Amazing Facts Of Churu | चांदी के गोलों से लड़ाई

By | November 1, 2023
Amazing Facts Of Churu
Amazing Facts Of Churu

मित्रो हम यहाँ शेयर करने जा रहे है चूरू राजस्थान की वो रोचक जानकारी जिसको जानकर आप आश्चर्यचकित होंगे. और अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करेंगे. चूरू राजस्थान के बीकानेर संभाग का एक शुष्क जिला है. चूरू का पुराना नाम कालेरो का बास था. क्यों की चूरू को कालेर गोत्र के जाटो ने बसाया था. चूरू राजस्थान राज्य के उत्तरपूर्व दिशा में स्थित मरू भूमि वाला शुष्क जिला है. चूरू जिला गर्मी में सब से गरम और ठण्ड में सब से ठण्ड होती है. क्यों की शुष्क और बालू मिटी की वजह से ये होता है. चुरू को रेगिस्तान के प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है. दोस्तों इस पेज को अंत तक पढ़े और चूरू की वो रोचक जानकारी प्रपात करे जो आज से पहले शायद ही आप को पता हो. Scroll down to more updats on Amazing Facts Of Churu.

Summary

नामचूरू, राजस्थान
उपनाम कालेरो का बास
चूरू जिले की स्थापना किसने कीचुहरू नाम के जाट ने बसाया था
चूरू जिले की स्थापना कब हुई04 May 1620
राजस्थान का सबसे गर्म जिलाचूरू जिला
चूरू जिला किस लिए प्रसिद्ध हैप्रसिद्ध धार्मिक स्थल और पुरानी हवेली और उद्योगपतियों और कवियों और मेलो
तोप से चांदी के गोले कहां बरसाए गए थेराजा ठाकुर शिवजीसिंह ने 1814 दुश्मन सेना पर
Amazing Facts Of Churu
चांदी के गोलों से लड़ाई
चांदी के गोलों से लड़ाई

History of Churu (चुरू का इतिहास)

चूरू का इतिहास- चूरू जिले को चुहरू नाम के जाट ने बसाया था जो कालेर गोत्र के थे. वर्तमान में यह जगह कालेरो का बास के नाम से जानी जाती है. जाट गोत्र कालेर के वंश द्वारा 04 May 1620 ईस्वी में स्थापित राज्य के जंगलदेश क्षेत्र को चौधरी चुहारू जाट के नाम पर इस स्थान का नाम चुरू रखा गया. बाद में इस पर राठौर (बनिरोट) राजपूतों का शासन था. और 1871 की लड़ाई के दौरान यह क्षेत्र बीकानेर के प्रभुत्व में आ गया.

Churu famous for? (चुरू किसके लिए प्रसिद्ध है?)

Why is Churu famous?: चूरू जिला मुख्य रूप से अपनी भौगोलिक विशेषताओं और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और पुरानी हवेली और उद्योगपतियों और विदेशी पर्यटकों/सैलानियों विख्यात कवियों और मेलो और पुरानी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है.

Churu Famous Religious Place (चूरू प्रसिद्ध धार्मिक स्थल)

सालासर बालाजी मंदिर:-चूरू जिले में स्थित भारत का एकमात्र हनुमान मंदिर है जिसमे दाढ़ी और मुछ युक्त श्री हनुमान जी की पूजा जाती है. सालार बालाजी मंदिर उत्तर भारत के अलावा पूरी देश से इनके मानने वाले भगत आते है. इस मंदिर का निर्माण और स्थापना बाबा मोहन दास ने की थी. यहाँ हर भाद्रपद,आश्विन ,चैत्र और वैशाखी की पूर्णिमा को विशाल मेला लगता है. जिसमे देश विदेश से लाखो लोग हनुमान जी से मनोकामना मांगने आते है.

Churu Famous Place? (चूरू प्रसिद्ध स्थल)

सादुलपुर: सादुलपुर चूरू जिले का प्रसिद्ध स्थल है क्यों की दुनिया के जाने माने उद्योग पति श्री लक्ष्मी निवास मितल का जन्म भी यही हुआ था. इसके अलावा भारत के प्रसिद्ध एथेलेटिक देवेंदर झाझरिया का जन्म स्थल भी सादुलपुर ही है.

ददरेवा: चूरू जिले के ददरेवा में राजस्थान और हरयाणा उत्तरप्देश के लोक देवता और सांपों के देवता के नाम से प्रसिद्ध गोगाजी माहराज का जन्म हुआ था.

ताल छापर अभ्यारण्य: राजस्थान के चूरू जिले में स्थित इस सेंचुरी में देश और विदेश से शैलानी पक्षी आते है मुख्य रूप से कजाकिस्तान और रूस से आने वाले पक्षियों का जमावड़ा ताल छापर अभ्यारण्य को खास बनाने में चार चाँद लगा देता है.

Amazing Facts Of Churu
Amazing Facts Of Churu

हनुमानगढ़ राजस्थान की रोचक जानकारी

सुजानगढ़: सुजानगढ़ के उपनाम हड़बूजी रो कोट और खरबूजी कोट के नाम से भी जाना जाता है. भारत की स्वर कोकिला स्वर की महारानी लता मंगेसकर के गुरु श्री टी खेमचंद प्रकाश का सम्बंद चूरू के सुजानगढ़ से है. सुजानगढ़ में श्री वेंकटेश्वर मंदिर है जो दक्षिण भारत में तिरुपति में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर जो पुरे भारत में अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध रहा है की तर्ज पर. चूरू के सुजानगढ़ में भी उतर भारत का एक मात्र वेंकटेश्वर मंदिर है. यह द्रविड़ शैली में बना हुआ है.

राजस्थान के प्रख्यात कवी और राजस्थानी भाषा का पितामहा कन्हैयालाल सेठिया का जन्म भी सुजानगढ़ में ही हुआ है.

Tourist Places Of Churu District (चूरू में घूमने लायक जगह)

  • कन्हैयालाल बागला हवेली (Kanhaiyalal Bagla Haveli)
  • सालासर बालाजी मंदिर (Salasar Balaji Temple)
  • आठ कुंभ छत्री (Eight Kumbh Chhatri)
  • फ्रेस्को पेंटेड हवेलियां (Fresco Painted Havelis)
  • गोदिया छत्री (Godiya Chhatri)
  • श्री शांतिनाथ भगवान मंदिर (Shri Shantinath Bhagwan Temple)
  • मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple)
  • सेठानी का जोहरा (Sethani Ka Johra)
  • रतनगढ़ किला (Ratangarh Fort)
  • लक्ष्मीनारायणजी मंदिर (Laxminarayanji Temple)
  • कुकू फन जोन (Cuckoo Fun Zone)
  • रघुनाथजी मंदिर (Raghunathji Temple)

Famous People of Churu (चूरू के प्रसिद्ध व्यक्ति)

गजानन वर्मा: राजस्थानी लोक शैली के प्रसिद्ध कवी श्री गजानन वर्मा का जन्म चूरू जिले के रतनगढ़ में हुआ था. इनके लिखे प्रमुख गीत “बाजरे की रोटी पोई ” और चमक चानणी राता में” और “फुलिये री माँ ” और ” भॅवर म्हरो सोने रो गलपटियो ” फागण आयो रे हठीला ” और पिया तो परदेश बसों काफी प्रसिद्ध हुए.

श्रीगंगानगर राजस्थान के बारे में रोचक जानकारी

कन्हैयालाल सेठिया:(Kanhaiyalal Sethia)

श्री कन्हैयालाल सेठिया जी का जन्म राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ शहर में हुआ था. इनकी रचनावों की वजह से राजस्थानी भाषा का पितामहा भी कहा जाता है. इनकी प्रसिद्ध कलाकृति पीथल और पाथल है. इसके अलावा “जमीन रो घणी कुणी” और मींझर एवम रमणिया रा सोरठा, और गळगचिया,जलम भोम,लीलटांस ,मायड़ रो हेलो,सतवाणी प्रमुख है.

कन्हैयालाल सेठिया जी की रचनाओं की कुछ पंक्तियाँ इस प्रकार है-

  • धरती धोरां री आ तो सुरगां न सरमावे , इ पर देव रमण न आवे ईरो जश नर नारी गावे , धरती धोरां री, धोरां री धरती धोरां री.
  • मौन प्रार्थना जल्दी पहुँचती है ईश्वर तक क्यों की मुक्त होती है शब्दों के बोझ से.
  • अर घास री रोटी ही जद बन बिलावड़ो ले भाग्यो. नानो सो अमरयो चीख पड्यो,राणा रो सोयो दुःख जाग्यो. एक बार जगल में महाराणा प्रताप ने अपने बेटे अमर सिंह को घास से बनी रोटी दी जैसे ही वे खाने लगे. एक जंगली बिलाव अमर सिंह से वो घास की रोटी लेकर भाग गया. तब अमर सिंह रोने लगे तो महाराणा प्रताप का मन अंदर से बहुत दुखी हुआ और उन्होने अकबर को अधीनता स्वीकार के लिए पत्र लिखा. अकबर को यकीन नहीं हुवा उसने अपने दरबार कवी पीथल को जांच करने के लिए राणा को पत्र लिखने को बोला. पीथल के उस पत्र में राणा के सोये हुए स्वाभिमान जगाने वाली बात पीथल ने लिखी और कभी नहीं झुकने वाली बात और प्रण याद दिलाया. उसके बाद महाराण प्रताप फिर से मुंगलो लोहा लेने को तैयार हो गए.

विश्व मोहन भट्ट:(Vishwa Mohan Bhatt)

मोहन भट्ट जी का जन्म शिलोंग (मेघालय) में हुआ था. लेकिन इनके पिता श्री भीमराज जी रतनगढ़ चूरू के निवासी थे. कुछ लोगो का मानना है विश्व मोहन भट्ट का जन्म जयपुर में हुआ. श्री विश्व मोहन भट्ट जी ने ” ए मीटिंग बाई दी रीवर ” नाम से कॉम्पेक्ट डिस्क बनाई। इस डिस्क के आविष्कार के 1994 में इनको विश्विख्यात “ग्रेमी” पुरुस्कार से नवाजा गया.

  • विश्व मोहन भट्ट जी मोहनवीणा के जनक है. इन्होने विश्व विणा का भी निर्माण किया है.
  • विश्व मोहन भट्ट जी ने एक नई राग “गोरीम्मा” का सुरजन किया किया है.

स्वामी लालगिरि– अलखिया सम्प्रदाय के पर्वतक.

ठाकुर शिवजीसिंह(Thakur Shivjisingh)

ठाकुर शिवजीसिंह के राज में 1814 में माहराज सूरत सिंह द्वारा चूरू के किले पर चढ़ाई कर दी गयी थी. किले की घेराबंदी कई महीनो तक रहने से चूरू के किले में खाने पीने और गोला बारूद खतम हो गया था. चूरू की जनता मरने लगी तक. चूरू नगर की जनता ने ठाकुर शिवजीसिंह का खुल कर साथ दिया और अपनी चांदी राजा को सुपुर्द कर दी. राजा की सेना ने चांदी के गोले बना कर दुश्मन सेना पर हमला किया. ये घटना भारत के और पूरी दुनिया में पहली बार हुई थी. इस चूरू के युद्ध(लड़ाई) पर शंकरदान सामोर ने लिखा है-

धीरे ऊपर निबड़ी ,घिरे ऊपर टोप.

चांदी गोळा चालतां, गोरां नाख्या टोप.

बीको फीको पड़ गयो, बण गोरा हमगिर.

चांदी गोळा चालिया, चूरू री तासीर.

सीकर जिले की रोचक जानकारीझुंझुनू जिले की रोचक जानकारी
Amazing Facts Of Churu

रेशमा लोक गायिका (Reshma folk singer)

रेशमा लोक गायिका का जन्म 1947 में भारत राजस्थान के रतनगढ़ तहसील के लोहा गाँव में एक मुस्लिम मिरासी मंगनियार जाति (बंजारा) के परिवार में हुआ था. भारत के विभाजन के कुछ समय बाद, उनका परिवार पाकिस्तान में बस गया था. इनके प्रसिद्ध गीतों में “दमादम मस्त कलंदर” हाय ओ रब्बा ” नहियो लाग्दा दिल मेरा शामिल है. उनके द्वारा फिल्म ‘हीरो’ में उसने “लम्बी जुदाई” गाया गाना जो बहुत प्रसिद्ध हुआ था. इनका देहांत 3 नवम्बर 2013 लाहौर, पाकिस्तान में हुआ.

श्री लक्ष्मी निवास मितल

विश्व के प्रसिद्ध धन कुबेर तथा स्टील किंग के नाम से विख्यात लक्ष्मी निवास मित्तल भी मूलत: चूरू ज़िले के राजगढ़ कस्बे के रहने वाले है. और कभी कभी इनका अपने पैतृक गांव आना जाना होता रहता है.

राजस्थान के जिलों का इतिहास और पर्यटक स्थल और रोचक जानकारी

झुंझुनू जिले का इतिहास और झुंझुनू क्यों प्रसिद्ध हैझुंझुनू के प्रसिद्ध घूमने लायक जगह
चूरू जिले का इतिहास और चूरू क्यों प्रसिद्ध हैचूरू के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
नागौर जिले का इतिहास और नागौर क्यों प्रसिद्ध हैबीकानेर जिले का इतिहास और बीकानेर क्यों प्रसिद्ध है
सीकर जिले का इतिहास और सीकर क्यों प्रसिद्ध हैटोंक जिले का इतिहास और टोंक क्यों प्रसिद्ध है
जोधपुर जिले का इतिहास और जोधपुर क्यों प्रसिद्ध हैकोटा जिले का इतिहास और कोटा क्यों प्रसिद्ध है
अजमेर जिले का इतिहास और अजमेर क्यों प्रसिद्ध हैबूंदी जिले का इतिहास और बूंदी क्यों प्रसिद्ध है
भीलवाड़ा जिले का इतिहास और भीलवाड़ा क्यों प्रसिद्ध हैबारा जिले का इतिहास और बारा क्यों प्रसिद्ध है
झालावाड जिले का इतिहास और झालावाड क्यों प्रसिद्ध हैश्रीगंगानगर जिले का इतिहास और श्रीगंगानगर क्यों प्रसिद्ध है
हनुमानगढ़ जिले का इतिहास और हनुमानगढ़ क्यों प्रसिद्ध हैपाली जिले का इतिहास और पाली क्यों प्रसिद्ध है
सिरोही जिले का इतिहास और सिरोही क्यों प्रसिद्ध हैशेखावाटी का इतिहास
Amazing Facts Of Churu

महान संत गुरुओं की जीवनी और अद्भुत जानकारी

भगवान श्री राम की जीवनीभगवान श्री कृष्ण की जीवनी
भीष्म पितामह की जीवनीराधा स्वामी सत्संग इतिहास और गुरु जीवनी
आदिगुरु शंकराचार्य जी की जीवनीकृष्णसखा सुदामा जी की जीवनी
भगवान महादानी राजा बालिक की जीवनीमीराबाई की जीवनी
राजा हरिश्चंद्र जी की जीवनीगौतम बुद्ध की जीवनी
संत झूलेलाल जी की जीवनीगुरु नानक की जीवनी और चमत्कार
महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनीश्री जलाराम बापा की जीवनी
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीरानी पद्मिनी की जीवनी
गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनीपन्ना धाय की जीवनी
भक्त पीपा जी की जीवनीमहाराणा कुंभा की जीवनी
गुरुभक्त एकलव्य जी की जीवनीमहाराणा सांगा की जीवनी
वेद व्यास जी की जीवनीसमर्थ गुरु रामदास की जीवनी
स्वामी हरिदास जी की जीवनीवेदव्यास जी की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु अर्जुन देव की जीवनी
चैतन्य महाप्रभु की जीवनीदेवनारायण का जीवन परिचय
महर्षि दधीचि की जीवनीमहर्षि रमण का जीवन परिचय
स्वामी दादू दयाल की जीवनीरंतीदेव जी की जीवनी
संत नामदेव की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
सन्त एकनाथ की जीवनीसन्त तुकाराम की जीवनी
संत रैदास की जीवनीसंत गुरु घासीदास जी की जीवनी
संत तिरुवल्लुवर की जीवनीसेवा मूर्ति ठक्कर बापा की जीवनी
स्वामी रामतीर्थ जी की जीवनीसंत माधवाचार्य जी की जीवनी
संत वल्लभाचार्य जी की जीवनीमत्स्येंद्रनाथ जी की जीवनी
राजर्षि अंबरीश की जीवनीदिव्यदृष्टा संजय की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु तेग बहादुर की जीवनी
सप्तऋषियों की जीवनीमलूकदास जी की जीवनी
निम्बार्काचार्य जी की जीवनीसंत शेख सादी की जीवनी
भक्त प्रह्लाद की जीवनीमहारथी कर्ण की जीवनी
भक्त बालक ध्रुव की जीवनीजिज्ञासु नचिकेता की जीवनी
महारथी कर्ण की जीवनीगुरु भक्त अरुणी की जीवनी
भक्त उपमन्यु की जीवनीकृष्ण सखा उद्धव की जीवनी
महावीर स्वामी की जीवनीओशो की जीवनी
Amazing Facts Of Churu

People Also Search On Google

Q- सालासर बालाजी मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

Ans- सालासर बालाजी मंदिर राजस्थान के चूरू जिले में सालासर गांव में स्थित है.

Q- राजस्थान का सबसे कम वन(पेड़) वाला जिला कोनसा है?

Ans- चूरू जिला राजस्थान का सबसे कम वन(पेड़) वाला जिला है. बहुत अधिक गर्मी और ठण्ड में ठंडी से पेड़ पौधे नही उग पाते है.

Q- राजस्थान का सबसे गर्म स्थान?

Ans- राजस्थान का सबसे गर्म स्थान चूरू है.

Q- तालछापर वन्य जीव अभ्यारण प्रसिद्ध है?

Ans- तालछापर वन्य जीव अभ्यारण काले हिरण और रूस और कजाकिस्तान से आने वाले पक्षीओ के लिए प्रसिद्ध है.

Q- जयपुर से चुरू कितनी दूर है?

Ans- सड़क मार्ग से चुरू से जयपुर के बीच की दूरी 205 किमी है.

टोंक राजस्थान के बारे में रोचक जानकारी

1857 ईस्वी की क्रांति के महान वीरों की रोचक जानकारी

1857 ईस्वी क्रांति के महान वीरों की गाथा1857 की क्रांति में महान रानियों का योगदान
अजीजन बेगम की जीवनीअकबर खान की जीवनी
अज़ीमुल्लाह खान की जीवनीपृथ्वीराज चौहान III की जीवनी
आनंद सिंह जी की जीवनीअवन्ति बाई लोधी की जीवनी
अमरचंद बांठिया जी की जीवनीस्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी
बंसुरिया बाबा की जीवनीतात्या टोपे की जीवनी
मंगल पांडे की जीवनीमहारानी तपस्विनी की जीवनी
बेगम हजरत महल की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
भास्कर राव बाबासाहेब नरगुंडकर कौन थेकुमारी मैना की जीवनी
महारानी जिंदा कौर की जीवनीवीर सुरेंद्र साय की जीवनी
झलकारी बाई की जीवनीवृंदावन तिवारी की जीवनी
तिलका मांझी की जीवनीसूजा कंवर राजपुरोहित की जीवनी
पीर अली की जीवनीबाबू कुंवर सिंह की जीवनी
ईश्वर कुमारी की जीवनीठाकुर कुशल सिंह की जीवनी
उदमी राम की जीवनीचौहान रानी की जीवनी
जगत सेठ रामजीदास गुड़ वाला की जीवनीजगजोत सिंह की जीवनी
ज़ीनत महल की जीवनीजैतपुर रानी की जीवनी
जोधारा सिंह जी की जीवनीटंट्या भील की जीवनी
ठाकुर रणमत सिंह की जीवनीनरपति सिंह जी की जीवनी
दूदू मियां की जीवनीनाहर सिंह जी की जीवनी
मौलवी अहमदुल्लाह फैजाबादी की जीवनीखान बहादुर खान की जीवनी
गोंड राजा शंकर शाह की जीवनीरंगो बापूजी गुप्ते की जीवनी
बरजोर सिंह की जीवनीराजा बलभद्र सिंह की जीवनी
रानी तेजबाई की जीवनीवीर नारायण सिंह जी की जीवनी
वारिस अली की जीवनीवलीदाद खान की जीवनी
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जीवनीनाना साहब पेशवा की जीवनी
राव तुलाराम की जीवनीबाबू अमर सिंह जी की जीवनी
रिचर्ड विलियम्स की जीवनीबहादुर शाह ज़फ़री की जीवनी
राव रामबख्श सिंह की जीवनीभागीरथ सिलावट की जीवनी
महाराणा बख्तावर सिंह की जीवनीअहमदुल्लाह की जीवनी
Amazing Facts Of Churu

भारत के प्रमुख युद्ध

हल्दीघाटी का युद्धहल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईचित्तौड़गढ़ किला
विश्व की प्राचीन सभ्यताएंझेलम का युद्धकलिंग युद्ध का इतिहास
1845 ई. में सिखों और अंग्रेजों का युद्धभारत चीन युद्ध 1962कश्मीर का इतिहास और युद्ध 1947-1948
सोमनाथ का युद्धतराइन का प्रथम युद्धतराइन का दूसरा युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्धपानीपत की दूसरी लड़ाईपानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई
खानवा की लड़ाई 1527नादिरशाह का युद्ध 1739 ईसवीप्लासी का युद्ध 1757 ई
Amazing Facts Of Churu

भारत के राज्य और उनका इतिहास एवं उनकी घूमने लायक जगह

जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलहिमाचल प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थल
पंजाब का इतिहास और पर्यटन स्थलहरियाणा का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तराखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलपश्चिम बंगाल का इतिहास और पर्यटन स्थल
झारखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलबिहार का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलराजस्थान का इतिहास और पर्यटन स्थल
मध्य प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ का इतिहास और पर्यटन स्थल
उड़ीसा का इतिहास और पर्यटन स्थलगुजरात का इतिहास और पर्यटन स्थल
Amazing Facts Of Churu

FAQ

Q- चुरू ठंड में इतना ठंडा और गर्म में इतना गर्म क्यों है?

Ans- जयपुर के मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार, एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन, साफ मौसम की स्थिति और पश्चिम से चलने वाली शुष्क गर्मी की हवाएं चुरू को गर्मियों में झुलसाती रहती हैं. सर्दियों में पारा कभी-कभी शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है.

Q- क्या चूरू में रेगिस्तान है?

Ans- चुरू भारतीय राज्य राजस्थान में एक रेगिस्तानी जिला है.

Q- राजस्थान के किस जिले में एक भी नदी नहीं है?

Ans- राजस्थान के चूरू जिले में एक भी नदी नहीं है.

Q- दुनिया में स्टील किंग के नाम से फेमस लक्ष्मी निवास मितल के चूरू से क्या सम्बंद है?

Ans- श्री लक्ष्मी निवास मित्तल का जन्म चूरू के सादुलपुर में हुआ था.

Official Website Of Churu Dist Rajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *