Jhunjhunu Dist Amazing Facts Details || झुंझुनू का इतिहास

By | November 1, 2023

दोस्तों हम यहाँ आप के साथ शेयर कर रहे झुंझुनू जिले की वो रोचक जानकारी जो आज से पहले आप को नहीं पता होगी (Jhunjhunu Dist Amazing Facts Details). झुंझुनू जिले की विचित्र जानकारी के लिए इस पेज को ध्यान से और अंत तक पढ़े. दोस्तों झुंझुनू के फौजी अपनी बहादुरी के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है. क्यों की ब्रटिश भारत काल में ब्रटिश आर्मी में झुंझुनू के हजारो सैनिको ने भाग लिया था. झुंझुनू के फौजी वर्तमान भारतीय सेना में पुरे भारत में, जिले के अनुसार सब से अधिक फौजियों वाला जिला है. यह झुंझुनू के लोगो के गर्व की बात है. झुंझुनू निवासी बच्चे को बचपन से ही फौज की तैयारी में लगा देते है.

दोस्तों आप ये जानकर आश्चर्यचकित होंगे राजस्थान में सब से शिक्षित जिला भी झुंझुनू जिला ही है. झुंझुनू भारत में एक मात्र ऐसा जिला है. जिसके सेकड़ो ऐसे गांव है जिनके हर घर से एक और एक से अधिक फौज में है. करगिल युद्ध में पुरे देश में सब से ज्यादा फौजी झुंझुनू से शहीद हुए थे.

Summary

नाम झुंझुनू (Jhunjhunu)
झुंझुनूं का उपनामभारत का ताम्र जिला, फौजियों का जिला, शिक्षा नगरी
झुंझुनू की स्थापना कब हुई1450
झुंझुनू किस के लिए प्रसिद्ध हैवीर फौजी/शिक्षा/उद्योगपति और पुरानी हवेली, सरकारी नौकरी
झुंझुनू की स्थापना किसने कीझुंझार सिंह नेहरा
झुंझुनू का क्षेत्रफल कितना है?5928 KM
झुंझुनू के उद्योगपति घरानेपीरामल ,बिरला, खेतान, डालमिया, सिंघानिया, जयपुरिया,मोर, मोदी, सेकसरिया, मुरारका,भगत आदि
Jhunjhunu Dist Amazing Facts Details
झुंझुनूं की रोचक जानकारी
झुंझुनूं की रोचक जानकारी

History Of Jhunjhunu (झुंझुनूं का इतिहास)

“झूझो बसायो झुंझुनू, नेहरा पहाड़ की गोद, स्वस्थ, सुखी, समृद्ध रहे, सभी मनाये मोद”. झुंझुनूं का इतिहास- झुंझनु के संस्थापक के लिए दो मत है. पहला झुंझार सिंह नेहरा इन्होने झुंझुनू बसाया था. एक मत तुगलक वंस के सुलतान फिरोज़ तुगलक की हार के बाद झुंझुनू में मुस्लिम कायमखानी वंशज आये. कहते हैं कायम खान के बेटे मुहम्मद खान ने झुंझुनू में अपना राज्य कायम किया. इसके बाद लगातार 250 वर्ष से अधिक समय तक यह क्षेत्र कयामखानियों के अधिपत्य में रहा. दूसरा मत ये है की उल्लेख यह भी मिलता है की सन 1451-1488 के बीच झुन्झा नामक जाट ने झुंझुनू को बसाया था.

झुंझुनू का अन्तिम कयामखानियों शासक नवाब रुहेल खान जो आस-पास के अपने ही वंश के नवाबों से प्रताड़ित हो चूका था. रुहेल खान ने राव ठाकुर शार्दूल सिंह शेखावत की सहायता ली. रुहेल खान की मृत्यु के बाद विक्रम सम्वत 1787 में झुंझुनू पर शेखावत राजपूतों का राज हो गया था. जो जागीर अधिग्रहण और भारत आजाद होने तक चलता रहा. शार्दूल सिंह के निधन के बाद उसके पाँच पुत्रों जोरावर सिंह, किशन सिंह, अक्षय सिंह, नवल सिंह और केशरी सिंह के बीच झुंझुनू ठिकाने का विभाजन हुआ. यही पंच्पना कहलाया. कालान्तर में राव शेखा के राज क्षेत्र से शेखावाटी पड़ा जिसमे सीकर चूरू और झुंझुनू जिले आते है.

चुरू जिले की रोचक जानकारी

झुंझुनू के व्यवसायी और उनके आश्चर्यजनक तथ्य

दोस्तों आप ये जानकर आश्चर्यचकित होंगे राजस्थान और भारत और दुनिया के बड़े व्यवसायी भी झुंझुनू से ही निकले है. जैसे बिरला घराना पिलानी और भारत के सब से बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी से शादी करने वाले आनंद पीरामल भी झुंझुनू के पास छोटा क़स्बा है बगड़ वहा के रहने वाले है. और भी बहुत से नाम है जैसे डालमिया ग्रुप, डाबर, तापड़िया ,मोदी ग्रुप, खेतान ग्रुप, सिंघानिया ग्रुप और जयपुरिया ग्रुप, मोर ग्रुप भी नवलगढ़ झुंझुनू से है. आजाद भारत से पहले भारत के 32 करोड़पति में 22 नवलगढ़ झुंझुनू से थे. इस लिए नवलगढ़ को शेखावाटी की सोने की नगरी भी कहते है.

दोस्तों क्या आपको पता है, भारत का पड़ोसी देश नेपाल में झुंझुनू चूरू और सीकर के व्यपारियो का वर्चवस है. एक अनुमान के अनुसार नेपाल का 90% और वेस्ट बंगाल का लगभग 70% और मुंबई का लगभग 40% और बेंगलोरे और भारत की बड़े शहरो का लगभग बिज़नेस झुंझुनू और शेखावाटी के व्यापारियों के अधीन है. इसलिए झुंझुनू जिले को व्यापारियों की जननी भी कहा जाता है.

झुंझुनू किस लिए प्रसिद्ध है? (Jhunjhunu famous for?)

वैसे तो झुंझुनू के साथ बहुत ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि रही है. हम यहाँ झुंझुनू के कुछ अद्भुत फैक्ट आप के साथ साझा कर रहे है.

  • वीरता और फौज के सैनिकों की भूमि है झुंझुनू.
  • भारत में सब से जायदा सैनिक है झुंझुनू जिले से.
  • राजस्थान का सब से शिक्षित जिला है झुंझुनू.
  • मारवाड़ी बड़े उद्योगपतियों की जन्म भूमि है झुंझुनू.
  • शिक्षा का गढ़ है झुंझुनू.
  • लोहार्गल धार्मिक स्थल के लिए फेमस है झुंझुनू.
  • भारत के जिले के अनुसार सब से ज्यादा शहीदों वाला जिला है झुंझुनू.
  • राजस्थान की ताम्रनगरी खेतड़ी झुंझुनू में है.
  • राजस्थान के हर सरकारी विभाग में और ज्यादा सरकारी नौकरी वाला जिला है झुंझुनू.
  • झुंझुनू.भारत में सब से बड़ा सती माता मंदिर भी झुंझुनू में है.
  • राजस्थान के में से ज्यादा नगरपालिका वाला जिला है झुंझुनू.
  • झुंझुनू चिड़ावा के पेड़ो के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.
  • नवलगढ़ और डूंडलोद की पुराणी हवेली पर पेंटिंग के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है झुंझुनू.
  • शाकम्बरी माता ,मंशा माता और अरावली पर्वत माला के लिए जाना जाता है झुंझुनू.
  • गोटे की कारीगरी के भी प्रसिद्ध है झुंझुनू.

What was the name of the largest Nizam of Jaipur state?>>>>> Shekhawati!!

राजस्थान के जिलों का इतिहास और पर्यटक स्थल और रोचक जानकारी

झुंझुनू जिले का इतिहास और झुंझुनू क्यों प्रसिद्ध हैझुंझुनू के प्रसिद्ध घूमने लायक जगह
चूरू जिले का इतिहास और चूरू क्यों प्रसिद्ध हैचूरू के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
नागौर जिले का इतिहास और नागौर क्यों प्रसिद्ध हैबीकानेर जिले का इतिहास और बीकानेर क्यों प्रसिद्ध है
सीकर जिले का इतिहास और सीकर क्यों प्रसिद्ध हैटोंक जिले का इतिहास और टोंक क्यों प्रसिद्ध है
जोधपुर जिले का इतिहास और जोधपुर क्यों प्रसिद्ध हैकोटा जिले का इतिहास और कोटा क्यों प्रसिद्ध है
अजमेर जिले का इतिहास और अजमेर क्यों प्रसिद्ध हैबूंदी जिले का इतिहास और बूंदी क्यों प्रसिद्ध है
भीलवाड़ा जिले का इतिहास और भीलवाड़ा क्यों प्रसिद्ध हैबारा जिले का इतिहास और बारा क्यों प्रसिद्ध है
झालावाड जिले का इतिहास और झालावाड क्यों प्रसिद्ध हैश्रीगंगानगर जिले का इतिहास और श्रीगंगानगर क्यों प्रसिद्ध है
हनुमानगढ़ जिले का इतिहास और हनुमानगढ़ क्यों प्रसिद्ध हैपाली जिले का इतिहास और पाली क्यों प्रसिद्ध है
सिरोही जिले का इतिहास और सिरोही क्यों प्रसिद्ध हैशेखावाटी का इतिहास
Jhunjhunu Dist Amazing Facts Details

जयपुर राज्य की सबसे बड़ी निजामत का क्या नाम था?

कहा जाता है की जयपुर राज्य की सबसे बड़ी निजामत शेखावाटी झुंझुनू ,सीकर ,चूरू थी. शेखावाटी निजामत का कार्यालय झुंझुनू में था. शेखावाटी में एक अंग्रेज ऑफिसर मजोर हेनरी फोस्टर ने झुंझुनू में शेखावाटी ब्रिगेड नाम से सेना की टुकड़ी बनायीं थी जिसमे झुंझुनू सीकर के सैनिक काम करते थे. वर्तमान में ये जगह ताल झुंझुनू जाते समय रास्ते में आती है जिसे छावनी बाजार भी बोलते है.

स्वामी विवेकानंद जी जब विश्व धर्म सम्मेलन शिकागो अमरीका गए थे तो खेतड़ी झुंझुनू के राजा ने उनके पुरे टूर का खर्ज वहन किया था. तथा उनसे प्रभावित हो कर उनको यही आश्रम और रहने को कहा गया था.स्वामी विवेकानंद जी का आश्रम आज भी खेतड़ी में मौजूद है.

Jhunjhunu Dist Amazing Facts Detailsनवलगढ़ का इतिहास

Jhunjhunu Dist Amazing Facts Detailsझुंझुनूं के पर्यटन स्थलों की रोचक जानकारी

Famous people of Jhunjhunu? (झुंझुनूं के प्रसिद्ध लोग?)

वैसे तो झुंझुनू जिले से निकल कर बहुत लोगो ने पूरी दुनिया में नाम कमाया है. हम यहाँ कुछ लोगो के बारे में आप के साथ जानकारी शेयर कर रहे है. अच्छी लगे तो कृपा हमे कमेंट बॉक्स में बताये.

आचार्य महाप्रज्ञ आचार्य महाप्रज्ञ जैन धर्म के संत थे. इनका जन्म झुंझुनू जिले के टमकोर गांव में हुआ था. टमकोर को संतो और साध्वियों की खान भी कहा जाता है. टमकोर गांव से अब तक 32 संत हो चुके है. आचार्य महाप्रज्ञ और भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री मान अब्दुल कलाम जी लिखित पुस्तक का नाम है- फैमिली एंड द नेशन बहुत फेमस है.आचार्य महाप्रज्ञ ने 300 से ज्यादा पुस्तके लिखी जो अलग अलग विषय पर है. आध्यात्मिक और योग और मन की शांति और साइंस पर लिखी इनकी पुस्तके पूरी दुनिया में पढ़ी जाती है.

  • आचार्य महाप्रज्ञ-आचार्य महाप्रज्ञ को आधूनिक भारत का विवेकानंद भी कहा जाता है.
  • राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर ने आचार्य महाप्रज्ञ को लेकर कहा था- महाप्रज्ञ आधुनिक विवेकानंद हैं. हमने विवेकानंद को नहीं देखा है, उनके बारे में सिर्फ पढ़ा और सुना है. लेकिन अब हम विवेकानंद को उनके विजन के जरिए देख सकते हैं.
  • भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी जी आचार्य महाप्रज्ञ के बहुत बड़े प्रशंक है. और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी आचार्य महाप्रज्ञ को लेकर अक्सर कहते थे- मैं महाप्रज्ञ के साहित्य का बहुत बड़ा प्रेमी हूं.

बिड़ला समूह(Birla Group)

बिड़ला परिवार की मुख्य नीव शुरू होती है सेठ शोभाराम जी बिड़ला जो राजस्थान के झुंझुनू जिले में पिलानी के रहने वाले थे. सेठ शोभाराम जी बिड़ला के पहले बेटे शिव नारायण बिड़ला ने बिजनेस की नींव रखी थी. शिव नारायण जी ने सबसे पहले कॉटन की व्यापार से शुरुआत की थी. सन 1863 में मुंबई शिफ्ट होने के साथ ही उन्हें एक ट्रेडिंग हाउस की स्थापना की. इसके बाद उनके बेटे बाल देवदास बिड़ला ने कोलकाता में अपना बिजनेस सेटअप लगाया. बाल देवदास के चार बेटे थे. जेडी बिड़ला, आरडी बिड़ला, जीडी बिड़ला और बीएम बिड़ला. जेडी बिड़ला को आधुनिक भारत का सच्चा देश भगत और प्रसिद्ध व्यापारी माना जाता है .

श्री घनश्यामदास बिरला

Shree घनश्यामदास बिड़ला ने अपने ससूर की मदत से 1912 में किशोरावस्था में ही अपने ससुर एम. सोमानी की मदद से दलाली का व्यवसाय शुरू कर दिया था. घनश्याम दास बिड़ला जी ने 1918 में ‘बिड़ला ब्रदर्स’ की स्थापना की इसके बाद बिड़ला ग्रुप ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा एक के बाद एक पुराणी कंपनी और नए उद्योग धंदे बढ़ते गए.

घनश्यामदास बिड़ला उद्योगपति और स्वतंत्रता सेनानी थे. इन्होने भारत की आजादी के लिए बहुत दान दिया एक अनुमान के अनुसार बिड़ला जी ने लगभग 20 करोड़ रूपये भारतीय की कांग्रेस पार्टी और अन्य सस्थानो को दिए. इनका जन्म राजस्थान के झुंझुनू जिले के पिलानी जगह पर हुआ था. इनकी लिखी हुई प्रमुख किताबे “गांधीजी के साथ पंद्रह दिन” “गांधीजी की छत्र छाया” और मार्सेलस से जनेवा” हम पराधीन क्यों” राड़ की जड़ हसीं” रूपये की कहानी, बिखरे विचारो की भरोटी, कृष्ण वंदे जगतगुरु तथा विधार्थी जीवन थी.

भारत के पहले नोबेल पुरस्कार प्राप्त वैज्ञानिक श्री C.V रमण 1920 में जिन दिनों अपना शोध कार्य करने के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. तब घनश्यामदास बिड़ला जी ने उनको 20000 हजार रूपये दिए थे. जिनकी बदौलत C V रमण ने नोवेल पुरस्कार जीता था.

परमवीरचक्र श्री पीरू सिंह शेखावत

कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह (श्री पीरू सिंह शेखावत) भारतीय सेना का सब से बड़ा वीरता पुरस्कार परमवीरचक्र आजाद भारत के पहले पांच लोगो को मिला उनमें से पहले थे परम वीर मेजर पीरु सिंह. इनका जन्म झुंझुनू जिले के बेरी गांव में 20 मई 1918 को एक सामान्य राजपूत परिवार में हुआ था.

रामकृष्ण डालमिया का जन्म कहाँ हुआ था? (Where was Dalmia born?)

रामकृष्ण डालमिया का जन्म सन 7 अप्रैल 1893 में राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में एक गरीब परिवार में हुआ था. पांचवी कक्षा तक की पढाई के बाद अपने पिता और मामा के साथ कलकत्ता आ गए. रामकृष्ण डालमिया जी कलकत्ता में शुरू में दलाली का काम किया धीरे धीरे सटे में पैसे लगाने लगे. सटे से इनके पैसे गए और बदनामी मिली. एक बार एक पंडित ने हाथ देख कर रामकृष्ण डालमिया को सात दिन में लखपति बन जाओगे कहा. हुआ भी ऐसा ही ब्रिटिश सरकार ने चांदी की पॉलिसी में कुछ चेंज करे. इसका फायदा रामकृष्ण डालमिया को हुआ और इन्होने अपनी जान पहचान से लंदन स्टॉक एक्सचेंज में चांदी बुक करा दी और 7 दिन में इनको डेढ़ लाख का फायदा हुआ.

इसके बाद रामकृष्ण डालमिया जी कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. जिस व्यापार में हाथ आजमाते वो उनको करोड़ो कमा के देता. सन 1920 से 1945 रामकृष्ण डालमिया देश के बहुत बड़े व्यापारी बन चुके थे. रामकृष्ण डालमिया कटर हिन्दू थे उन्होने गायों के न काटने वाले बिल के लिए देश में बिगुल फुका वे हिन्दू कॉड बिल के खिलाफ थे. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंदर प्रसाद और रामकृष्ण डालमिया जी हिन्दू कॉड बिल के खिलाफ थे.

श्री रामकृष्ण डालमिया की पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जीना की बहन फातिमा से नजदीकियां!

रामकृष्ण डालमिया जी की बेटी नीलिमा की लिखी किताब के अनुसार रामकृष्ण डालमिया ने 6 शादी करी. और उनकी नजदीकी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जीना की बहन फातिमा से भी थी जो अकेली रहती थी. रामकृष्ण डालमिया की दोस्ती पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद जीना से भी थी. मोहम्मद अली जीना के 7 August 1947 भारत से जाने से पहले अपने दोस्त रामकृष्ण डालमिया को दिल्ली वाला घर 2.50 लाख में बेच कर गए थे. बाद में रामकृष्ण डालमिया ने इस घर को नीदरलैंड सरकार को बेच दिया था.

रामकृष्ण डालमिया की पंडित नेहरू से दुश्मनी और अर्स से फर्स तक की कहानी!

कहा जाता है कि तत्कालीन देश के प्रधान मंत्री पंडित जवार लाल नेहरू अपनी बेटी इंद्रा गाँधी को उसके पति फिरोज गाँधी से तलाक दिलाने के लिए हिन्दू कॉड बिल ले कर आये जिसका विरोध रामकृष्ण डालमिया और डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने इस बिल को रिजेक्ट कर दिया था. इसी क्रम में रामकृष्ण डालमिया जी ने गावउ हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए बिल की मांग की गयी. प्रतिरोध की भावना से रामकृष्ण डालमिया पड़ी और उन पर टैक्स चोरी के आरोप लगे और उनको जेल में डाल दिया. जब रामकृष्ण डालमिया बहार आये उनका पूरा व्यपार का साम्राज्य खत्म हो चूका था. उनको अपनी बड़ी बड़ी कंपनी को कोड़ी के भाव बेचनी पड़ी थी. 26-9-1978 को रामकृष्ण डालमिया का निधन हो गया.

क्या झुंझुनू शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है?

हा झुंझुनू शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है क्यों की यहाँ बहुत पहले से शिक्षा का बीज यहाँ के बड़े बड़े उद्योगपतियों ने बो दिए थे. राजस्थान का पहला निजी महाविद्यालय 1921 में झुंझुनू के नवलगढ़ में पोद्दार ग्रुप ने बनाया था. इसके ट्रस्टी माहत्मा गाँधी भी थे. झुंझुनू के बिट्स पिलानी पूरी दुनिया में एजुकेशन क्वालिटी के लिए जानी जाती है. इसी कर्म में पीरामल परिवार ने भी आजाद भारत से पहले ही आवासीय स्कूल और कॉलेज बगड़ झुंझुनू में शुरू कर दी थी. झुंझुनू के चिड़ावा निवासी डालमिया जी ने भी स्कूल और कॉलेज का निर्माण कराया था. जयपुरिया और मोर ग्रुप और बहुत उद्योगपतियों में झुंझुनू में स्कूल और कॉलेज बहुत पहले बना दिए थे. जिस से ये चेन धीरे धीरे आगे बढ़ रही है. इस लिए झुंझुनू को शिक्षा नगरी भी कहते है.

झुंझुनू में घूमने लायक जगह कौन कौन सी है?

वैसे तो झुंझुनू राजस्थान में अपनी अलग पहचान रखता है. यहाँ घूमने लायक जगह में नवलगढ़, मंडावा, मुकनगढ़, डूंडलोद, झुंझुनू, चिड़ावा, सूरजगढ़ की पुरानी हवेलिया आपके मन को मोह लेंगी. साथ यहाँ महाभारत कालीन लोहागर्ल और किरोड़ी तीर्थ स्थल है. इसके आलावा यहाँ झुंझुनू शहर में स्थित दादी रानी सती का मंदिर है जो पूरी दुनिया में सती मंदिर में सबसे बड़ा और भव्य मंदिर है. जिसके दर्सन के लिए देस विदेश से लाखो लोग आते है. झुंझुनू के खेतड़ी में स्थित किला और स्वामी विवेकानंद जी का आश्रम देखने लायक है जगह है. और हाल ही में झुंझुनू बगड़ रोड पर स्थित जोहड़ में हिरण छोड़े गए है. जो आने वाले समय में पर्यटक यहाँ पर सफारी का आनंद भी ले पाएंगे.

झुंझुनू के प्रमुख पर्यटक स्थल

  1. राणी सती मंदिर झुंझुनू
  2. लोहार्गल जहाँ पांडवो ने मुक्ति पायी
  3. पंचदेव मंदिर
  4. खेतड़ी महल झुंझुनू
  5. बादलगढ़ किला
  6. नेहरू पार्क
  7. बिसाऊ का शिव मंदिर
  8. शहीद भगत सिंह पार्क
  9. मरतानी जी की बावरी
  10. बंधे का बालाजी मंदिर
  11. पोदार हवेली संग्रहालय नवलगढ़
  12. कमल मोरारका हवेली संग्रहालय नवलगढ़
  13. बिरला साइंस सेंटर पिलानी
  14. मंडावा की हवेलियां
  15. नवलगढ़ की हवेलियां
  16. स्नेही राम लाड़िया हवेली मंडावा
  17. नवलगढ़ की आठो हवेलियां

Jhunjhunu Top College Name?

Best College In Jhunjhunu Is Listed Here For Visitor Knowledge.

  • Kanoria College, Jhunjhunu.
  • BITS PILANI.
  • Poddar College Nawalgarh Jhunjhunu.
  • Singhania University, Jhunjhunu.
  • Jagdishprasad Jhabarmal Tibrewala University Jhunjhunu.
  • Keystone Group of Institutions, Jhunjhunu.
  • Shekhawati Engineering College – [SEC], Jhunjhunu.
  • Seth Motilal College, Jhunjhunu.
  • Seth Gianiram Bansidhar Podar College, Jhunjhunu.

What Is Jhunjhunu Dist Tahsil Name Or Tahsil Wise MLA Name And Politics Party Name?

Tahsil NameMLA NamePolitics Party Name?
JhunjhunuBrijendra Singh OlaINC
Nawalgarh Dr. Rajkumar SharmaINC
Pilaniजेपी चंदेलिया(JP Chandeliya)INC
SurajgarhSubhash PooniaBJP
UdaipurwatiRajendra Singh GudhaINC
Khetari CopperDr. Jitendra SinghINC
Mandawa/MalsisarRita ChaudharyINC
Jhunjhunu Dist Amazing Facts Details

How Much Tahsil Or Village In Jhunjhunu

झुंझुनू में कुल आठ तहसीलें है, जिनके नाम नीचे सूचीबद्ध हैं.

तहसीलगांव
बुहाना138 Village
नवलगढ़111 Village
झुंझुनू279 Village
उदयपुरवाटी95 Village
खेतड़ी/ कॉपर106
चिरावा216
मालसीसरUpdate Soon
सूरजगढ़Update Soon
Jhunjhunu Dist Amazing Facts Details

फौज और फौजियों के लिए भारत में कौन सा जिला प्रसिद्ध है?

राजस्थान का पूर्व दिशा में स्थित एक जिला है जिसका नाम है झुंझुनू. झुंझुनू पुरे देश में आर्मी थल सेना, वायु सेना,भारतीय नौसेना और अर्धसैनिक में सैनिको की बाहदुरी के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है. दोस्तों आजाद भारत में सेना के वीरता का सब से बड़ा पुरुस्कार परमवीरचक्र भी झुंझुनू के मेजर पीरू सिंह शेखावत को मिला था. झुंझुनू जिले के सैनिक देश के विभिन छेत्र और परिस्थिति सेवा देने के लिए जाने जाते है.

महान साधु संतों की जीवनी और रोचक जानकारी

भगवान श्री राम की जीवनीभगवान श्री कृष्ण की जीवनी
भीष्म पितामह की जीवनीराधा स्वामी सत्संग इतिहास और गुरु जीवनी
आदिगुरु शंकराचार्य जी की जीवनीकृष्णसखा सुदामा जी की जीवनी
भगवान महादानी राजा बालिक की जीवनीमीराबाई की जीवनी
राजा हरिश्चंद्र जी की जीवनीगौतम बुद्ध की जीवनी
संत झूलेलाल जी की जीवनीगुरु नानक की जीवनी और चमत्कार
महर्षि वाल्मीकि जी की जीवनीश्री जलाराम बापा की जीवनी
संत ज्ञानेश्वर जी की जीवनीरानी पद्मिनी की जीवनी
गुरु गोबिंद सिंह जी की जीवनीपन्ना धाय की जीवनी
भक्त पीपा जी की जीवनीमहाराणा कुंभा की जीवनी
गुरुभक्त एकलव्य जी की जीवनीमहाराणा सांगा की जीवनी
वेद व्यास जी की जीवनीसमर्थ गुरु रामदास की जीवनी
स्वामी हरिदास जी की जीवनीवेदव्यास जी की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु अर्जुन देव की जीवनी
चैतन्य महाप्रभु की जीवनीदेवनारायण का जीवन परिचय
महर्षि दधीचि की जीवनीमहर्षि रमण का जीवन परिचय
स्वामी दादू दयाल की जीवनीरंतीदेव जी की जीवनी
संत नामदेव की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
सन्त एकनाथ की जीवनीसन्त तुकाराम की जीवनी
संत रैदास की जीवनीसंत गुरु घासीदास जी की जीवनी
संत तिरुवल्लुवर की जीवनीसेवा मूर्ति ठक्कर बापा की जीवनी
स्वामी रामतीर्थ जी की जीवनीसंत माधवाचार्य जी की जीवनी
संत वल्लभाचार्य जी की जीवनीमत्स्येंद्रनाथ जी की जीवनी
राजर्षि अंबरीश की जीवनीदिव्यदृष्टा संजय की जीवनी
ठाकुर बिल्वमंगल की जीवनीगुरु तेग बहादुर की जीवनी
सप्तऋषियों की जीवनीमलूकदास जी की जीवनी
निम्बार्काचार्य जी की जीवनीसंत शेख सादी की जीवनी
भक्त प्रह्लाद की जीवनीमहारथी कर्ण की जीवनी
भक्त बालक ध्रुव की जीवनीजिज्ञासु नचिकेता की जीवनी
महारथी कर्ण की जीवनीगुरु भक्त अरुणी की जीवनी
भक्त उपमन्यु की जीवनीकृष्ण सखा उद्धव की जीवनी
महावीर स्वामी की जीवनीओशो की जीवनी
Jhunjhunu Dist Amazing Facts Details

1857 की क्रांति के महान वीरों की जीवनी

1857 ईस्वी क्रांति के महान वीरों की गाथा1857 की क्रांति में महान रानियों का योगदान
अजीजन बेगम की जीवनीअकबर खान की जीवनी
अज़ीमुल्लाह खान की जीवनीपृथ्वीराज चौहान III की जीवनी
आनंद सिंह जी की जीवनीअवन्ति बाई लोधी की जीवनी
अमरचंद बांठिया जी की जीवनीस्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी
बंसुरिया बाबा की जीवनीतात्या टोपे की जीवनी
मंगल पांडे की जीवनीमहारानी तपस्विनी की जीवनी
बेगम हजरत महल की जीवनीगोविंद गिरि की जीवनी
भास्कर राव बाबासाहेब नरगुंडकर कौन थेकुमारी मैना की जीवनी
महारानी जिंदा कौर की जीवनीवीर सुरेंद्र साय की जीवनी
झलकारी बाई की जीवनीवृंदावन तिवारी की जीवनी
तिलका मांझी की जीवनीसूजा कंवर राजपुरोहित की जीवनी
पीर अली की जीवनीबाबू कुंवर सिंह की जीवनी
ईश्वर कुमारी की जीवनीठाकुर कुशल सिंह की जीवनी
उदमी राम की जीवनीचौहान रानी की जीवनी
जगत सेठ रामजीदास गुड़ वाला की जीवनीजगजोत सिंह की जीवनी
ज़ीनत महल की जीवनीजैतपुर रानी की जीवनी
जोधारा सिंह जी की जीवनीटंट्या भील की जीवनी
ठाकुर रणमत सिंह की जीवनीनरपति सिंह जी की जीवनी
दूदू मियां की जीवनीनाहर सिंह जी की जीवनी
मौलवी अहमदुल्लाह फैजाबादी की जीवनीखान बहादुर खान की जीवनी
गोंड राजा शंकर शाह की जीवनीरंगो बापूजी गुप्ते की जीवनी
बरजोर सिंह की जीवनीराजा बलभद्र सिंह की जीवनी
रानी तेजबाई की जीवनीवीर नारायण सिंह जी की जीवनी
वारिस अली की जीवनीवलीदाद खान की जीवनी
झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जीवनीनाना साहब पेशवा की जीवनी
राव तुलाराम की जीवनीबाबू अमर सिंह जी की जीवनी
रिचर्ड विलियम्स की जीवनीबहादुर शाह ज़फ़री की जीवनी
राव रामबख्श सिंह की जीवनीभागीरथ सिलावट की जीवनी
महाराणा बख्तावर सिंह की जीवनीअहमदुल्लाह की जीवनी
Jhunjhunu Dist Amazing Facts Details

भारत के प्रमुख युद्ध

हल्दीघाटी का युद्धहल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईचित्तौड़गढ़ किला
विश्व की प्राचीन सभ्यताएंझेलम का युद्धकलिंग युद्ध का इतिहास
1845 ई. में सिखों और अंग्रेजों का युद्धभारत चीन युद्ध 1962कश्मीर का इतिहास और युद्ध 1947-1948
सोमनाथ का युद्धतराइन का प्रथम युद्धतराइन का दूसरा युद्ध
पानीपत का प्रथम युद्धपानीपत की दूसरी लड़ाईपानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई
खानवा की लड़ाई 1527नादिरशाह का युद्ध 1739 ईसवीप्लासी का युद्ध 1757 ई
Jhunjhunu Dist Amazing Facts Details

भारत के राज्य और उनका इतिहास एवं उनकी घूमने लायक जगह

जम्मू कश्मीर का इतिहास और पर्यटन स्थलहिमाचल प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थल
पंजाब का इतिहास और पर्यटन स्थलहरियाणा का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तराखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलपश्चिम बंगाल का इतिहास और पर्यटन स्थल
झारखंड का इतिहास और पर्यटन स्थलबिहार का इतिहास और पर्यटन स्थल
उत्तर प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलराजस्थान का इतिहास और पर्यटन स्थल
मध्य प्रदेश का इतिहास और पर्यटन स्थलछत्तीसगढ़ का इतिहास और पर्यटन स्थल
उड़ीसा का इतिहास और पर्यटन स्थलगुजरात का इतिहास और पर्यटन स्थल
Jhunjhunu Dist Amazing Facts Details

FAQs

Q- राजस्थान की ताम्र नगरी किसे कहते है? (Which is called the copper city of Rajasthan?).

Ans- झुंझुनू जिले के खेतड़ी कॉपर जगह पर ताम्बे की खाने है इस लिए खेतड़ी को राजस्थान ताम्र नगरी भी कहते है.

Q- शेखावाटी की स्वर्ण नगरी किसे कहते है? (Which is called the Golden City of Shekhawati?).

Ans- झुंझुनू जिले के नवलगढ़ शहर को शेखावाटी की स्वर्ण नगरी कहते है. कहा जाता है की आजाद भारत से पहले भारत के 32 करोड़पति लोगो में 22 नवलगढ़ से थे.

Q- झुंझुनू जिले को शिक्षा नगरी क्यों कहते है?

Ans-झुंझुनू जिले में हर गांव और शहर में आजादी से पहले की स्कूल और कॉलेज थी और यहाँ की शिक्षा के लिए उत्तरप्रदेश,बिहार और मध्यप्रदेश हरयाणा और राजस्थान के अन्य जिलों से भी बच्चे पढ़ने आते है.

People Also Search On Google

Q- फौज और फौजियों के लिए भारत में कौन सा जिला प्रसिद्ध है?

Ans- पुरे भारत में जिले के अनुसार देखे तो झुंझुनू जिला सब से ऊपर आता है. झुंझुनू जिले में ६०००० हजार से जायदा Fooji रिटायर्ड हो कर आ चुके है और झुंझुनू में सेकड़ो ऐसे गांव है जिनके हर घर से भारतीय सेना में नौकरी है.

Q- झुंझुनू के उस मुस्लिम गांव का क्या नाम है जिसके हर घर से फौजी है?

Ans- धनुरी झुंझुनू का वो गांव है जिस में लगभग हर घर से फौज में है और धनुरी को शहीदों का गांव भी कहते है. ये गांव झुंझुनू से लगभग 16 किलोमीटर दूर है.

Q- What Is The Jhunjhunu Dist Amazing Facts Details?

Ans- For Jhunjhunu Dist Amazing Facts All Details You Should This Page Carefully and Also Check With Other Popular Websites.

Q- शेखावाटी का हरिद्वार किसे कहते है?

Ans- लोहार्गल सूर्य मंदिर के कुंड को शेखावाटी का हरिद्वार भी कहा जाता है.

Q-झुंझुनू जिले का वर्तमान सांसद कौन है?

Ans- झुंझुनू जिले का वर्तमान सांसद श्रीमान नरेंद्र जी खीचड़ है जो भारतीय जनता पार्टी से चुनाव जीते है.

Q- Mandawa MLA ka kya name hai?

Ans- Mandawa Tehsil MLA Name Rita Choudhary hai.

Jhunjhunu Rajasthan Govt

One thought on “Jhunjhunu Dist Amazing Facts Details || झुंझुनू का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *