Biography of Mangal Pandey | 1857 क्रांति के जनक

By | December 7, 2023
Biography of Mangal Pandey
Biography of Mangal Pandey

दोस्तों हम यहाँ शेयर करने जा रहे है, भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 पहले शहीद मंगल पांडेय जी की जीवनी (Biography of Mangal Pandey). और उनकी 1857 क्रांति में क्या योगदान दिया और उनकी रोचक जानकारी. मित्रों 1857 ईस्वी की क्रांति में भारत मां के अनेक सपूतों ने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था. मंगल पांडे भी उनमें से एक थे, वे 1857 स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद थे. जिन्होंने अपने देश की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों पर पहली गोली चलाई थी. मंगल पांडे गोली चलाने के परिणामों के बारे में अच्छी तरह जानते थे. किंतु वह दास्तां की पीड़ा से इतने व्याकुल हो चुके थे कि मृत्यु तथा फांसी कब है उनके दिल से निकल चुका था.

उन्होंने अपने स्वधर्म तथा स्वतंत्रता के लिए कर्तव्य का पालन करते हुए मुख्य मंच से अंग्रेज अधिकारी पर गोली चलाई। इस प्रकार वे हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए. और भारतीय इतिहास में अपना नाम अमर कर गए उनका साथ धन्यथा वंदनीय था. भारत की स्वतंत्रता की हुई बलिवेदी पर मर मिटने वाले अन्य वीरों की भांति उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है और रहेगा. इस अमर शहीद मंगल पांडे के प्रति हम नतमस्तक रहेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=QbrqK8RdhUs
Biography of Mangal Pandey

मंगल पांडे कौन थे? (Biography of Mangal Pandey)

भारत के पहले शहीद थे मंगल पांडेय, मंगल पांडे एक महान योद्धा थे, जिन्होंने 1857 की क्रांति का बिगुल फुका था. और इस भारत की आजादी के लिए पहली फांसी इनको ही लगी थी. मंगल पांडे अंग्रजो की सेना में एक साधारण से सिपाही थे. जिनके मन में देश के लिए मर मिटने की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी.

Biography of Mangal Pandey (मंगल पांडे की जीवनी)

मंगल पांडे का जन्म 19-जुलाई-1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गांव नगवा के रहने वाले सरयूपारी ब्राह्मण के घर हुआ था. उनके माता-पिता साधारण परिवार के थे. आपकी माता जी का नाम अभय रानी तथा पिता जी का नाम श्री दिवाकर पांडे था. मंगल पांडे अधिक पढ़े-लिखे नहीं थे साधारण हिंदी भाषा जानते थे. युवावस्था प्रारंभ होते ही वे अंग्रेजी सेना में भर्ती हो गए थे. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के समय मंगल पांडे कोलकाता के बैरकपुर की 19वीं बटालियन में एक साधारण सिपाही थे. वह बड़े साहसी हंसमुख एवं देश भक्त थे. उनके मित्र उन से इतने प्रभावित थे, कि वे उनके लिए कुछ भी करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे.

Summary

नाममंगल पांडे || Biography of Mangal Pandey
उपनाममंगल पांडेय
जन्म स्थानगांव नगवा, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश
जन्म तारीख19-जुलाई-1827
वंशसरयूपारी ब्राह्मण
माता का नामअभय रानी
पिता का नामश्री दिवाकर पांडे
पत्नी का नामअविवाहित
भाई/बहनएक बहन जिनका 1830 के अकाल में मर्त्य हो गयी
प्रसिद्धिभारत के पहले शहीद
रचना
पेशास्वतंत्रता सेनानी
पुत्र और पुत्री का नामअविवाहित
गुरु/शिक्षक
देशभारत
राज्य छेत्रउत्तर प्रदेश
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
भाषाहिंदी
मृत्यु का कारण08-अप्रैल-1857 बैरकपुर पश्चिम बंगाल में फांसी
जीवन काल30 वर्ष
पोस्ट श्रेणीBiography of Mangal Pandey (मंगल पांडे की जीवनी)
Biography of Mangal Pandey

1857 की क्रांति में मंगल पांडे कैसे कूदे?

ऐसा कहा जाता है कि 1 दिन मंगल पांडे दमदम कोलकाता के कुए के निकट पानी भर रहे थे. तभी वहां एक भंगी जी ने उनसे लौटा मांगा. उन्होंने लौटा देने से इनकार कर दिया. इस पर उस भंगी ने मंगल पांडे से कहा कि बाबा तुम मुझे लौटा भले मत दो. लेकिन तुम्हें जब फौज में गाय और सुअर की चर्बी लगे हुए कारतूसओं का प्रयोग करना पड़ेगा. तब आप अपने धर्म को कैसे बचाओगे. यह बात सुनकर मंगल पांडे ने सोचा की या तो उन्हें धर्म छोड़ना पड़ेगा या विद्रोह करना पड़ेगा. मंगल पांडे ने निश्चय किया कि उनकी जान चली जाए तब भी वे धर्म नहीं छोड़ेंगे. अतः उन्होंने अत्याचारी अंग्रेज सरकार के विरुद्ध विद्रोह करने का निश्चय किया और भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति में कूद पड़े.

1857 की क्रांति के मुख्य कारण क्या थे?

जब ब्रिटिश सरकार ने 19वीं रेजीमेंट को कारतूस प्रयोग करने का आदेश दिया जिसको सैनिकों ने मानने से इनकार कर दिया. इस अवसर पर सिपाहियों ने स्पष्ट रूप से कहा जरूरत पड़ी तो हम तलवार भले ही उठा लेंगे पर चर्बी युक्त कारतूस का प्रयोग नहीं करेंगे. ब्रिटिश सरकार ने पहले कठोर रुख अपनाया परंतु लाचार होकर उसे अपने विचारों में परिवर्तन करना पड़ा। इसका कारण यह था कि उस समय बंगाल में अंग्रेज सेना की एक भी रेजिमेंट नहीं थी. अंग्रेज सरकार ने निश्चय किया कि ब्रह्मा से अंग्रेज सेना के आने के बाद बैरकपुर के सिपाहियों को निशस्त्र कर दिया जाएगा. और रेजीमेंट को बंद कर दिया जाएगा.

दोस्तों कारतूस में गाय और सुअर की चर्बी थी या नहीं इस विषय पर कुछ समय तक विवाद बना रहा. और अंग्रेज सरकार ने घोषणा की कि कारतूस में गाय और सुअर की चर्बी का प्रयोग नहीं किया गया है. परंतु हिंदू तथा मुसलमान सिपाहियों का मानना था कि सरकार झूठ बोल कर उन्हें धोखा दे रही है.

अतः उन्होंने यह निश्चय कर लिया कि वह किसी भी कीमत पर जुल्मी सरकार का आदेश नहीं मानेंगे. क्रांति के प्रमाणिक लेखक सर जॉन के ने भी स्वीकार किया है. कि कारतूस में गाय और सुअर की चर्बी का प्रयोग किया गया था. उसने लिखा है इसमें कोई संदेह नहीं कि इस मसाले के बनाने में गाय की चर्बी का उपयोग किया गया था. उसने यह भी लिखा है दिसंबर 1853 ईस्वी में कर्नल रक्कर ने बहुत साफ शब्दों में इस बात को लिखा था कि नए कारतूसों में गाय और सुअर दोनों की चर्बी लगाई जाती थी.

भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति कैसे शुरू हुई?

दोस्तों अंग्रेजों को भारत से बाहर निकालने के लिए 31 मई 1857 का दिन निश्चित किया गया था. जिस दिन सारे देश में एक साथ क्रांति प्रारंभ करने का निश्चय किया गया था. बैरकपुर से संबंधित केंद्रों को भी गुप्त पत्र भेजे गए थे.

29 मार्च का दिन भारतीय इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इस दिन मंगल पांडे ने गोली चला कर इस महान 1857 की क्रांति को प्रारंभ कर दिया था. कुछ लोगों ने इसके लिए मंगल पांडे को दोषी ठहराते हुए लिखा है. कि यदि निर्धारित समय 31 मई से पूर्व मंगल पांडे गोली न चलाते तो महान क्रांति असफल नहीं होती. किन्तु मंगल पांडे को इसके लिए दोषी ठहराना उचित प्रतीत नहीं होता. उस समय परिस्थितियां ही ऐसी बन चुकी थी कि कोई भी देश भक्त अपने पर काबू नहीं रख सकता था. मंगल पांडे ने 29 मार्च को ही गोली चलाई इसके लिए दो बातें ध्यान में रखनी चाहिए जिन दिनों 31 मई को होने वाली क्रांति की चर्चा चल रही थी.

उन्ही दिनों यह अफवाह फैली कि अंग्रेज सरकार द्वारा सैनिकों को जो कारतूस दिए जा रहे हैं. जिन्हें वे अपने दांत से काट कर खोलते हैं उनमें गाय और सुअर की चर्बी लगी हुई है. इस अफवाह से हिंदू और मुसलमान सैनिक अंग्रेज सरकार के विरुद्ध विद्रोह करने हेतु तैयार हो गए. दूसरे सैनिक तो मौन रहे पर मंगल पांडे अपने धर्म एवं देश के इस अपमान को सहन नहीं कर सके. वह 31 मई तक प्रतीक्षा करने की स्थिति में नहीं रहे, वह तो शीघ्र ही अंग्रेज सरकार की छाती गोलियों से छलनी कर मृत्यु की गोद में सोने के लिए बेचैन हो उठे.

1857 की क्रांति निश्चित समय से पहले क्यों शुरू हुई?

दोस्तों 31 मई 1857 का दिन भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शुरू होने की तारिक निर्धारित हुई थी. जिसके लिए भारत के महान क्रांतिकारियों ने देश में घूम घूम कर लोगो को अंग्रेजो के खिलाफ किया था. जिसमे तात्या टोपे, लक्मी बाई, अज़ीमुल्लाखा, अजीजन बाई, नाना साहब, अमरचंद बांठिया, बंसुरिया बाबा, कुंवर सिंह, अमर सिंह, स्वामी दयानंद सरस्वती, अवन्ति बाई लोधी प्रमुख थे.

29 मार्च को गोली चलने के लिए दूसरी बात यह थी. कि लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह को लखनऊ से निर्वासित कर दिया गया था. उन दिनों वाजिद अली शाह अपने वजीर अलीनक़ी खा के साथ बैरकपुर में रह रहे थे. जिनके हृदय में अंग्रेजों के विरुद्ध घृणा एवं शत्रुता की आग जल रही थी. इन दोनों घटनाओं ने सैनिकों को क्रांति करने हेतु प्रोत्साहित किया ऐसा कहा जाता है. कि मंगल पांडे ने अलीनक़ी खान के द्वारा उत्तेजित किए जाने के कारण ही 29 मार्च को गोली चला दी थी.

इस प्रकार मंगल पांडे ने निश्चित समय से पूर्व गोली चला कर 1857 क्रांति को आरंभ कर दिया था. जब सैनिकों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने विद्रोह करने का निश्चय किया. अंग्रेजो ने इस विद्रोह को दबाने के लिए सैनिकों के वस्त्रो एवं हथियारों को छीनने का निश्चय किया. इसके अतिरिक्त 19 नंबर की पलटन को बंद करने एवं ब्रह्मा से गोरी पलटन मंगवाने का निश्चय किया.

19-मार्च-1857 भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

29 मार्च का दिन भारतीय इतिहास में बहुत महत्व का दिन माना जाता है. इस दिन 10:00 बजे मंगल पांडे ने बंदूक भरी और उसे लेकर परेड के मैदान में जा पहुंचे. उन्होंने विद्रोह प्रारंभ करने का यह उपयुक्त अवसर समझा. वह सुबह से शीघ्रम में विश्वास करते थे. या कबीर जी की भाषा में कहे तो. “काल करे सो आज कर आज करे सो अब पल में प्रलय होएगी बहुरि करेगा कब”. तुलसीदास की रामचरितमानस के इस दोह से वे अत्यधिक प्रभावित थे कि का वर्षा जब कृषि सुखाने समय चूक पुनि का पछताने.

1857 की क्रांति कैसे शुरू हुई?

दोस्तों 29 मार्च का दिन भारतीय इतिहास में बहुत महत्व का दिन माना जाता है. इस दिन 10:00 बजे मंगल पांडे ने बंदूक भरी और उसे लेकर परेड के मैदान में जा पहुंचे उन्होंने विद्रोह प्रारंभ करने का यह उपयुक्त अवसर समझा. मंगल पांडे की देशभक्ति के बारे में दामोदर सावरकर ने लिखा है. कि उन्होंने परेड के मैदान में अपने दोस्त सिपाहियों को ललकार ते हुए कहा था. कि भाइयों चुपचाप क्यों बैठे हो देश और धर्म तुम्हें पुकार रहा है. उठो मेरा साथ दो फिरंगीयों को देश से बाहर निकाल दो. देश की बागडोर उनके हाथों से छीन लो. क्या तुम्हें भगवत गीता का अमृत संदेश याद नहीं यदि विद्रोह करते समय हम मारे जाएंगे तो स्वर्ग मिलेगा. अगर जीत जाएंगे तो अत्याचारी सरकार का विनाश हो जाएगा. दोस्तों ऐस अवसर बहुत कम मिलता है.

लेकिन इसका कोई असर भारतीय सैनिकों पर नहीं पड़ा वे चुपचाप थे. एक तरफ सरकारी आदेश की अवमानना और दूसरी तरफ नेताओं के द्वारा निश्चित तिथि से पहले विद्रोह का बिगुल बजाना. इस दुविधा में वे अपना कर्तव्य सुनिश्चित न कर सके. यह सही है कि बहादुर किसी के सहयोग की उम्मीद नहीं करते है.

मंगल पांडे की बगावत

किन्तु भारतीय सैनिक अपने स्थान पर बैठे हुए चुपचाप मंगल पांडे की बातें सुनते रहे थे. पर उन्होंने कुछ भी उत्तर नहीं दिया. मंगल पांडे को परेड के मैदान में शेर की तरह गर्जना करते हुए जब मेजर ह्युसन ने सुना तो उसे सैनिकों को आदेश दिया कि पांडे को गिरफ्तार कर लो. भारतीय सैनिकों ने ह्युसन के आदेश का पालन नहीं किया. यद्यपि वे मंगल पांडे का साथ नहीं दे रहे थे. लेकिन वह उसे बंदी बनाने के लिए तैयार नहीं थे. क्योंकि वह भी अंग्रेजों का विनाश चाहते थे. सैनिकों को मौन देखकर ह्युसन उनसे ने गरजते हुए कहा मेरा हुक्म मानो पांडे को गिरफ्तार करो. इस पर सिपाहियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम ब्राह्मण देवता को कभी बंदी नहीं बनाएंगे.

1857 की क्रांति की पहली गोली कहाँ और किसने चलाई?

दोस्तों वर्तमान कलकत्ता से लगभग 16 मील दूर बैरकपुर एक शाँत सैनिक छावनी में मंगल पांडे ने 1857 की क्रांति की पहली गोली अंग्रजो पर चलाई थी. और यही से 1857 की क्रांति का बिगुल बजा था. जल्दी हे ये क्रांति मेरठ, कानपूर, राजस्थान, मध्य प्रदेश होते हुए पुरे देश में फेल गयी थी.

दोस्तों हुआ ये था, जब मंगल पांडे को भारतीय सैनिक गिरफ्तार नहीं कर रहे थे और सब मौन समर्थन दे रहे थे. तब मंगल पांडे ने झट से पहली गोली अंग्रजी सार्जेंट ह्युसन पर चलाई और वो वही मर गया था. तुरंत लेफ्टिनेंट बाघ नामक दूसरा अंग्रेज सरकारी ऑफिसर घोड़े पर बैठकर वहां आ गया. मंगल पांडे ने उसे देखते ही गोली चला दी जिससे बाघ घोड़े सहित जमीन पर गिर पड़ा. मंगल पांडे पुणे बंदूक में गोली भर ही रहे थे, कि बाघ उठ कर खड़ा हो गया उसने अपनी पिस्तौल से मंगल पांडे पर गोली चलाई. पर ईश्वर की कृपा से मंगल पांडे बाल-बाल बच गए. तब बाग म्यान से अपनी तलवार निकाल ही रहा था. कि मंगल पांडे ने उसे गोली का निशाना बनाया जिससे देखते ही देखते उसके प्राण पखेरू उड़ गए.

लेफ्टिनेंट बाघ की मृत्यु के बाद तीसरा अंग्रेज अधिकारी वहां आ पहुंचा. और उसने मंगल पांडे पर वार करना चाहा. तभी किसी भारतीय सिपाही ने अपनी बंदूक के कुंदे से उसके सिर पर वार करके उसे भी धराशाई कर दिया. इस समय सिपाहियों के समूह से आवाज सुनाई दी कि मंगल पांडे को छूने का साहस मत करो. इस घटना से यह सिद्ध हो गया कि भारतीय सिपाही मंगल पांडे के विरुद्ध कुछ भी करने के लिए तैयार नहीं थे.

मंगल पांडे कैसे शहीद हुए?

तीन गोरो की लाशों से बैरकपुर छावनी कोलकाता की धरती रक्त से लाल हो गई थी. मंगल पांडे शेर के सम्मान हाथ में बंदूक लिए परेड के मैदान में खड़े हुए थे. इस उत्तेजना पूर्ण वातावरण में कर्नल व्हीलर परेड के मैदान में आ पहुंचा. उसने भी सिपाहियों को मंगल पांडे को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. परंतु उन्होंने इस आदेश का पालन करने से इंकार कर दिया और यह कहा कि हम साथ रहते ब्राह्मण का बाल बांका न होने देंगे.

कर्नल व्हीलर के अनुभव किया कि अब सिपाहियों के अंदर विद्रोह की भावना घर कर गई है. तो वह अपनी जान बचाने के लिए जनरल के बंगले में जाकर छुप गया. मंगल पांडे अपने रक्त रंजित हाथों से उत्सव और में ललकार रहे थे. भाइयों हथियार उठाओ समय आ गया है. जब तक क्रांति की खबर बिजली की तरह सारे देश में फैल चुकी थी. इसी समय जनरल डीएसई कुछ अंग्रेजी सैनिकों को अपने साथ लेकर परेड के मैदान में आ पहुंचा. इस पर भी मंगल पांडे शेर की भांति मैदान में डटे रहा.

क्रांतिकारी मंगल पांडे ने खुद पर गोली क्यों चलाई

तीन अंग्रज अफसरों को मारने के बाद मंगल पांडे ने अनुभव किया कि सिपाही प्रत्यक्ष रूप से उनका साथ नहीं दे रहे हैं. ऐसी हालात में अकेले अंग्रेज सेना से टक्कर लेना संभव नहीं है. उन्होंने सोचा कि अंग्रेजो के हाथों से मरने के स्थान पर स्वय मरना अच्छा है. अतः उन्होंने अपनी ही बंदूक से अपनी छाती में गोली मार ली जिससे वे घायल होकर धरती मां की गोद में गिर पड़े. अंग्रेज ने इस वीर पुरुष को घायल अवस्था में ही चिकित्सा हेतु अस्पताल पहुंचाया. सभी सिपाही मन ही मन मंगल बाबा के ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना करने लगे.

मंगल पांडे तो हमेशा के लिए धरती मां की गोद में चीरन निंद्रा में सोना चाहते थे. परंतु चिकित्सा से भी अच्छे हो गए उन पर सैनिक अदालत में मुकदमा चलाया गया. उनसे अन्य विद्रोहियों के नाम पूछे गए परंतु उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया. उन्होंने कहा कि जो कुछ किया है अकेले ही किया है. तीनों गोरो की हत्या मैंने ही की है उनसे मेरी कोई शत्रुता नहीं है मैंने जो कुछ किया है अपने देश और धर्म के प्रेम में किया है.

मंगल पांडे को फांसी कब हुई थी?

सैनिक अदालत ने मंगल पांडे को मृत्युदंड की सजा दी. यह सुनिश्चित हुआ कि 8 अप्रेल 1857 ईसवी को फांसी पर लटका दिया जाए. मंगल पांडे उस समय इतनी लोकप्रिय हो गए थे. कि कोई जल्लाद उन्हें फांसी पर चढ़ाने के लिए तैयार नहीं था. अंग्रेजों ने इस कुकर्म के लिए कोलकाता से चार जलादो को बुलवाया और उन्हें विशेष पारिश्रमिक देने का प्रलोभन दिया. जलादो को यह जानकारी नहीं थी कि मंगल पांडे कौन है.

और उन्होंने अंग्रेज अधिकारियों को मौत के घाट क्यों उतारा. दोस्तों 8 अप्रैल 1857 को आजादी के इस दीवाने को फांसी के तख्ते पर लटका दिया गया. उस समय भी उनका मस्तक गर्व से ऊंचा था. फांसी का फंदा गले में पड़ जाने पर भी इस वीर पुरुष ने किसी भी क्रांतिकारी का नाम नहीं बताया यद्यपि वे आज हमारे बीच नहीं है. परंतु उनके यह आग एवं बलिदान का शरीर आज भी विद्यमान है और रहेगा.

मंगल पांडे के अमर बलिदान की खबर बिजली की भांति सारे देश में फैल गई. जिससे चारों तरफ क्रांति भड़क उठी मेरठ, लखनऊ, दिल्ली, कानपुर एवं बिहार आदि सभी इसकी चपेट में आ गए, यद्यपि 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में असफल रहा परंतु अंग्रेजों को यह पता चल गया कि वह अब लंबे समय तक भारत पर शासन नहीं कर सकेंगे. स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम अमर शहीद मंगल पांडे ने अपने त्याग एवं बलिदान से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में नाम अमर कर दिया. भारत मां के इस सपूत के प्रति भारतीय सदैव नतमस्तक रहेंगे.

भारत के प्रमुख युद्ध

हल्दीघाटी का युद्धहल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईचित्तौड़गढ़ किला
विश्व की प्राचीन सभ्यताएंझेलम का युद्धकलिंग युद्ध का इतिहास
1845 ई. में सिखों और अंग्रेजों का युद्धभारत चीन युद्ध 1962कश्मीर का इतिहास और युद्ध 1947-1948
सोमनाथ का युद्धतराइन का प्रथम युद्धतराइन का दूसरा युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्धपानीपत की दूसरी लड़ाईपानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई
खानवा की लड़ाई 1527नादिरशाह का युद्ध 1739 ईसवीप्लासी का युद्ध 1757 ई
Biography of Mangal Pandey

भारत के महान साधु संतों की जीवनी और रोचक जानकारी

भगवान श्री राम की जीवनीभगवान श्री कृष्ण की जीवनी
भीष्म पितामह की जीवनीराधा स्वामी सत्संग इतिहास और गुरु जीवनी
आदिगुरु शंकराचार्य जी की जीवनीकृष्णसखा सुदामा जी की जीवनी
भगवान महादानी राजा बालिक की जीवनीमीराबाई की जीवनी
राजा हरिश्चंद्र जी की जीवनीगौतम बुद्ध की जीवनी
संत झूलेलाल जी की जीवनीगुरु नानक की जीवनी और चमत्कार
महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनीश्री जलाराम बापा की जीवनी
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीरानी पद्मिनी की जीवनी
गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनीपन्ना धाय की जीवनी
भक्त पीपा जी की जीवनीमहाराणा कुंभा की जीवनी
गुरुभक्त एकलव्य जी की जीवनीमहाराणा सांगा की जीवनी
वेद व्यास जी की जीवनीसमर्थ गुरु रामदास की जीवनी
स्वामी हरिदास जी की जीवनीवेदव्यास जी की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु अर्जुन देव की जीवनी
चैतन्य महाप्रभु की जीवनीदेवनारायण का जीवन परिचय
महर्षि दधीचि की जीवनीमहर्षि रमण का जीवन परिचय
स्वामी दादू दयाल की जीवनीरंतीदेव जी की जीवनी
संत नामदेव की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
सन्त एकनाथ की जीवनीसन्त तुकाराम की जीवनी
संत रैदास की जीवनीसंत गुरु घासीदास जी की जीवनी
संत तिरुवल्लुवर की जीवनीसेवा मूर्ति ठक्कर बापा की जीवनी
स्वामी रामतीर्थ जी की जीवनीसंत माधवाचार्य जी की जीवनी
संत वल्लभाचार्य जी की जीवनीमत्स्येंद्रनाथ जी की जीवनी
राजर्षि अंबरीश की जीवनीदिव्यदृष्टा संजय की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु तेग बहादुर की जीवनी
सप्तऋषियों की जीवनीमलूकदास जी की जीवनी
निम्बार्काचार्य जी की जीवनीसंत शेख सादी की जीवनी
भक्त प्रह्लाद की जीवनीमहारथी कर्ण की जीवनी
भक्त बालक ध्रुव की जीवनीजिज्ञासु नचिकेता की जीवनी
महारथी कर्ण की जीवनीगुरु भक्त अरुणी की जीवनी
भक्त उपमन्यु की जीवनीकृष्ण सखा उद्धव की जीवनी
महावीर स्वामी की जीवनीओशो की जीवनी

1857 ईस्वी क्रांति और उसके महान वीरों की जीवनी

1857 ईस्वी क्रांति के महान वीरों की गाथा1857 की क्रांति में महान रानियों का योगदान
अजीजन बेगम की जीवनीअकबर खान की जीवनी
अज़ीमुल्लाह खान की जीवनीपृथ्वीराज चौहान III की जीवनी
आनंद सिंह जी की जीवनीअवन्ति बाई लोधी की जीवनी
अमरचंद बांठिया जी की जीवनीस्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी
बंसुरिया बाबा की जीवनीतात्या टोपे की जीवनी
मंगल पांडे की जीवनीमहारानी तपस्विनी की जीवनी
बेगम हजरत महल की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
भास्कर राव बाबासाहेब नरगुंडकर कौन थेकुमारी मैना की जीवनी
महारानी जिंदा कौर की जीवनीवीर सुरेंद्र साय की जीवनी
झलकारी बाई की जीवनीवृंदावन तिवारी की जीवनी
तिलका मांझी की जीवनीसूजा कंवर राजपुरोहित की जीवनी
पीर अली की जीवनीबाबू कुंवर सिंह की जीवनी
ईश्वर कुमारी की जीवनीठाकुर कुशल सिंह की जीवनी
उदमी राम की जीवनीचौहान रानी की जीवनी
जगत सेठ रामजीदास गुड़ वाला की जीवनीजगजोत सिंह की जीवनी
ज़ीनत महल की जीवनीजैतपुर रानी की जीवनी
जोधारा सिंह जी की जीवनीटंट्या भील की जीवनी
ठाकुर रणमत सिंह की जीवनीनरपति सिंह जी की जीवनी
दूदू मियां की जीवनीनाहर सिंह जी की जीवनी
मौलवी अहमदुल्लाह फैजाबादी की जीवनीखान बहादुर खान की जीवनी
गोंड राजा शंकर शाह की जीवनीरंगो बापूजी गुप्ते की जीवनी
बरजोर सिंह की जीवनीराजा बलभद्र सिंह की जीवनी
रानी तेजबाई की जीवनीवीर नारायण सिंह जी की जीवनी
वारिस अली की जीवनीवलीदाद खान की जीवनी
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जीवनीनाना साहब पेशवा की जीवनी
राव तुलाराम की जीवनीबाबू अमर सिंह जी की जीवनी
रिचर्ड विलियम्स की जीवनीबहादुर शाह ज़फ़री की जीवनी
राव रामबख्श सिंह की जीवनीभागीरथ सिलावट की जीवनी
महाराणा बख्तावर सिंह की जीवनीअहमदुल्लाह की जीवनी
Biography of Mangal Pandey

भारत के राज्य और उनका इतिहास और पर्यटन स्थल

जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलहिमाचल प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थल
पंजाब का इतिहास और पर्यटन स्थलहरियाणा का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तराखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलपश्चिम बंगाल का इतिहास और पर्यटन स्थल
झारखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलबिहार का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलराजस्थान का इतिहास और पर्यटन स्थल
मध्य प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ का इतिहास और पर्यटन स्थल
उड़ीसा का इतिहास और पर्यटन स्थलगुजरात का इतिहास और पर्यटन स्थल
Biography of Mangal Pandey

FAQs

Q- भारत के पहले शहीद कौन है?

Ans- 1857 की क्रांति का बिगुल बैरकपुर कलकत्ता की छावनी के एक सैनिक मंगल पांडे ने फुका था. 8-अप्रैल-1857 को इनको फांसी हुई. इस लिए इनको भारत का पहला शहीद मानते है.

Indian Tourism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *