जीवन परिचय

स्वामी समर्थ रामदासजी का जन्म हैदराबाद राज्य के मराठवाड़ा प्रदेश (वर्तमान औरंगाबाद महाराष्ट्र) में जांब नाम के एक कस्बे में चैत्र शुक्ल 9, {रामनवमी} के दिन अप्रैल 1608 में दोपहर बारह एक ब्राह्मण परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम सूर्याजीपंत ठोसर और माँ का नाम राणुबाई था. समर्थ रामदास का असल नाम नारायण सूर्याजीपंत कुलकर्णी था. उनके पिताजी सूर्य देव के उपासक थे और नगर पटवारी के रूप में गाँव में काम किया करते थे.

रामदासजी के पिता को सूर्य की 36 वर्षो तक की उपासना के बाद उन्हें सूर्य भगवान् ने स्वप्न में प्रसन्न होकर वरदान दिया. कि तुम्हारे दो तेजस्वी पुत्र होंगे. उनके दो पुत्र-बड़ा गंगाधर और छोटा नारायण हुए. नारायण आगे चलकर समर्थ रामदास के नाम से मशहूर हुए.

नारायण से समर्थ गुरु रामदास कैसे बने?

समर्थ रामदासजी बाल्यावस्था से ही उनकी स्मरणशक्ति अत्यन्त तेज थी. सामान्य बच्चों की तरह उन्हें खेलना-कूदना भाता था. बाल्यावस्था में पिता सूर्याजी का देहावसान हुआ, तो माता राणुबाई ने अपने दोनों पुत्रो को पढ़ाया-लिखाया, आपके बड़े भाई गंगाधरपंत ईश्वर परम भक्त थे. उनके पास जो गुरु मंत्र था, रामदास जी ने जब उसकी मांग की, तो बड़े होने पर देने का वचन पाने के बाद भी रामदास हठपूर्वक हनुमान मन्दिर में तपस्या करते बैठ गये. कहा जाता है कि 1673 की श्रावण शुक्ल अष्टमी को भगवान् राम हनुमान के साथ प्रकट हुए थे.

12 साल की उम्र में समर्थ रामदास (नारायण) के माता-पिता उनका विवाह करा देना चाहते थे. लेकिन वह इस विवाह से बिलकुल भी खुश नहीं थे. वह जानते थे कि उन्हें कहाँ जाना हैं. विवाह के दिन वह मंडप से भाग गए जिसके बाद वह कभी भी घर वापस नहीं गए. घर से भागकर 11 दिन की यात्रा में नासिक, पंचवटी पहुंचे और वहां महाराष्ट्र के नासिक के पास टाकली ग्राम के पास एक गुफा में रहने लगे. गोदावरी नदी के बहते जल में सुबह-शाम गायत्री तथा राम नाम का जाप घण्टों खड़े रहकर करते थे. टाकली नामक स्थान को उन्होंने अपना तापोस्थान चुना. और 12 वर्षों तक मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम की पूजा अर्चना में लगे रहे. उस समय वह खुद को राम का दास बताते थे. इसी कारण उनका नाम “रामदास” पड़ गया.

रामदासजी को भिक्षा से जो कुछ प्राप्त होता, पहले तो भगवान राम की मूर्ति को भोग लगाते. उसके पश्चात् ही खुद भोजन करते. यहीं पर उन्होंने नासिक के ब्राह्मणों से वेद, उपनिषद, गीता, रामायण, महाभारत का विधिवत ज्ञान प्राप्त किया. इस तरह 12 वर्ष तपस्या में व्यतीत करते हुए कई ग्रन्धों की रचना की थी.

स्वामी समर्थ गुरु रामदास के चमत्कार

दोस्तों कहाँ जाता है, एक दिन रामदास जी गोदावरी नदी में खड़े होकर जाप कर रहे थे, तभी एक ब्राह्मणी विधवा सती होने से पूर्व नदी में स्नान करने चली थी. उसने रामदास को देखकर प्रणाम किया, रामदास जी ने बिना देखे ही उसे “अष्टपुत्रवती सौभाग्यवती भव” होने का आशीर्वाद दिया। उसने रोते-रोते संत को उधर शव की और देखने का संकेत पर संत ने पास की बह रही गोदावरी नदी से चुलू भर पानी लिया. और ईश्वर से प्राथना करते हुई वह जल शव पर झिड़क दिया. मुर्दे ब्राह्मण मे जान आ गयी और ब्राह्मण जी उठ गये. समर्थ गुरु रामदास जी ने अपना समस्त जीवन रास्ट्र को अर्पित कर दिया था.

ब्राह्मण दम्पती ने अपने पहले पुत्र को समर्थ रामदास के चरणों में समर्पित कर दिया. जो आगे चलकर रामदास का प्रिय शिष्य उद्धव गोरचामी के नाम से विख्यात हुआ. समर्थ रामदास जी ने अब रामजी की आज्ञानुसार धर्म और समाज के कल्याण की राह पकड़ ली. उन्होंने पूरे देश का भ्रमण करने का विचार किया. सर्वप्रथम टाकली में हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना कर वहां उद्धव गोस्वामी को नियुक्त किया था.

छत्रपति शिवाजी महाराजकी सहायता से हिन्दू स्वराज्य की स्थापना का संकल्प पूरा करने हेतु वे वहीं रह गये. शिवाजी उनके प्रिय शिष्यों में से एक थे. छत्रपति शिवाजी को कई बार उन्होंने अपनी चमत्कारिक शक्ति से मुगलों के अत्याचारों से बचाया था. छत्रपति शिवाजी को एक अहंकारहीन राष्ट्रभक्त मानव बनाने के साथ-साथ उनमें श्रेष्ठ चारित्रिक गुणों का विकास किया.

शिवाजी की मृत्यु के बाद उन्होंने उनके पुत्र संभाजी को सीधे मार्ग पर चलने की नसीहत दी थी. अपने पीछे शिष्यों की बहुत बड़ी संख्या छोड़ने वाले इस सन्त ने महाराष्ट्र में एक नया जोश उत्पन्न किया. उनके काल में हनुमान जयन्ती जैसे उत्सवों ने लोगो में धार्मिक जागति का सूत्रपात किया.

गुरु समर्थ रामदास जी ने भारत भ्रमण क्यों किया?

समर्थ गुरु रामदास 12 वर्ष तक कठिन तपस्या करने के बाद उन्हें भगवान राम के साक्षात्कार दर्शन हुए. जब उन्हें आत्मसाक्षात्कार हुए तब उनकी आयु मात्र 24 वर्ष थी. जिसके बाद वह अगले बारह वर्ष के लिए भारत भ्रमण की यात्रा पर निकल पड़े. भारत भ्रमण के दौरान समर्थ गुरु रामदास की भेट सिखों के चौथे गुरु हरगोविन्दजी से श्रीनगर में होती हैं. गुरु हरगोविन्दजी जी उनको मुग़ल साम्राज्य में हो रही लोगों की दुर्दशा के बारे में बताते हैं. मुस्लिम शासकों के अत्याचार, आम जान की आर्थिक स्थिति को देखकर समर्थ रामदास का मन पसीज उठा.

जिसके बाद समर्थ गुरु रामदास जी ने अपने जीवन का लक्ष्य मोक्षप्राप्ति से बदलकर स्वराज्य स्थापना कर लिया. जिसके बाद वह पूरे भारतवर्ष में जनता को संगठित होकर शासकों के अत्याचार से मुक्ति प्राप्त करने के उपदेश देने लगे. उनके इसी उद्देश्य प्राप्ति के दौरान उनकी मुलाकात छत्रपति शिवाजी से हुई. छत्रपति शिवाजी माहाराज ने समर्थ रामदास जी के गुणों से बेहद प्रभावित हुए. और उन्हें गुरु मानकर अपना पूरा मराठा राज्य दान कर दिया था. समर्थ रामदास शिवाजी से कहते हैं “यह राज्य न तुम्हारा हैं न ही मेरा, यह राज्य श्री राम का हैं. हम सिर्फ न्यासी हैं”.

सारे देश में उनके शिष्यों और अनुयायियों का जाल फैल गया. शिवाजी को परेशान करने वाला औरंगजेब तथा उसके अत्याचार से मुक्ति का संकल्प उन्होंने लिया. अत: महाराज शिवाजी की शिक्षा-दीक्षा का भार उन्होंने अपने कन्धों पर लिया था.

समर्थ रामदास जी ने कितने मठों की स्थापना की थी?

दोस्तों समर्थ गुरु रामदास जी ने भारत भर्मण के दौरान उन्होंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कुल 1100 मठ और अखाड़ों की स्थापना की. जिसमे लोगों को खुद को सशक्त कर जुर्म और अत्याचार से बचने की शिक्षा दी जाती थी. 12 वर्षो के भ्रमणकाल में समर्थ रामदास काशी(वाराणसी), प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा, वृन्दावन, द्वारिका, बद्रीनाथ, केदारनाथ, श्रीनगर, मानसरोवर, जगन्नाथपुरी, रामेश्वर, श्री लंका, महाबलेश्वर, पैठण, पंढरपुर तक भर्मण और मठ और अखाड़ों की स्थापना की थी। हर स्थान पर रामचन्द्रजी तथा हनुमानजी की मूर्ति स्थापित कर किसी धार्मिक व्यक्ति को उसके प्रबन्ध हेतु रखा. रामदास जी के इस अतुल्य योगदान के लिए हर सनातनी को ऋणी कर गए.

Biography of Samarth Guru Ramdas
Biography of Samarth Guru Ramdas

समर्थ गुरु रामदास जी की मृत्यु कब और कैसे हुई?

दोस्तों समर्थ गुरु रामदास जी ने अपने जीवन के अंतिम क्षण मराठा साम्राज्य के सातारा के पास परली के किले बिताये. इस किले को अब सज्जनगढ़ के किले नाम से भी जाना जाता हैं. तमिलनाडु के एक अंध कारीगर अरणिकर के हाथो से निर्मित भगवान श्री राम जी, और माता सीता जी और लक्ष्मण जी की मूर्तियों के सामने ही समर्थ गुरु रामदास जी ने पांच दिन का निर्जला उपवास किया. और पूर्व सूचना देकर सन 1682 की माघ माह की शुक्ल पक्ष की नवमी को ब्रह्मसमाधी में लीन हो गए. समाधी के समय उनकी आयु 73 वर्ष थी. ब्रह्मसमाधी के स्थान पर आज भी सज्जनगढ़ में उनकी समाधी स्थित हैं. उनके निर्वाण दिवस को दास नवमी के रूप में मनाया जाता हैं. हर वर्ष इस दिन लाखों श्रद्धालु भारत के कोने-कोने से यहाँ पहुँचते हैं और इनकी पवित्र समाधी के दर्शन करते हैं.

भारत के महान संतो की रोचक और अद्भुत जानकारी

भगवान श्री राम की जीवनीभगवान श्री कृष्ण की जीवनी
भीष्म पितामह की जीवनीराधा स्वामी सत्संग इतिहास और गुरु जीवनी
आदिगुरु शंकराचार्य जी की जीवनीकृष्णसखा सुदामा जी की जीवनी
भगवान महादानी राजा बालिक की जीवनीमीराबाई की जीवनी
राजा हरिश्चंद्र जी की जीवनीगौतम बुद्ध की जीवनी
संत झूलेलाल जी की जीवनीगुरु नानक की जीवनी और चमत्कार
महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनीश्री जलाराम बापा की जीवनी
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीरानी पद्मिनी की जीवनी
गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनीपन्ना धाय की जीवनी
भक्त पीपा जी की जीवनीमहाराणा कुंभा की जीवनी
गुरुभक्त एकलव्य जी की जीवनीमहाराणा सांगा की जीवनी
वेद व्यास जी की जीवनीसमर्थ गुरु रामदास की जीवनी
स्वामी हरिदास जी की जीवनीवेदव्यास जी की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु अर्जुन देव की जीवनी
चैतन्य महाप्रभु की जीवनीदेवनारायण का जीवन परिचय
महर्षि दधीचि की जीवनीमहर्षि रमण का जीवन परिचय
स्वामी दादू दयाल की जीवनीरंतीदेव जी की जीवनी
संत नामदेव की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
सन्त एकनाथ की जीवनीसन्त तुकाराम की जीवनी
संत रैदास की जीवनीसंत गुरु घासीदास जी की जीवनी
संत तिरुवल्लुवर की जीवनीसेवा मूर्ति ठक्कर बापा की जीवनी
स्वामी रामतीर्थ जी की जीवनीसंत माधवाचार्य जी की जीवनी
संत वल्लभाचार्य जी की जीवनीमत्स्येंद्रनाथ जी की जीवनी
राजर्षि अंबरीश की जीवनीदिव्यदृष्टा संजय की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु तेग बहादुर की जीवनी
सप्तऋषियों की जीवनीमलूकदास जी की जीवनी
निम्बार्काचार्य जी की जीवनीसंत शेख सादी की जीवनी
भक्त प्रह्लाद की जीवनीमहारथी कर्ण की जीवनी
भक्त बालक ध्रुव की जीवनीजिज्ञासु नचिकेता की जीवनी
महारथी कर्ण की जीवनीगुरु भक्त अरुणी की जीवनी
भक्त उपमन्यु की जीवनीकृष्ण सखा उद्धव की जीवनी
महावीर स्वामी की जीवनीओशो की जीवनी

1857 ईस्वी की क्रांति के महान वीरों की जीवनी और रोचक तथ्य

1857 ईस्वी क्रांति के महान वीरों की गाथा1857 की क्रांति में महान रानियों का योगदान
अजीजन बेगम की जीवनीअकबर खान की जीवनी
अज़ीमुल्लाह खान की जीवनीपृथ्वीराज चौहान III की जीवनी
आनंद सिंह जी की जीवनीअवन्ति बाई लोधी की जीवनी
अमरचंद बांठिया जी की जीवनीस्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी
बंसुरिया बाबा की जीवनीतात्या टोपे की जीवनी
मंगल पांडे की जीवनीमहारानी तपस्विनी की जीवनी
बेगम हजरत महल की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
भास्कर राव बाबासाहेब नरगुंडकर कौन थेकुमारी मैना की जीवनी
महारानी जिंदा कौर की जीवनीवीर सुरेंद्र साय की जीवनी
झलकारी बाई की जीवनीवृंदावन तिवारी की जीवनी
तिलका मांझी की जीवनीसूजा कंवर राजपुरोहित की जीवनी
पीर अली की जीवनीबाबू कुंवर सिंह की जीवनी
ईश्वर कुमारी की जीवनीठाकुर कुशल सिंह की जीवनी
उदमी राम की जीवनीचौहान रानी की जीवनी
जगत सेठ रामजीदास गुड़ वाला की जीवनीजगजोत सिंह की जीवनी
ज़ीनत महल की जीवनीजैतपुर रानी की जीवनी
जोधारा सिंह जी की जीवनीटंट्या भील की जीवनी
ठाकुर रणमत सिंह की जीवनीनरपति सिंह जी की जीवनी
दूदू मियां की जीवनीनाहर सिंह जी की जीवनी
मौलवी अहमदुल्लाह फैजाबादी की जीवनीखान बहादुर खान की जीवनी
गोंड राजा शंकर शाह की जीवनीरंगो बापूजी गुप्ते की जीवनी
बरजोर सिंह की जीवनीराजा बलभद्र सिंह की जीवनी
रानी तेजबाई की जीवनीवीर नारायण सिंह जी की जीवनी
वारिस अली की जीवनीवलीदाद खान की जीवनी
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जीवनीनाना साहब पेशवा की जीवनी
राव तुलाराम की जीवनीबाबू अमर सिंह जी की जीवनी
रिचर्ड विलियम्स की जीवनीबहादुर शाह ज़फ़री की जीवनी
राव रामबख्श सिंह की जीवनीभागीरथ सिलावट की जीवनी
महाराणा बख्तावर सिंह की जीवनीअहमदुल्लाह की जीवनी
Biography of Samarth Guru Ramdas

भारत के प्रमुख युद्ध

हल्दीघाटी का युद्धहल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईचित्तौड़गढ़ किला
विश्व की प्राचीन सभ्यताएंझेलम का युद्धकलिंग युद्ध का इतिहास
1845 ई. में सिखों और अंग्रेजों का युद्धभारत चीन युद्ध 1962कश्मीर का इतिहास और युद्ध 1947-1948
सोमनाथ का युद्धतराइन का प्रथम युद्धतराइन का दूसरा युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्धपानीपत की दूसरी लड़ाईपानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई
खानवा की लड़ाई 1527नादिरशाह का युद्ध 1739 ईसवीप्लासी का युद्ध 1757 ई
Biography of Samarth Guru Ramdas

भारत के राज्य और उनका इतिहास और पर्यटन स्थल

जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलहिमाचल प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थल
पंजाब का इतिहास और पर्यटन स्थलहरियाणा का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तराखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलपश्चिम बंगाल का इतिहास और पर्यटन स्थल
झारखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलबिहार का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलराजस्थान का इतिहास और पर्यटन स्थल
मध्य प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ का इतिहास और पर्यटन स्थल
उड़ीसा का इतिहास और पर्यटन स्थलगुजरात का इतिहास और पर्यटन स्थल
Biography of Samarth Guru Ramdas

Youtube Videos Links

https://youtu.be/ChQNNnW5BpIआदिगुरु शंकराचार्य की जीवनी
https://youtu.be/Xar_Ij4n2Bsमहादानी राजा बलि की जीवनी
https://youtu.be/VUfkrLWVnRYराजा हरिश्चंद्र की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=oFiudeSc7vw&t=4sसंत झूलेलाल की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=PRg2D0b7Ryg&t=206sमहर्षि वाल्मीकि की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=-zo8M3i3Yys&t=38sसंत ज्ञानेश्वर जी की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=amNaYHZm_TU&t=11sगुरु गोबिंद सिंह की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=5MEJPD1gIJwभक्त पीपा जी की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=jP5bUP6c2kI&t=232sगुरुभक्त एकलव्य की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=Y2hAmKzRKt4&t=217sकृष्णसखा सुदामा की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=d6Qe3dGN27M&t=3sमीराबाई की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=ookD7xnURfw&t=4sगौतम बुद्ध की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=mHui7KiZtRg&t=21sगुरु नानक जी की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=9bSOn2TiAEg&t=1sश्री कृष्ण की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=aEaSpTMazEU&t=52sभगवान श्री राम की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=ALYqc0ByQ8gमलूकदास जी की जीवनी
https://www.youtube.com/watch?v=s2xbAViUlfI&t=6sश्री जलाराम बापा की जीवनी

FAQs

Q- समर्थ रामदास जी कौन थे?

Ans- समर्थ गुरु रामदास स्वामी छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु थे. और उन्हें महाराष्ट्र के अलावा पुरे भारत के संतो में महान संत के रूप में माना जाता हैं. समर्थ गुरु रामदास जी बचपन से ही राम भक्ति में जुड़ गए थे.

भारत की संस्कृति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *