Biography of Prithviraj Chauhan III | पृथ्वीराज चौहान III

By | December 7, 2023
पृथ्वीराज चौहान Prithvi Raj Chauhan III
The Biography of Prithviraj Chauhan III

Biography of Prithviraj Chauhan III- दोस्तों हम यहाँ उल्लेख कर रहे है, राजस्थान के महाप्रतापी सम्राट पृथ्वीराज चौहान तृतीय की जीवनी और आशचरजनक जानकारी . Biography of Prithviraj Chauhan III- दोस्तों जहां कही भी आप ये लाइन पढ़ते हो “चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण, ता ऊपर सुल्तान है मत चूके चौहान” तो आप के मन में पृथ्वीराज चौहान जो एक हिन्दू वीर पराक्रम योद्धा राजा की इमेज आती है. और आये भी क्यों नहीं पृथ्वीराज चौहान एक महान और वीर राजा रहे थे. जो चौहान वंश का राज्य उत्तर पश्चिम भारत में फैलाया और अजमेर को अपनी राजधानी बनाया था. दोस्तों इस लेख को ध्यान से पढ़े क्यों की वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वो रोचक जानकारी आप को मिलेंगे. जो आज से पहले शायद ही आप पता होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=GjA8LMBbG8k

सम्राट पृथ्वीराज चौहान प्रारंभिक जीवन (Biography of Prithviraj Chauhan)

पृथ्वीराज चौहान का जन्म अहिलवाड़ा/अंहिलपाटन (गुजरात) में विक्रम संवत् 1233 ई. और अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1166 ई. में हुआ था. पृथ्वीराज चौहान के पिता का नाम सोमेश्वर जी तथा इनकी माता जी का नाम कर्पूरी देवी था. पृथ्वीराज चौहान के पिता सोमेश्वर की मृत्यु के समय पृथ्वीराज तृतीय की आयु लगभग सिर्फ 11 वर्ष की थी. उसको माता कर्पूरी देवी ने बड़ी योग्यता व बुद्धिमानी के साथ राज्य का संचालन किया. सम्राट पृथ्वीराज चौहान को बचपन से तलवार और घुड़सवारी सिखाई गयी. और एक अच्छा यौद्धा के सारे गुण उनमे समाहित किये गए. पृथ्वीराज चौहान 6 से ज्यादा भाषा का ज्ञान था.

जब पृथ्वीराज चौहान अजमेर के शासक बने तो उसने स्वयं को चारों तरफ से शत्रुओं से घिरा हुआ पाया. वीर सम्राट पृथ्वीराज अपने शत्रुओं को धीरे- धीरे समाप्त करते गए. और जो इतिहास में ‘दलपंगूल (विश्वविजेता) व रायपिथौरा के नाम से प्रसिद्ध हुए. और दोस्तों सम्राट पृथ्वीराज चौहान की सबसे बड़ी विशेषता यह थी. की जन्म से शब्द भेदी बाण की कला ज्ञात थी. जो की अयोध्या नरेश “राजा दशरथ” के बाद केवल पृथ्वीराज चौहान मे थी. और इसी कला से उन्होंने गोरी को अफगानिस्तान में मारा था.

राजस्थान के जिलों का इतिहास और पर्यटन स्थल और रोचक जानकारी

झुंझुनू जिले का इतिहास और झुंझुनू क्यों प्रसिद्ध हैझुंझुनू के प्रसिद्ध घूमने लायक जगह
चूरू जिले का इतिहास और चूरू क्यों प्रसिद्ध हैचूरू के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
नागौर जिले का इतिहास और नागौर क्यों प्रसिद्ध हैबीकानेर जिले का इतिहास और बीकानेर क्यों प्रसिद्ध है
सीकर जिले का इतिहास और सीकर क्यों प्रसिद्ध हैटोंक जिले का इतिहास और टोंक क्यों प्रसिद्ध है
जोधपुर जिले का इतिहास और जोधपुर क्यों प्रसिद्ध हैकोटा जिले का इतिहास और कोटा क्यों प्रसिद्ध है
अजमेर जिले का इतिहास और अजमेर क्यों प्रसिद्ध हैबूंदी जिले का इतिहास और बूंदी क्यों प्रसिद्ध है
भीलवाड़ा जिले का इतिहास और भीलवाड़ा क्यों प्रसिद्ध हैबारा जिले का इतिहास और बारा क्यों प्रसिद्ध है
झालावाड जिले का इतिहास और झालावाड क्यों प्रसिद्ध हैश्रीगंगानगर जिले का इतिहास और श्रीगंगानगर क्यों प्रसिद्ध है
हनुमानगढ़ जिले का इतिहास और हनुमानगढ़ क्यों प्रसिद्ध हैपाली जिले का इतिहास और पाली क्यों प्रसिद्ध है
सिरोही जिले का इतिहास और सिरोही क्यों प्रसिद्ध हैशेखावाटी का इतिहास
Biography of Prithviraj Chauhan III

ढाई दिन का झोपड़ा की रोचक जानकारी

पृथ्वीराज चौहान तृतीय जन्म स्थान और परिवार (Prithviraj Chauhan III Birth Place and Family)

नाम पृथ्वीराज चौहान तृतीय
उपनामदलपंगूल, रायपिथौरा
माता का नाम कर्पूरी देवी
पिता का नामसोमेश्वर जी
जन्म दिनांक1166 ईस्वी
राज्याभिषेक1177 ईस्वी
मृत्यु 1192 ईस्वी
पत्नी का नाम इच्छिनी Or संयोगिता
भाइयों के नामहरिराज और पृथ्वीराज द्वितीय
शासन की राजधानीअजमेर (राजस्थान )
वंसचौहान
राज्य छेत्र लगभग आधा भारत
राजधानीअजमेर, दिल्ली
Biography of Prithviraj Chauhan III

भारत के महान सन्त एवं महत्माओ की जीवनी

भगवान श्री राम की जीवनीभगवान श्री कृष्ण की जीवनी
भीष्म पितामह की जीवनीराधा स्वामी सत्संग इतिहास और गुरु जीवनी
आदिगुरु शंकराचार्य जी की जीवनीकृष्णसखा सुदामा जी की जीवनी
भगवान महादानी राजा बालिक की जीवनीमीराबाई की जीवनी
राजा हरिश्चंद्र जी की जीवनीगौतम बुद्ध की जीवनी
संत झूलेलाल जी की जीवनीगुरु नानक की जीवनी और चमत्कार
महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनीश्री जलाराम बापा की जीवनी
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीरानी पद्मिनी की जीवनी
गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनीपन्ना धाय की जीवनी
भक्त पीपा जी की जीवनीमहाराणा कुंभा की जीवनी
गुरुभक्त एकलव्य जी की जीवनीमहाराणा सांगा की जीवनी
वेद व्यास जी की जीवनीसमर्थ गुरु रामदास की जीवनी
स्वामी हरिदास जी की जीवनीवेदव्यास जी की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु अर्जुन देव की जीवनी
चैतन्य महाप्रभु की जीवनीदेवनारायण का जीवन परिचय
महर्षि दधीचि की जीवनीमहर्षि रमण का जीवन परिचय
स्वामी दादू दयाल की जीवनीरंतीदेव जी की जीवनी
संत नामदेव की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
सन्त एकनाथ की जीवनीसन्त तुकाराम की जीवनी
संत रैदास की जीवनीसंत गुरु घासीदास जी की जीवनी
संत तिरुवल्लुवर की जीवनीसेवा मूर्ति ठक्कर बापा की जीवनी
स्वामी रामतीर्थ जी की जीवनीसंत माधवाचार्य जी की जीवनी
संत वल्लभाचार्य जी की जीवनीमत्स्येंद्रनाथ जी की जीवनी
राजर्षि अंबरीश की जीवनीदिव्यदृष्टा संजय की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु तेग बहादुर की जीवनी
सप्तऋषियों की जीवनीमलूकदास जी की जीवनी
निम्बार्काचार्य जी की जीवनीसंत शेख सादी की जीवनी
भक्त प्रह्लाद की जीवनीमहारथी कर्ण की जीवनी
भक्त बालक ध्रुव की जीवनीजिज्ञासु नचिकेता की जीवनी
महारथी कर्ण की जीवनीगुरु भक्त अरुणी की जीवनी
भक्त उपमन्यु की जीवनीकृष्ण सखा उद्धव की जीवनी
महावीर स्वामी की जीवनीओशो की जीवनी

पृथ्वीराज चौहान III और अपरगांग्य तथा नागार्जुन की लड़ाई

दोस्तों जब पृथ्वीराज चौहान अजमेर राज्य का राजा बना तो उसके चाचा पृथ्वीराज को चौहान राज्य का वास्तविक अधिकारी मानने को तैयार नहीं हुए. इसी कारण पृथ्वीराज के चाचा अपरगांग्य ने पृथ्वीराज के विरुद्ध विद्रोह कर दिया था. तो पृथ्वीराज ने अपने चाचा को परास्त कर उसकी हत्या कर दी थी. इस पर पृथ्वीराज के दूसरे चाचा व अपरगांग्य के छोटे भाई नागार्जुन ने पृथ्वीराज के विरुद्ध विद्रोह करके गुड़गाँव पर कब्जा कर लिया. 1178 ई. में हुए ‘गुड़गाँव के युद्ध’ में पृथ्वीराज ने अपने मंत्री कैमास की सहायता से इस विद्रोह का सफलतापूर्वक दमन कर दिया और वर्तमान गुरुग्राम पर अपना अधिकार जमा लिया था.

Radha Soami Satsang Or History

चंदेलों का दमन

चंदेलों का दमन/महोबा विजय (1182 ई.) एक बार पृथ्वीराज चौहान के सैनिक दिल्ली से युद्ध करके लौट रहे थे. रास्ते में महोबा राज्य में उसके कुछ जख्मी सिपाहियों को चंदेल राजा ने मरवा दिया. उस समय महोबा राज्य का शासक परमदी देव चंदेल था. अपने सैनिकों की हत्या का बदला लेने के लिए पृथ्वीराज चौहान एक विशाल सेना लेकर महोबा विजय के लिए निकल पड़ा. 1182 ई. में पृथ्वीराज चौहान की सेनाओं ने नरायन के स्थान पर अपना डेरा डाला. यह देखकर परमदी देव घबरा गया और उसने शीघ्र ही अपने पुराने सेनानायक आल्हा और उदल को राज्य की रक्षा के लिए वापस बुलाया. जब दोनों आए तो दोनों दलों के मध्य “तुमुल का युद्ध” हुआ. आल्हा और उदल अपने साथियों के साथ शहीद हुए और पृथ्वीराज चौहान तृतीय की जीत हुई.

भण्डानकों के साथ लड़ाई

तत्कालीन दक्षिण पंजाब में भण्डानक सतलज प्रदेश से आने वाली एक जाति थी. जो गुड़गाँव व हिसार के आस-पास निवास करती थी. भण्डानक भरतपुर, अलवर व मथुरा के क्षेत्र में अपना प्रभाव स्थापित करने का प्रयास कर रहे थे. पृथ्वीराज चौहान ने 1182 ई. में भण्डानकों के विरुद्ध सैनिक कार्यवाही करके प्रभुत्व को समाप्त किया. इन छोटी छोटी जीतो ने पृथ्वीराज चौहान को दिक्विजय की नीति अपनाते हुए पड़ोसी राज्यों के ऊपर आक्रमण करने हौसला दिया. और उनको जीतकर अपने राज्य में मिलाने लगा.

चालुक्य-चौहान संघर्ष

चालुक्य-चौहान संघर्ष चालुक्य और चौहानों में शत्रुता बड़ी पुरानी थी. पर पृथ्वीराज ततीय के पिता सोमेश्वर के समय इन दोनों के मध्य अच्छे संबंध बन गए थे. पृथ्वीराज रासों के अनुसार पृथ्वीराज चौहान ने आबू के परमार नरेश सलख (सांखला परमार नरेश) की पुत्री इच्छिनी से विवाह कर लिया. चालुक्य राजा भीमदेव द्वितीय गुजरात का राजा था. तो वह इच्छिनी से विवाह करना चाहता था. भीमदेव विवाह नहीं कर सका तो इन दोनों के मध्य विरोध हो गया.

राजस्थान वन्यजीव अभयारण्य

पृथ्वीराज चौहान III की संयोगिता से शादी और जयचंद की गद्दारी

दोस्तों बात जब गद्दारी की होती है तो जयचंद का नाम सब से ऊपर आता है. पृथ्वीराज चौहान दिल्ली की सता उनके हाथ में थी. और कनोज उत्तरप्रदेश के राजा जयचंद की बेटी संयोगिता से शादी करना चाहते थे. संयोगिता के प्रेम में पागल पृथ्वीराज चौहान ने उनका अपरण कर लिया और शादी कर ली थी. क्यों की जयचंद ने संयोगिता के स्वयंवर में पृथ्वीराज चौहान को बुलावा नहीं भेजा था और उसकी मूर्ति द्वार पर लगा दी थी. ये पृथ्वीराज चौहान का अपमान था.

पृथ्वीराज चौहान को दिल्ली का शासक बना दिया. जयचंद भी उस समय दिल्ली का राजा बनने के सपने देख रहा था. जयचंद व पृथ्वीराज दोनों राजाओं में दिल्ली को लेकर आपस में वैमनस्य पैदा हो गया था. पृथ्वीराज चौहान ने जयचंद की पुत्री संयोगिता का अपहरण कर उससे गंधर्व विवाह किया जिससे उनके मध्य कटुता और ज्यादा बढ़ गई थी. इस लिए उसने तरायन के दूसरे युद्ध में मोहम्मद गोरी का साथ दिया था. और उस युद्ध में पृथ्वीराज चौहान की हार हुई और उनको बंदी बना दिया था.

मोहम्मद गौरी का भारत पर आक्रमण

महत्वाकांक्षाएँ दोनों को एक-दूसरे के पास ले आई. 1173 ई. में मोहम्मद गौरी गजनी (अफगानिस्तान) का सुबेदार बना. मोहम्मद गौरी अपने मुस्लिम साम्राज्य का विस्तार करने के उद्देश्य से भारत में सर्वप्रथम गुजरात लेने के लिए 1178 ई. में आक्रमण किया था. गुजरात के शासक (भीमदेव चालुक्य द्वितीय) ने आबू के युद्ध/अहीरवाड़ा के युद्ध में गौरी को पराजित किया. इसके बाद मोहम्मद गौरी ने पंजाब के रास्ते से भारत में प्रवेश करने का निर्णय लिया और वह अफगानिस्तान, पाकिस्तान होते हुए हरियाणा पहँचा, जहाँ मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज चौहान के मध्य 16 युद्ध हुए थे और हर बार हार का मुँह देखना पड़ा.

अंत में जब तराइन (अंबाला) का दूसरा युद्ध और वैसे सत्तरवा युद्ध के समय जयचंद की गद्दारी और मोहम्मद गौरी ने युद्ध में गायो को युद्ध छेत्र में ला कर पृथ्वीराज चौहान की सेना को धोखे से हरा दिया. और उनको सिरसा (हरयाणा) से पकड़ के बंदी बना कर अफगानिस्तान के गजनी शहर में ले गया. पृथ्वीराज चौहान दरबार कवी चंद्रवरदाई की सूझ भुज से गजनी शहर में मोहम्मद गौरी को मार गिराया था. मोहम्मद गौरी पृथ्वीराज चौहान आँखों फोड़ दी थी.

पर चंदबरदाई की इन पंक्तियों को सुन कर “चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण, ता ऊपर सुल्तान है मत चूके चौहान”. पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को तीर से मार गिराया था. उसके बाद चंदबरदाई ने अपने राजा पृथ्वीराज चौहान से माफ़ी मांगी और तलवार से उनको वीरगति दी और फिर अपने आप को वीरगति प्राप्त कर ली थी.

RSS का देश में योगदान

चंदबरदाई (Chandbardai)

चंदबरदाई का जन्म 1148 में लाहौर वर्तमान पाकिस्तान में हुआ था. ये चौहान शासक पृथ्वीराज चौहान तृतीय के राजकवि थे और साथ में पृथ्वीराज तृतीय दोस्त और सहयोगी थे. और इन्होने पृथ्वीराज का अंत तक साथ दिया था. चंदबरदाई को हिंदी (ब्रजभाषा हिंदी) का प्रथम कवि का दर्जा प्राप्त है. इनके द्वारा लिखा गया महाकाव्य पृथ्वीराज रासो है.

पृथ्वीराज रासो महाकाव्य– पृथ्वीराज रासो महाकाव्य का अंतिम भाग इनके मरने के बाद इनके बेटे जल्हण द्वारा पूर्ण किया गया था. पृथ्वीराज रासो महाकाव्य की भाषा पिंगल है. जो राजस्थान में बरजभाषा का पर्याय है. पृथ्वीराज रासो महाकाव्य की सबसे पुराणी प्रीति बीकानेर के राजकीय पुस्तकालय में मिली है. इसमें 10000 से अधिक छंद है और तत्कालीन प्रचलित 6 भाषा में इसे लिखा और प्रयोग किया गया है. 2500 पेज के पृथ्वीराज रासो महाकाव्य में 69 अध्याय है.

तराइन का प्रथम युद्ध 1191 (First Battle of Tarain 1191)

तराइन का मैदान वर्तमान में हरयाणा के करनाल के पास स्थित है. 1191 तराइन का प्रथम युद्ध पृथ्वीराज चौहान और गौरी वश के मोहम्मद गौरी के बीच 1191 में हुआ था. इस युद्ध में मोहम्मद गौरी की बहुत बुरी तरह से हार हुई और उसे वापस अफगानिस्तान के गजनी शहर जाना पड़ा था.

1192 तराइन का द्वितीय युद्ध (Second battle of tarain 1192)

1192 तराइन के प्रथम युद्ध मोहम्मद गौरी बुरी हार के बाद वह वापस अपने भाई से सलहा लेकर 1192 में भारत आया. इस युद्ध से पहले उसने किवाम-उल-मुल्क पृथ्वीराज चौहान के पास अपनी अधीनता स्वीकार करने को भेजा था. पृथ्वीराज चौहान ने अधीनता अस्वीकार कर दी थी.

इस युद्ध में पृथ्वीराज चौहान के सेनापति श्री खण्डेराव थे. तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान की हार हुई और उनको बंदी बना कर अफगानिस्तान के गजनी शहर ले जाया गया. तराइन के द्वितीय युद्ध मुस्लिम शासको के भारत में दरवाजे खुल गए थे और इस युद्ध के बाद 10000 मंदिर अजमेर में तोड़े गए थे. ढाई दिन का झोपड़ा भी संस्क़त की कॉलेज थी जिसको तोड़ कर मजीद बना दी जो ढाई दिन में बनाई तो इसको ढाई दिन का झोपड़ा नाम पड़ा था.

आदिगुरु शंकराचार्य की जीवनी

तराइन का द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान के हार के कारण

  • कहा जाता है मोहम्मद गौरी ने इस युद्ध छेत्र में गायो ले आया चौहान की सेना और चौहान गायो पर वार नहीं कर सकते थे. क्यों की खुद पृथ्वीराज चौहान गाय को माता का दर्जा दे रखा था.
  • तराइन का द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान के ससुर और सयोगिता के पिता जयचंद मोहम्मद गौरी से मिल गया था. वो कहावत है न घर का भेदी लंका दाहवे यहाँ सिद्ध हुई.
  • पृथ्वीराज चौहान ने आसपास के राजाओ को हरा कर सम्राट बना था तो उनका साथ भी नहीं मिला.
  • मोहम्मद गौरी पहले बहुत बार हारा था तो और सजग हो कर आया था.
  • अश्वपति प्रताप सिंह द्वारा दुश्मनों को सेना का भेद बताना.
  • सुबह सुबह शौच के समय मोहम्मद गौरी की सेना का राजपूत सेना पर अचानक हमला करना आदी कारणों से चौहान की हार हुई थी.

जयचंद (Jaichand)

पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता के पिता और कन्नौज के गढ़वाल वश के शासक जयचंद थे. जयचंद की दुश्मनी अजमेर और दिल्ली के चौहान वंश के राजाओं के साथ थी. जयचंद के निमंत्रण पर मोहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान हमला किया था. पुराने लेखकों के अनुसार पृथ्वीराज चौहान की हार के बाद जयचंद ने अपनी राजधानी में खुशी मनाई थी. लिंकिन दो साल बाद जयचंद और मोहम्मद गौरी की 1194 में चंदावर (इटावा,यमुना नदी के तट पर) युद्ध में मार दिया था.

राजा हरिश्चंद्र की जीवनी

सम्राट पृथ्वीराज चौहान तृतीय गुर्जर थे या राजपूत?

दोस्तों आखरी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान गुर्जर थे? या राजपूत इसके अलग अलग दावे अनेक संगठन करते आये है. और अभी कर रहे है. पर ये सत्य है, पृथ्वीराज चौहान III का जन्म एक चौहान वंस में हुआ था. इनके पिता जी तत्कालीन अहिलवाड़ा गुजरात के राजा थे.

दोस्तों गुजर संगठनों के अनुसार पृथ्वीराज विजय महाकाव्य के सर्ग 10 के श्लोक नंबर 50 में पृथ्वीराज के किले को गुर्जर दुर्ग लिखा है, जबकि सर्ग 11 के श्लोक नंबर 7 और 9 में गुर्जरों द्वारा गोरी को पराजित करने का जिक्र है. इससे यह साबित होता है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर समुदाय से थे. वही राजपूत समुदाय के इतिहासकारो और संगठनों के अनेक सबूत ये दर्शाते है. की पृथ्वीराज चौहान III राजपूत थे. कौन सही और कौन गलत इसकी हम पुस्टि नहीं करते है.

लेकिन ये तो सत्य है, पृथ्वीराज चौहान को अंतिम हिंदू सम्राट माना जाता है. चंदबरदाई की ब्रजभाषा में लिखी कविता पृथ्वीराज रासो में 12वीं शताब्दी के राजा पृथ्वीराज चौहान को एक निडर और कुशल योद्धा बताया गया है.

Biography of Prithviraj Chauhan III

1857 ईस्वी के स्वतंत्रता के महान सेनानियों की जीवनी और रोचक जानकारी

1857 ईस्वी क्रांति के महान वीरों की गाथा1857 की क्रांति में महान रानियों का योगदान
अजीजन बेगम की जीवनीअकबर खान की जीवनी
अज़ीमुल्लाह खान की जीवनीBiography of Prithviraj Chauhan III
आनंद सिंह जी की जीवनीअवन्ति बाई लोधी की जीवनी
अमरचंद बांठिया जी की जीवनीस्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी
बंसुरिया बाबा की जीवनीतात्या टोपे की जीवनी
मंगल पांडे की जीवनीमहारानी तपस्विनी की जीवनी
बेगम हजरत महल की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
भास्कर राव बाबासाहेब नरगुंडकर कौन थेकुमारी मैना की जीवनी
महारानी जिंदा कौर की जीवनीवीर सुरेंद्र साय की जीवनी
झलकारी बाई की जीवनीवृंदावन तिवारी की जीवनी
तिलका मांझी की जीवनीसूजा कंवर राजपुरोहित की जीवनी
पीर अली की जीवनीबाबू कुंवर सिंह की जीवनी
ईश्वर कुमारी की जीवनीठाकुर कुशल सिंह की जीवनी
उदमी राम की जीवनीचौहान रानी की जीवनी
जगत सेठ रामजीदास गुड़ वाला की जीवनीजगजोत सिंह की जीवनी
ज़ीनत महल की जीवनीजैतपुर रानी की जीवनी
जोधारा सिंह जी की जीवनीटंट्या भील की जीवनी
ठाकुर रणमत सिंह की जीवनीनरपति सिंह जी की जीवनी
दूदू मियां की जीवनीनाहर सिंह जी की जीवनी
मौलवी अहमदुल्लाह फैजाबादी की जीवनीखान बहादुर खान की जीवनी
गोंड राजा शंकर शाह की जीवनीरंगो बापूजी गुप्ते की जीवनी
बरजोर सिंह की जीवनीराजा बलभद्र सिंह की जीवनी
रानी तेजबाई की जीवनीवीर नारायण सिंह जी की जीवनी
वारिस अली की जीवनीवलीदाद खान की जीवनी
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जीवनीनाना साहब पेशवा की जीवनी
राव तुलाराम की जीवनीबाबू अमर सिंह जी की जीवनी
रिचर्ड विलियम्स की जीवनीबहादुर शाह ज़फ़री की जीवनी
राव रामबख्श सिंह की जीवनीभागीरथ सिलावट की जीवनी
महाराणा बख्तावर सिंह की जीवनीअहमदुल्लाह की जीवनी
Biography of Prithviraj Chauhan III

भारत के प्रमुख युद्ध

हल्दीघाटी का युद्धहल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईचित्तौड़गढ़ किला
विश्व की प्राचीन सभ्यताएंझेलम का युद्धकलिंग युद्ध का इतिहास
1845 ई. में सिखों और अंग्रेजों का युद्धभारत चीन युद्ध 1962कश्मीर का इतिहास और युद्ध 1947-1948
सोमनाथ का युद्धतराइन का प्रथम युद्धतराइन का दूसरा युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्धपानीपत की दूसरी लड़ाईपानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई
खानवा की लड़ाई 1527नादिरशाह का युद्ध 1739 ईसवीप्लासी का युद्ध 1757 ई
Biography of Prithviraj Chauhan III

भारत के राज्य और उनका इतिहास और पर्यटन स्थल

जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलहिमाचल प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थल
पंजाब का इतिहास और पर्यटन स्थलहरियाणा का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तराखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलपश्चिम बंगाल का इतिहास और पर्यटन स्थल
झारखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलबिहार का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलराजस्थान का इतिहास और पर्यटन स्थल
मध्य प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ का इतिहास और पर्यटन स्थल
उड़ीसा का इतिहास और पर्यटन स्थलगुजरात का इतिहास और पर्यटन स्थल
Biography of Prithviraj Chauhan III

राजस्थान के प्रमुख लोक देवता और उनके मंदिर

सालासर बालाजी चुरूरानी सती मंदिर झुंझुनूं
शाकम्भरी माताकरणी माता मंदिर देशनोक
बाबा रामदेव जीदेवनारायण जी महाराज
गोगाजी महाराजहिंगलाज माता मंदिर बलूचिस्तान
पाबूजी महाराज का जीवन परिचयवीर तेजाजी महाराज
Biography of Prithviraj Chauhan III

Frequently Asking Questions

Q- क्या “अढ़ाई दिन का झोपड़ा” अजमेर पहले संस्कृत कॉलेज थी?

Ans-जी हां दोस्तों अजमेर में स्थित “अढ़ाई दिन का झोपड़ा” माजिद पहले संस्कृत कॉलेज थी. जो पृथ्वीराज चौहान की हार के बाद मोहम्मद गौरी ने 1198 में इसको तोड़ कर माजिद में बदल दिया था. यहाँ सरस्वती जी का मंदिर भी था.

Q-ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके साथ भारत आया था?

Ans- ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती मोहम्मद गोरी के साथ अजमेर आया था. भारत में इस्लाम के प्रचार/प्रसार में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का बहुत बड़ा योगदान है.

Official Website Of Rajasthan Tourism

भारत की संस्कृति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *