बच्चों की मोबाइल की लत कैसे छुड़ाएं

By | September 3, 2023
Bachcho kee Mobile Phone Ke lat Kaise Chuudae
Bachcho kee Mobile Phone Ke lat Kaise Chuudae

दोस्तों अगर वैज्ञानिक और डॉ की नजरो से देखे तो. अगर आप के बच्चे को स्मार्ट मोबाइल चलाने की लत है तो आप को सतर्क होने की जरूरत है. क्यों की स्मार्ट फ़ोन/मोबाइल/टेबलेट की लत आप के बच्चे को गुसेला,डिप्रेशन, अनिद्रा व चिड़चिड़ापन का शिकार बना देगा. दोस्तों इसके अलावा मोबाइल फ़ोन के लगातार संपर्क में रहने से बच्चो में सिर दर्द, भूख न लगना, चकर आना, आंखों की रोशनी कम होना, आंखों में दर्द, शारीरिक कमजोरी, गर्दन में दर्द, शारीरिक बीमारियां भी हो रहीं हैं. हम इस आर्टिकल में उन पेरेंट्स की फिक्र के समाधान की बात लिख रहे है. जिनका बच्चा मोबाइल फ़ोन का आदि हो चूका है. इसके साथ Bachcho kee Mobile Phone Ke lat Kaise Chuudae.

दोस्तों आज कल छोटे छोटे बच्चे जिनको अभी तक सही से चलना नहीं आता. वे बच्चे भी मोबाइल फ़ोन नहीं देने पर रोते है, और अपनी आदत के अनुसार फ़ोन लिए बिना चुप नहीं होते है. तो हम यहाँ इस पेज में बच्चो को मोबाइल फ़ोन की लत से कैसे दूर करे के उपाय इस पेज पर पढ़ने को मिलेंगे. दोस्तों कृपा ध्यान से पढ़े और अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में शेयर करे जिस से हम इस आर्टिकल में सुधार कर सकते है.

https://www.youtube.com/watch?v=dgVdD7aOPD0&t=2s

How To Think Positive

Bachcho kee Mobile Phone Ke lat Kaise Chuudae?(बच्चों को मोबाइल फोन की लत कैसे छुड़ाए?)

दोस्तों हमारे शास्त्रों और ग्रंथों में लिखा है बच्चे भगवान का रूप होते है. क्यों की बच्चो के मन में छल, कपट और बेमानी नहीं होती जो भी होते है एक कोरा कागज की तरह होते है. और दोस्तों बच्चे अपने से बड़ो से सीखते है. जैसा बड़ा (माँ /पापा )करेंगे बच्चा भी वैसा करेगा. इसकी पर एक कहावत है न ” उन्दरा (माउस) का जाया, बिल ही खोदता है “. इस पुराणी कहावत में सिध्द होता है. जैसे उसके माँ पापा करेंगे वैसा ही बच्चा होगा या इसके अधिक चांस होते है.

Bachcho kee Mobile Phone Ke lat Kaise Chuudaeबच्चों को कंप्यूटर कैसे सिखाएं

बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के उपाय (Tips to keep kids away from mobile)

Ways to keep kids away from Smartphones

  • बच्चे अपने माँ बाप को smartphone चलाता देख खुद भी चलाना चाहते है. इस लिए सब से पहले बच्चे के माता पिता को बच्चो के सामने फ़ोन चलाना छोड़ना होगा।
  • आप अपने बच्चे की रुचि को पहचाने और उसके अनुसार उसके लिए आउटडोर गेम की व्यवस्था करे जैसे – आप का बच्चा अगर स्मार्ट फ़ोन में गेम खेलता है. तो आप को उसके लिए आउटडोर गेम के लिए पार्क और खाली जगह पर उसके साथ गेम खेले. ऐसा करने से बच्चा धीरे धीरे मोबाइल से आउटडोर गेम की और आकर्षित होगा.
  • हर बच्चे को सबसे ज्यादा माता-पिता के प्यार और देखभाल की जरूरत होती है. ऐसे में जरूरी है कि माता-पिता को बच्चे के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहिए. इससे आपका बच्चा मोबाइल का इस्तेमाल धीरे-धीरे बंद कर देगा और शायद ही बिलकुल बंद कर दे.
  • माता- पिता को बच्चे की कैपिसिटी के खाली समय में घर के कामो में बच्चे का सहयोग लें, इससे बच्चा आत्मनिर्भर बनेगा और कुछ व्यवहारिक चीजें भी सीखेगा और स्मार्ट फ़ोन से दूर भी होगा.

बच्चो के साथ ये जरूर करे

  • माता- पिता को बच्चे की शौक के हिसाब से, बच्चे को पेंटिंग, डांस, म्यूजिक व अन्य खेल क्लासेज जॉइन करा सकते हैं. और साथ ही उसके साथ खेल सकते है जैसे- सतरंज, सांप शीडी और केरम गेम से भी बच्चे को धीरे धीरे मोबाइल फ़ोन की लत से दूर किया जा सकता है.
  • हर प्रेरेंट्स को चाहिए की वे अपने बच्चे को ऐसा टास्क देते रहें, जिससे उसकी रचनात्मक क्षमता का विकास हो जैसे- बच्चे के इंट्रेस्ट के अनुसार कविता लिखना या कुछ बनाना.
  • हर माता- पिता को जमीन से उठे बड़े खिलाड़ियों के बारे में बच्चे को बताना चाहिए, जिससे बच्चे की इच्छा उसके प्रति जानने की होगी और वो भी आउटडोर गेम की और आकर्षित होगा.
  • आप अपने बच्चे को जन्म दिन पर मोबाइल की जगह कोई पालतू पशु लाकर दें, इससे बच्चे का पशु प्रेम और उसकी देखभाल का जिमा दे. ऐसा करने से बच्चे में करुणा और आपस में बातचीत करना और इमोशंस को जाहिर करना सीख सकते हैं.
  • हर बच्चा जिद और प्यार का भंडार होता है, हर माता-पिता को चाहिए की अपने बच्चे को प्यार से ही समझाये.

What Is Computer

बच्चो के साथ ये न करे

दोस्तों हम ने अक्सर देखा है माँ-बाप अपने बच्चे से मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए उसकी कुटाई कर देते है. कृपा पिटाई ना करे क्यों की पिटाई से बच्चा फ़ोन की लत नहीं छोड़ेगा, पिटाई उलटा उसके मन में आपके प्रति निगेटिव चीजें घर कर जाएंगी. ऐसी स्थिति में माँ-बाप बेहतर है कि आप उससे प्यार से बात करें, उसके साथ खेलें और बात करे, फिर उसे मोबाइल से होने वाले नुकसान को समझाएं.

दोस्तों अक्सर देखने में आता है कि मां-बाप अपने बच्चों से कहते हैं कि अगर तुम जल्दी से अपना होमवर्क कर लोगे या कोई अन्य काम करोगे तो तुम्हें स्मार्ट मोबाइल फ़ोन/टेबलेट चलाने को दिया जायेगा. वह स्मार्ट मोबाइल के लालच में काम जल्दी जल्दी कर लेता है, लेकिन बाद में स्मार्ट मोबाइल न मिले तो बच्चे में मां-बाप के प्रति नकारात्मक भावना का विकास होने लगता है, जो धीरे धीरे बढ़ कर बड़ा रूप ले सकता है, इसलिए हर माता- पिता को ऐसी बातों से बचना चाहिए.

हर माता-पिता को पता होना चाहिए बच्चे के मोबाइल से जायदा जुड़े रहने से, बच्चो को पोर्न की और आकर्षित करती है. इस लिए समय समय पर स्मार्ट फ़ोन की हिस्ट्री देखे और कुछ गड़बड़ लगे तो बच्चे के साथ डिस्कस करे बच्चे को फ़ोन से दूर रखने की कोसिस करे. उसको मारने पीटने से सुधार कम होगा समझाने से ज्यादा होगा.

How To Apply For ATM Machine For All Banks

बच्चों के मोबाइल फोन की लत मार पीट कर छुड़ाई जा सकती है?

दोस्तों बच्चों का स्वभाव हटी/जिद्दी और रोने वाला होता है. और अक्सर बच्चे अपने आसपास के माहौल से सीखते है. और धीरे धीरे वैसे बन जाते है. अगर आपका बच्चा मोबाइल फ़ोन की लत की गिरफ्त में है. तो आपको सावधान होने की जरूरत है. इसके लिए आपको मारने पीटने की जरूरत नहीं है. बस आप को उसके मोबाइल फ़ोन यूज़ का टाइम टेबल निर्धारित करना होगा. और साथ ही मोबाइल फ़ोन के नुकसान प्यार से समझाने होंगे. शुरू में थोड़े दिन आपको और बच्चे को दिकत होगी पर बच्चे की एक बुरी आदत छूट सकती है.

How to know if a child is addicted to porn? (बच्चे को पोर्न की लत है कैसे पहचाने?)

अगर किसी माँ पिता को पता करना हो उसका बच्चा पोर्न का आदि तो नहीं हो गया. इसके लिए बच्चे के अंदर आये बदलाव से आसानी से समझा जा सकता है. अगर बच्चा अकेला और घंटो मोबाइल में चिपका रहता है तो उसकी हिस्ट्ररी देखनी चाहिए. और बच्चे में चिड़चिड़ापन और पढाई में मन न लगता हो तो आप को सतर्क होने की जरूरत है. अगर आप का बच्चा आप से दूर दूर और अकेले सोने की जिद करता है तो भी आपको सतर्क होने की जरूरत है.

How to get rid of child porn addiction? (बच्चो की पोर्न की लत से कैसे छुड़ाएं)

अगर आप को ये पक्का कन्फर्म हो जाए कि बच्चा पोर्न का आदी हो चूका है. तो आप को निम्नलिखित कदम उठाने चाहिए.

  • बच्चे से इस बारे में खुल कर एकांत में बात करनी चाहिए और कहा से सीखा उस संगत से दूर करना चाहिए.
  • बच्चे को डाट से नहीं प्यार से पोर्न के दुष्परिणाम के बारे में बताये.
  • नियमित रूप से मोबाइल चेक करे और साथ में उसके दोस्तों को भी समझाये.
  • बच्चे को समय समय पर पोर्न के दुष्परिणाम के बारे में बताते जाये और इस विषय पर खुल कर बात करे.

भारत के महान साधु संतों की जीवनी और रोचक जानकारी

भगवान श्री राम की जीवनीभगवान श्री कृष्ण की जीवनी
भीष्म पितामह की जीवनीराधा स्वामी सत्संग इतिहास और गुरु जीवनी
आदिगुरु शंकराचार्य जी की जीवनीकृष्णसखा सुदामा जी की जीवनी
भगवान महादानी राजा बालिक की जीवनीमीराबाई की जीवनी
राजा हरिश्चंद्र जी की जीवनीगौतम बुद्ध की जीवनी
संत झूलेलाल जी की जीवनीगुरु नानक की जीवनी और चमत्कार
महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनीश्री जलाराम बापा की जीवनी
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीरानी पद्मिनी की जीवनी
गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनीपन्ना धाय की जीवनी
भक्त पीपा जी की जीवनीमहाराणा कुंभा की जीवनी
गुरुभक्त एकलव्य जी की जीवनीमहाराणा सांगा की जीवनी
वेद व्यास जी की जीवनीसमर्थ गुरु रामदास की जीवनी
स्वामी हरिदास जी की जीवनीवेदव्यास जी की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु अर्जुन देव की जीवनी
चैतन्य महाप्रभु की जीवनीदेवनारायण का जीवन परिचय
महर्षि दधीचि की जीवनीमहर्षि रमण का जीवन परिचय
स्वामी दादू दयाल की जीवनीरंतीदेव जी की जीवनी
संत नामदेव की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
सन्त एकनाथ की जीवनीसन्त तुकाराम की जीवनी
संत रैदास की जीवनीसंत गुरु घासीदास जी की जीवनी
संत तिरुवल्लुवर की जीवनीसेवा मूर्ति ठक्कर बापा की जीवनी
स्वामी रामतीर्थ जी की जीवनीसंत माधवाचार्य जी की जीवनी
संत वल्लभाचार्य जी की जीवनीमत्स्येंद्रनाथ जी की जीवनी
राजर्षि अंबरीश की जीवनीदिव्यदृष्टा संजय की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु तेग बहादुर की जीवनी
सप्तऋषियों की जीवनीमलूकदास जी की जीवनी
निम्बार्काचार्य जी की जीवनीसंत शेख सादी की जीवनी
भक्त प्रह्लाद की जीवनीमहारथी कर्ण की जीवनी
भक्त बालक ध्रुव की जीवनीजिज्ञासु नचिकेता की जीवनी
महारथी कर्ण की जीवनीगुरु भक्त अरुणी की जीवनी
भक्त उपमन्यु की जीवनीकृष्ण सखा उद्धव की जीवनी
महावीर स्वामी की जीवनीओशो की जीवनी

1857 की क्रांति के वीरों की जीवनी और रोचक जानकारी

1857 ईस्वी क्रांति के महान वीरों की गाथा1857 की क्रांति में महान रानियों का योगदान
अजीजन बेगम की जीवनीअकबर खान की जीवनी
अज़ीमुल्लाह खान की जीवनीपृथ्वीराज चौहान III की जीवनी
आनंद सिंह जी की जीवनीअवन्ति बाई लोधी की जीवनी
अमरचंद बांठिया जी की जीवनीस्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी
बंसुरिया बाबा की जीवनीतात्या टोपे की जीवनी
मंगल पांडे की जीवनीमहारानी तपस्विनी की जीवनी
बेगम हजरत महल की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
भास्कर राव बाबासाहेब नरगुंडकर कौन थेकुमारी मैना की जीवनी
महारानी जिंदा कौर की जीवनीवीर सुरेंद्र साय की जीवनी
झलकारी बाई की जीवनीवृंदावन तिवारी की जीवनी
तिलका मांझी की जीवनीसूजा कंवर राजपुरोहित की जीवनी
पीर अली की जीवनीबाबू कुंवर सिंह की जीवनी
ईश्वर कुमारी की जीवनीठाकुर कुशल सिंह की जीवनी
उदमी राम की जीवनीचौहान रानी की जीवनी
जगत सेठ रामजीदास गुड़ वाला की जीवनीजगजोत सिंह की जीवनी
ज़ीनत महल की जीवनीजैतपुर रानी की जीवनी
जोधारा सिंह जी की जीवनीटंट्या भील की जीवनी
ठाकुर रणमत सिंह की जीवनीनरपति सिंह जी की जीवनी
दूदू मियां की जीवनीनाहर सिंह जी की जीवनी
मौलवी अहमदुल्लाह फैजाबादी की जीवनीखान बहादुर खान की जीवनी
गोंड राजा शंकर शाह की जीवनीरंगो बापूजी गुप्ते की जीवनी
बरजोर सिंह की जीवनीराजा बलभद्र सिंह की जीवनी
रानी तेजबाई की जीवनीवीर नारायण सिंह जी की जीवनी
वारिस अली की जीवनीवलीदाद खान की जीवनी
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जीवनीनाना साहब पेशवा की जीवनी
राव तुलाराम की जीवनीबाबू अमर सिंह जी की जीवनी
रिचर्ड विलियम्स की जीवनीबहादुर शाह ज़फ़री की जीवनी
राव रामबख्श सिंह की जीवनीभागीरथ सिलावट की जीवनी
महाराणा बख्तावर सिंह की जीवनीअहमदुल्लाह की जीवनी
Bachcho kee Mobile Phone Ke lat Kaise Chuudae

भारत के प्रमुख युद्ध

हल्दीघाटी का युद्धहल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईचित्तौड़गढ़ किला
विश्व की प्राचीन सभ्यताएंझेलम का युद्धकलिंग युद्ध का इतिहास
1845 ई. में सिखों और अंग्रेजों का युद्धभारत चीन युद्ध 1962कश्मीर का इतिहास और युद्ध 1947-1948
सोमनाथ का युद्धतराइन का प्रथम युद्धतराइन का दूसरा युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्धपानीपत की दूसरी लड़ाईपानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई
खानवा की लड़ाई 1527नादिरशाह का युद्ध 1739 ईसवीप्लासी का युद्ध 1757 ई
Bachcho kee Mobile Phone Ke lat Kaise Chuudae

भारत के प्रमुख राज्य और उनका इतिहास

जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलहिमाचल प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थल
पंजाब का इतिहास और पर्यटन स्थलहरियाणा का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तराखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलपश्चिम बंगाल का इतिहास और पर्यटन स्थल
झारखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलबिहार का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलराजस्थान का इतिहास और पर्यटन स्थल
मध्य प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ का इतिहास और पर्यटन स्थल
उड़ीसा का इतिहास और पर्यटन स्थलगुजरात का इतिहास और पर्यटन स्थल
Bachcho kee Mobile Phone Ke lat Kaise Chuudae

FAQs

Q- बच्चों के मोबाइल फोन की लत मार पीट कर छुड़ाई जा सकती है?

Ans-बच्चों को आप जितना प्यार से समजावे उतना जल्दी सीखते है. इस लिए बच्चो की मोबाइल चलाने की लत को प्यार से समझा कर छुड़ा सकते है. मार पिट से बच्चे के अंदर आप के लिए नेगेटिविटी आ जाती है.

Ministry Of Women & Child Development Of India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *