How To Apply For Gas Agency || गैस एजेंसी के लिए कैसे आवेदन करें?

By | August 2, 2023
How To Apply For Gas Agency
How To Apply For Gas Agency

Hello, Friends, we are Share Below About How To Apply For a Gas Agency. What Are the Criteria For LPG Gas Cylinder Distributors? How Can I Apply For Village(Gramin) Gas Agency Or How Can Apply For Sheheri Vitrak Gas Distributor Agency? What Is Or How Can Apply For Urban Vitrak Gas Cylinder Distributor Agency? How Can I Apply For Durgam Kshetriya Vitrak Gas Cylinder Distributor Agency? Or We Are Also Share Gas Agency Ke Leye Kase Apply Kare. Guys, Please Check Also How To Apply For Gas Agency Criteria For LPG Gas Cylinder Distributors. And Check Below for All Updates On How To Apply For A Gas Agency. What Are the Criteria For LPG Gas Cylinder Distributors? For more updates on How To Apply For A Gas Agency Criteria For LPG Gas Cylinder Distributors. Applications Should check this page till the end.

जिन लोगो को गैस एजेंसी के लिए कैसे अप्लाई करना है. गैस एजेंसी से कितना पैसा कमा सकते है. और गैस एजेंसी की आवेदन प्रकिर्या और गैस एजेंसी के लिए कितनी जगह चाहिए और और ग्रामीण और शहर और छोटे शहर के लिए गैस एजेंसी के लिए कैसे अप्लाई करे आदी जानकारी इस आर्टिकल को कृपा ध्यान से पढ़े.

गैस एजेंसी का फॉर्म कैसे भरें?

  • दोस्तों जैसे ही आप सम्बंदित गैस एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे.
  • आपको एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका एक OTP जनरेट होगा.
  • OTP जो आपको जनरेट होगा, उसको आप को इस में भरना होगा.
  • उसके बाद आपका सम्बंदित गैस एजेंसी(भारत गैस, इंडियन, टोरंट गैस) अकाउंट क्रिएट हो जाएगा.
  • अब आप राज्य, जिला और तहसील सेलेक्ट करें और नेक्स्ट बटन क्लिक करें.
  • आपके पास क्लिक करने के बाद लोकेशन दिखाई देगी जिसमे आपको अपनी इच्छा अनुसार सेलेक्ट करनी होगी.
  • इसके बाद आपके पास एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा इस एप्लीकेशन फॉर्म में आप अपनी सारी डिटेल फोटोग्राफ सिग्नेचर अपडेट करें.
  • अब आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन की फीस देनी जमा करनी होगी जो आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जमा करा सकते है.
  • उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन जमा करनी होगी.
  • उसके बाद सम्बंदित गैस एजेंसी आपकी आगे की कार्य वाही पूरी करेगी जैसे, आपकी गोदाम लोकेशन, छेत्र और आपकी प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन आदी.

गैस एजेंसी का रेट क्या है?

हमारी टीम बहुत सारी गैस एजेंसी की रेट पर सर्च कर रही है. बहुत जल्दी आपकी हेल्प के लिए यहाँ जानकारी उपलब्द करा दी जाएगी.

गैस एजेंसी कितने प्रकार की होती है या गैस एजेंसी के लिए आवेदन कैसे करे !

भारत में ज्यादातर दो तरह की गैस एजेंसी फेमस है. वह है इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी (एलपीजी) लिक्विड पेट्रोलियम गैस एजेंसी। और दूसरी है हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडिया गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर (HPGAS)। विकी पीडिया के अनुसार इंडेन का पहला भारतीय एलपीजी कनेक्शन 22 अक्टूबर 1965 को कोलकाता में जारी किया गया था. इंडेन 9100 गैस एजेंसी वितरकों के नेटवर्क के माध्यम से 90 मिलियन से अधिक परिवारों की सेवा करता है. इसके 27 से 28% ग्राहक अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. और भारत में हर दूसरा एलपीजी रसोई गैस कनेक्शन इंडेन गैस का है.

We Have Listed Below the Area Wise Gas Agency Process Or Apply Process
  • Durgam Kshetriya Vitrak Gas Agency– कठिन और कुछ एरिया जैसे जैसे पहाड़ी क्षेत्र, वन क्षेत्र, जनजातीय क्षेत्र, कम आबादी वाले, अशांत क्षेत्र, द्वीप, वाम विंग अतिवाद प्रभावित क्षेत्रों विशेष LPG Agency स्थापित किए जाते है.
  • जो ग्रामीण और दूर दराज वाले क्षेत्र में अपनी सेवा दे सके. ऐसे एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स को दुर्गम क्षत्रिय वित्रक कहा जाएगा.
  • वे संबंधित OMC द्वारा निर्दिष्ट DKV क्षेत्रों में स्थित एलपीजी ग्राहकों की सेवा करेंगे.
  • Metro Urban Gas Agency Distributor (Sheheri Vitrak)-शहरी क्षेत्र’ शब्द की जनगणना 2011 के अनुसार जो गैस एजेंसी अपनी सर्विसेज मेट्रो सिटी ,बहुत आबादी वाले शहर.
  • जैसे दिल्ली जयपुर मुंबई कोलकाता आदी में अपनी सर्विस देंगे उनको Urban distributor कहते है.
  • इनको नगर पालिका नगर निगम के अंदर वाले अपने LPG Cylinder धारक को सप्लाई करना होता है.
  • Rural Gas Agency Distributor-गांवों में में एलपीजी सिलेंडर सप्लाई करने वाली एजेंसी को Rural Gas Agency Or Gramin Vitrak भी कहते है.
  • Urban Vitrak(शहरी क्षेत्र)-छोटे सिटी में एलपीजी गैस सप्लाई करने वाले एजेंसी को अर्बन एरिया Distributor कहते है.
  • नगर पालिका क्षेत्र से 15 किलोमीटर के अंदर एलपीजी गैस सप्लाई करने वाले को Urban Gas Agency Distributor कहते है.

Eligibility Criteria To Apply For Indane/HPGAS LPG Gas Agency Distributorship

  • गैस एजेंसी के लिए अप्लाई करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • वह किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम दसवीं कक्षा पास हो या समकक्ष उत्तीर्ण की हो.
  • Agar गैस एजेंसी के लिए कोई स्वतंत्रता सेनानी (FF ) श्रेणी से संबंधित आवेदक हो तो उसको 10th पास की जरूरत नहीं है.
  • 21 साल से 60 साल का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति LPG Gas Agency Ke Leye आवेदन कर सकता है.
  • गैस कंपनी में काम करने वाले के फैमिली मेंबर को एलपीजी गैस एजेंसी नहीं मिलेगी.
  • जो कोई भाई डीलरशिप/वितरण के मानदंडों को पूरा करें.

एलपीजी गैस एजेंसी/वितरक के संचालन के लिए मूलभूत सुविधाओं की क्या आवश्यकता है?

Godown Storage For LPG Cylinders

LPG Agency को LPG Cylinder को भंडारण के लिए पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) के मुख्य नियंत्रक द्वारा अनुमोदित और लाइसेंस प्राप्त एक गोदाम की आवश्यकता होगी.

गोदाम कितना बड़ा होगा उसकी जानकारी निचे दी हुई है.

  • सिलेंडर में 8000 किलोग्राम एलपीजी (शहरी वितरक).
  • सिलेंडर में 5000 किलोग्राम एलपीजी (ग्रामीण वितरक).
  • सिलेंडरों में 3000 किलोग्राम एलपीजी (दुर्गम क्षेत्रीय वितरक (सीकेपी).

गैस एजेंसी लेने में कितना खर्चा आएगा?

दोस्तों गैस एजेंसी के लिए फॉर्म फीस अलग अलग वर्ग के आधार पर अलग अलग होती है. शहरी और उर्बन वितरक में GEN केटेगरी के लिए 10000 रूपये, OBC के लिए 5000 रूपये और ST या SC के लिए 3000 रूपये के लगभग होती है. ग्रामीण और दुर्गम छेत्रिय वितरक में GEN केटेगरी के लिए 8000 रूपये, OBC के लिए 4000 रूपये और ST या SC के लिए 2500 रूपये के आस पास होती है.

Eligibility need to take Bharatgas, Hindustan Petroleum and Indane Gas Agency

दोस्तों यदि आप HP गैस, Bhart गैस, Hidustan पेट्रोलियम और Indian गैस एजेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो. इसके लिए आप इन पात्रता को पूरा करना जरुरी है. अगर ये पात्रता पूरी करते हो आप गैस एजेंसी असानी ले सकते हो.

  • आवेदनकर्ता भारत का रहने वाला होना चाहिए.
  • उसकी शिक्षा कम से कम 10 वीं क्लास पास होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता फिजिकली मेंटली तौर पर ठीक होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • और आवेदन कर्ता पर वर्तमान में कोई क्रिमनल केस नहीं होना चाहिए.

गैस एजेंसी के लिए आवेदक के पास कितनी जमीन का प्लॉट होना चाहिए?

गैस एजेंसी के लिए आवेदक के पास नियमो के अनुसार कितनी भूमि का एक भूखंड होना चाहिए?

  • Applicants Should Have 25 m x 30 m Land. (within 15 km from the municipality/city/village limits of the proposed location in the same state) (Sheheri and Urban suburbs).
  • Candidates/Applicants Have To 21 Metre x 26 Metre Land (within 15 km from the advertised location) (Gramin Vitrak).
  • Applicants Have Full Fill 15 Metre x 16 Metre Land Criteria. (within the village/cluster of village limits as per the advertised location) (Gramin Vitrak).
  • गैस गोदाम के निर्माण के लिए भूमि समतल होनी चाहिए. भूमि के आस पास कोई बिजली का ट्रांसफार्मर/बिजली घर और फ़ोन लाइन/आवासीय कॉलोनी और नहरों/ड्रेनेज/नालों को भूखंड से नहीं गुजरना चाहिए.
  • चयनित उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि गैस गोदाम के लिए प्रस्तावित भूमि पर एलपीजी सिलेंडर ट्रक की पहुँच प्रदान करने के लिए न्यूनतम 2.5 मीटर चौड़ाई रोड हो.
  • और सभी मौसम में पहुंच आसानी से हो सके. और सार्वजनिक मार्ग से जुड़ने वाली निजी सड़क के मामले में, या तो स्वामित्व/पंजीकृत पट्टा होना चाहिए। या भूमि के स्वामी (मालिकों) से अधिकार प्राप्त होना चाहिए.

How To Apply Application Of Gas Agency/Distributor

जो व्यक्ति शेहरी गैस एजेंसी/वितरक के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना है. सम्बंदित गैस एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर Confirm That.

  • जो व्यक्ति गैस एजेंसी/वितरण की अन्य सभी श्रेणियों के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं.
  • वे अपना आवेदन प्रारूप OMC की वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड करे और भर के courier से जमा करा दे.
  • एक उम्मीदवार एक से अधिक गैस एजेंसी वितरण /स्थानों के लिए आवेदन कर सकता है.
  • हालांकि, ऐसे मामलों में, उसे प्रत्येक स्थान के लिए अलग अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा. प्रत्येक आवेदन आवश्यक आवेदन शुल्क के साथ होना चाहिए.
  • वैसे आवेदकों को एक स्थान के लिए केवल एक आवेदन प्रस्तुत करना चाहिए.
  • यदि किसी व्यक्ति से एक से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं। तो सभी आवेदनों को एक साथ लिया जाएगा और एक आवेदन माना जाएगा.
  • ऐसे मामलों में, अन्य सभी आवेदनों के खिलाफ प्राप्त आवेदन शुल्क को जब्त कर लिया जाएगा.

Selection Process Of Gas Agency/Distributor/Advertisement

  • गैस कंपनी दवारा तीन दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापनों जारी किया जाता है। प्रकाशित विज्ञापन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते है और चयन किया जाता है.
  • एक राज्य में High संचलन और दो जिले में सबसे अधिक संचलन वाले स्थान पर ये एक्टिविटी होती है.
  • विज्ञापित स्थान के लिए एलपीजी वितरक का चयन उस स्थान के लिए सभी पात्र आवेदकों से ड्रा द्वारा किया जाता है.

LPG Gas Agency/Distributor Tenure/ गैस Agency /वितरक का कार्यकाल कितने साल का होता है?

Applicants Who Are Wants To Know Tenure Of Gas Agency. For The We Have Listed Below Tenure Of A Gas Agency Distributors. Because Before Investment Everyone Wants to Know Their Input Will Come Or Not In Agency Time Period. Gas Agency Tenure Decided By As Per Govt Polices. Distributorship Shall Be For Initial 10 Year Period. And Renewable For Every 5 years Thereafter Subject To Examination Of Performance Of The Distributorship By Respective OMC And Decision Thereon.

  • Gas Agency Showroom
  • Gas Agency Infrastructure For Home Delivery Of LPG Cylinders

How To Apply For A Gas Agency Criteria For LPG Gas Cylinder Distributorsकौन सा लोन किस को मिल सकता है के लिए इधर देखे।

Indane Gas

Hpgas Distributorship Selection Process

HelpLine Number

  • Karnataka – 99640 23456
  • Tamil Nadu – 90922 23456
  • Chandigarh –98556 23456
  • Gujarat -9824423456
  • Andhra Pradesh-96660 23456
  • West Bengal – 90888 23456
  • Lucknow – 98896 23456
  • Maharashtra /Goa – 88888 23456
  • Patna – 9507123456
  • Kerala – 9961023456
  • Delhi – 9990923456
  • Gurgaon, Noida, Faridabad – 99909 23456

भारत के महान साधु संतों की जीवनी और रोचक जानकारी

भगवान श्री राम की जीवनीभगवान श्री कृष्ण की जीवनी
भीष्म पितामह की जीवनीराधा स्वामी सत्संग इतिहास और गुरु जीवनी
आदिगुरु शंकराचार्य जी की जीवनीकृष्णसखा सुदामा जी की जीवनी
भगवान महादानी राजा बालिक की जीवनीमीराबाई की जीवनी
राजा हरिश्चंद्र जी की जीवनीगौतम बुद्ध की जीवनी
संत झूलेलाल जी की जीवनीगुरु नानक की जीवनी और चमत्कार
महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनीश्री जलाराम बापा की जीवनी
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीरानी पद्मिनी की जीवनी
गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनीपन्ना धाय की जीवनी
भक्त पीपा जी की जीवनीमहाराणा कुंभा की जीवनी
गुरुभक्त एकलव्य जी की जीवनीमहाराणा सांगा की जीवनी
वेद व्यास जी की जीवनीसमर्थ गुरु रामदास की जीवनी
स्वामी हरिदास जी की जीवनीवेदव्यास जी की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु अर्जुन देव की जीवनी
चैतन्य महाप्रभु की जीवनीदेवनारायण का जीवन परिचय
महर्षि दधीचि की जीवनीमहर्षि रमण का जीवन परिचय
स्वामी दादू दयाल की जीवनीरंतीदेव जी की जीवनी
संत नामदेव की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
सन्त एकनाथ की जीवनीसन्त तुकाराम की जीवनी
संत रैदास की जीवनीसंत गुरु घासीदास जी की जीवनी
संत तिरुवल्लुवर की जीवनीसेवा मूर्ति ठक्कर बापा की जीवनी
स्वामी रामतीर्थ जी की जीवनीसंत माधवाचार्य जी की जीवनी
संत वल्लभाचार्य जी की जीवनीमत्स्येंद्रनाथ जी की जीवनी
राजर्षि अंबरीश की जीवनीदिव्यदृष्टा संजय की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु तेग बहादुर की जीवनी
सप्तऋषियों की जीवनीमलूकदास जी की जीवनी
निम्बार्काचार्य जी की जीवनीसंत शेख सादी की जीवनी
भक्त प्रह्लाद की जीवनीमहारथी कर्ण की जीवनी
भक्त बालक ध्रुव की जीवनीजिज्ञासु नचिकेता की जीवनी
महारथी कर्ण की जीवनीगुरु भक्त अरुणी की जीवनी
भक्त उपमन्यु की जीवनीकृष्ण सखा उद्धव की जीवनी
महावीर स्वामी की जीवनीओशो की जीवनी
How To Apply For Gas Agency

1857 ईस्वी क्रांति और उसके महान वीरों की जीवनी

1857 ईस्वी क्रांति के महान वीरों की गाथा1857 की क्रांति में महान रानियों का योगदान
अजीजन बेगम की जीवनीअकबर खान की जीवनी
अज़ीमुल्लाह खान की जीवनीपृथ्वीराज चौहान III की जीवनी
आनंद सिंह जी की जीवनीअवन्ति बाई लोधी की जीवनी
अमरचंद बांठिया जी की जीवनीस्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी
बंसुरिया बाबा की जीवनीतात्या टोपे की जीवनी
मंगल पांडे की जीवनीमहारानी तपस्विनी की जीवनी
बेगम हजरत महल की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
भास्कर राव बाबासाहेब नरगुंडकर कौन थेकुमारी मैना की जीवनी
महारानी जिंदा कौर की जीवनीवीर सुरेंद्र साय की जीवनी
झलकारी बाई की जीवनीवृंदावन तिवारी की जीवनी
तिलका मांझी की जीवनीसूजा कंवर राजपुरोहित की जीवनी
पीर अली की जीवनीबाबू कुंवर सिंह की जीवनी
ईश्वर कुमारी की जीवनीठाकुर कुशल सिंह की जीवनी
उदमी राम की जीवनीचौहान रानी की जीवनी
जगत सेठ रामजीदास गुड़ वाला की जीवनीजगजोत सिंह की जीवनी
ज़ीनत महल की जीवनीजैतपुर रानी की जीवनी
जोधारा सिंह जी की जीवनीटंट्या भील की जीवनी
ठाकुर रणमत सिंह की जीवनीनरपति सिंह जी की जीवनी
दूदू मियां की जीवनीनाहर सिंह जी की जीवनी
मौलवी अहमदुल्लाह फैजाबादी की जीवनीखान बहादुर खान की जीवनी
गोंड राजा शंकर शाह की जीवनीरंगो बापूजी गुप्ते की जीवनी
बरजोर सिंह की जीवनीराजा बलभद्र सिंह की जीवनी
रानी तेजबाई की जीवनीवीर नारायण सिंह जी की जीवनी
वारिस अली की जीवनीवलीदाद खान की जीवनी
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जीवनीनाना साहब पेशवा की जीवनी
राव तुलाराम की जीवनीबाबू अमर सिंह जी की जीवनी
रिचर्ड विलियम्स की जीवनीबहादुर शाह ज़फ़री की जीवनी
राव रामबख्श सिंह की जीवनीभागीरथ सिलावट की जीवनी
महाराणा बख्तावर सिंह की जीवनीअहमदुल्लाह की जीवनी
How To Apply For Gas Agency

भारत के प्रमुख युद्ध

हल्दीघाटी का युद्धहल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईचित्तौड़गढ़ किला
विश्व की प्राचीन सभ्यताएंझेलम का युद्धकलिंग युद्ध का इतिहास
1845 ई. में सिखों और अंग्रेजों का युद्धभारत चीन युद्ध 1962कश्मीर का इतिहास और युद्ध 1947-1948
सोमनाथ का युद्धतराइन का प्रथम युद्धतराइन का दूसरा युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्धपानीपत की दूसरी लड़ाईपानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई
खानवा की लड़ाई 1527नादिरशाह का युद्ध 1739 ईसवीप्लासी का युद्ध 1757 ई
How To Apply For Gas Agency

भारत के राज्य उनका इतिहास और घूमने लायक जगह

जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलहिमाचल प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थल
पंजाब का इतिहास और पर्यटन स्थलहरियाणा का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तराखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलपश्चिम बंगाल का इतिहास और पर्यटन स्थल
झारखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलबिहार का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलराजस्थान का इतिहास और पर्यटन स्थल
मध्य प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ का इतिहास और पर्यटन स्थल
उड़ीसा का इतिहास और पर्यटन स्थलगुजरात का इतिहास और पर्यटन स्थल
How To Apply For Gas Agency

FAQs

Q-Is LPG distributorship profitable?

Ans- दोसत विभिन्न प्रकार के गैस वितरकों द्वारा कितनी एलपीजी बेची जा सकती है सर्वे के अनुसार. कम से कम16,500 प्रति माह है. तथा अधिकतम 3 लाख रूपये कमा सकते है. दोस्तों जैसा की हमे पता चला है गैस स्लेंडर डिस्ट्रब्यूटर को 44 रुपये प्रति सिलेंडर के वितरण मार्जिन मिलते है.

Q- How can I get HP Gas, Go Gas, or an Indian Gas agency dealership?

Ans- दोस्तों एचपी गैस, गो गैस एजेंसी और इंडन गैस डिस्ट्रीब्यूटरशिप स्थापित करने की लिए गैस एजेंसी समाचार पत्रों में एक खुला विज्ञापन जारी करती है. इंटेस्टेड कैंडिडेट्स शुड चेक न्यूज़ पेपर प्रॉपर्ली एंड अप्लाई अकोर्डिंगली.

Q- Which gas agency is the best in India?

Ans- As per customer feedback, Indane gas agency is the best in India.

Q-Who is eligible For the GAS agency?

Ans- The applicant should be a resident of India. His education should be at least a 10th-class pass. The applicant should be physically fit. The age of the applicant should be between 21 to 60 years. And the applicant should not have any criminal case at present.

Query

We Have Shared Here About Gas Agency All Information. Applicants If You Have Any Query Regarding.How To Apply For A Gas Agency Criteria For LPG Gas Cylinder Distributors. Then You Should Share Your Query With Us. In Comment Box Or Email Id- uniinfoss@gmail.com. Our Team Will Reply to Your Question As Soon As Possible.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *